Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today- वॉल स्ट्रीट के शेयरों में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली। नैस्डैक ने इस बात पुष्टि कर दी है कि वह दिसंबर से करेक्शन के दौर में है। अमेरिकी ट्रेड पॉलिसी से जुड़ी मौजूदा अनिश्चितता के कारण बाजार में घबराहट का वातावरण देखने को मिल रहा है

अपडेटेड Mar 07, 2025 पर 9:01 AM
Story continues below Advertisement
10-ईयर ट्रेजरी बॉन्ड यील्ड 40 बेसिस प्वाइंट घटकर 4.26 फीसदी पर आ गया है। जबकि 2-ईयर ट्रेजरी यील्ड 37 बेसिस प्वाइंट घटकर 3.94 फीसदी हो गया है

Market overview : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के 7 मार्च को निगेटिव रुझान के साथ सपाट खुलने की संभावना है। गिफ्टी हल्की कमजोरी के साथ 22,557 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं कल शेयर बाजारों में तेजी जारी रही और बेंचमार्क निफ्टी 22,500 से ऊपर दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, सेंसेक्स 6 मार्च को 74,000 से ऊपर मजबूती के साथ बंद हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा ऑटो मैन्युफैक्चरर्स पर नए टैरिफ में एक महीने की देरी की घोषणा तथा कच्चे तेल की कीमतों के 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे रहने के बाद एशियाई बाजारों में तेजी आई। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला।

बैंकिंग सिस्टम में नकदी बढ़ने के आरबीआई के उपायों से भी बाजारों को तेजी पकड़ने में मदद मिली। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 609.86 अंक या 0.83 फीसदी बढ़कर 74,340.09 पर और निफ्टी 207.40 अंक या 0.93 फीसदी बढ़कर 22,544.70 पर बंद हुआ।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।


गिफ्ट निफ्टी

गिफ्ट निफ्टी मामूली गिरावट के साथ 22,557 के आसपास कारोबार कर रहा है, जो दिन की सपाट से नकारात्मक शुरुआत का संकेत है।

एशियाई बाजार

एशियाई बाजारों में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है। निक्केई 696.50 अंक यानी 1.88फीसदी की गिरावट के साथ 37,008.43 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। हैंग सैंग में सपाट कारोबार हो रहा है। ताइवान के बाजार में 0.60 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। कोस्पी में भी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। शांघाई कंपोजिट में 0.03 फीसदी की मामूली तेजी नजर आ रही है।

अमेरिकी बाजार

वॉल स्ट्रीट के शेयर गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 427.51 अंक या 0.99% गिरकर 42,579.08 पर आ गया, एसएंडपी 500 104.11 अंक या 1.78% गिरकर 5,738.52 पर आ गया और नैस्डैक कंपोजिट 483.48 अंक या 2.61% गिरकर 18,069.26 पर आ गया।

Stock Market: यूएस Vs इमर्जिंग मार्केट हो सकती है 2025 की एक बड़ी थीम, अनुज सिंघल से जानें इंडेक्स के लिए होनी चाहिए निवेश रणनीति

यूएस बॉन्ड यील्ड

10-ईयर ट्रेजरी बॉन्ड यील्ड 40 बेसिस प्वाइंट घटकर 4.26 फीसदी पर आ गया है। जबकि 2-ईयर ट्रेजरी यील्ड 37 बेसिस प्वाइंट घटकर 3.94 फीसदी हो गया है।

डॉलर इंडेक्स सपाट

अमेरिकी डॉलर शुक्रवार को चार महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। अमेरिका की लगातार बदलती टैरिफ नीतियों ने अनिश्चितता को बढ़ावा दिया और दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के लिए विकास की संभावनाओं से जुड़ी चिंता बढ़ा दी है। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 104.16 के स्तर पर नजर आ रहा है।

फंड फ्लो एक्शन

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 6 मार्च को अपनी बिकवाली जारी रखी और 2377 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने उसी दिन 1617 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।