Credit Cards

Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, ओपनिंग बेल से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market Today:SGX Nifty के रुझान से भारत में ब्रॉडर इंडेक्स के निगेटिव से फ्लैट अपनिंग के संकेत मिल रहे हैं। SGX Nifty करीब 30 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स 17101.50 के स्तर पर दिख रहा है। आज निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17118 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17094 और 17094 पर स्थित हैं

अपडेटेड Mar 23, 2023 पर 9:21 AM
Story continues below Advertisement
Market Today:23 मार्च को NSE पर दो स्टॉक Indiabulls Housing Finance और GNFC F&O बैन में हैं

Stock Market:SGX Nifty से मिल रहे संकेतों से भारतीय इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों के निगेटिव या फिर फ्लैट खुलने की उम्मीद दिख रही है। फिलहाल SGX Nifty करीब 30 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो निफ्टी 44 अंकों की बढ़त के साथ 17150 के थोड़ा ऊपर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स कल 140 अंकों की बढ़त के साथ 58215 के स्तर पर बंद हुआ था। ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी आई थी। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.30 फीसदी और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे।

अब निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17118 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17094 और 17094 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17194 फिर 17217 और 17255 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।


भारत को FY24 में कैपेक्स में कटौती करनी पड़ सकती है: फिच रेटिंग्स

फिच रेटिंग्स ने कहा कि भारत को वित्तवर्ष 2024 में अपने निर्धारित पूंजीगत व्यय में कटौती करनी पड़ सकती है। इसकी वजह राजस्व उगाही पर संभावित दबाव हो सकता है। फिच रेटिंग्स का कहना है कि केंद्रीय बजट में बताया गया राजस्व उगाही का अनुमान वास्तविकता से ज्यादा लग रहा है। ऐसे में आगे सरकार के पूंजीगत व्यय में कटौती देखने को मिल सकती है।

बाजार में आज होगा एक नए स्टॉक Global Surfaces का आगाज़

इंजीनियर क्वार्ट्ज बनाने वाली ग्लोबल सर्फेस आज बाजार में लिस्ट होने जा रही है। कंपनी का आईपीओ 12.21 गुना भरा। यह आईपीओ 13-15 मार्च, 2023 के दौरान बोली लगाने के लिए खोला गया था। Divgi TorqTransfer Systems के बाद वर्तमान कैलेंडर वर्ष में यह दूसरा आईपीओ था। इस आईपीओ से कंपनी ने 154.98 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इसमें 119.28 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू शामिल है। आईपीओ का प्राइस बैंड 133-140 रुपए प्रति शेयर था।

कच्चा तेल फिसला

लगातार तीन कारोबारी सत्रों की बढ़त के बाद गुरुवार को कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। यूएसफेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की तरफ से महंगाई के निपटने के संकल्प दोहराने और दरों में एक और बढ़त के संकेत मिलने के बाद कच्चे तेल पर दबाव बना है। ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 80 सेंय यानी 1 फीसदी गिरकर 75.89 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ है। वहीं, WTI (West Texas Intermediate crude) या नायमेक्स क्रूड 84 सेंट यानी 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 70.06 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ है।

अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने 0.25% बढ़ाई ब्याज दर, आगे एक और बढ़ोतरी का संकेत

यूएस फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) ने बुधवार 22 मार्च को प्रमुख ब्याज दरों में एक बार फिर 0.25% की बढ़ोतरी कर दी है। इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने साफ कर दिया कि उसका मुख्य फोकस अभी भी महंगाई को रोकना है। फेडरल रिजर्व ने यह भी संकेत दिया है कि वह इस साल के अंत तक एक और बार ब्याज दर बढ़ा सकता है। फेडरल रिजर्व बैंक ने ये ब्याज दरें ऐसे समय में बढ़ाई है, जब सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने के बाद बैंकिंग सेक्टर में संकट की स्थिति देखी जा रही है। फेड ने अपने फंड टारगेट रेट को 4.75-5 प्रतिशत की सीमा तक बढ़ा दिया है। इसके पहले ये स्तर 2007-08 के वैश्विक वित्तीय संकट के पहले देखने को मिला था। यूएस फेड की तरफ से दरों में की गई ये बढ़त उम्मीद के मुताबिक ही रही है। दरों में इस बढ़त से फंड की लागत और बढ़ जाएगी। इससे अमेरिका में संभावित मंदी का जोखिम और बढ़ जाएगा।

अमेरिकी बाजार

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से अपनी नीति दरों में 0.25 फीसदी की बढ़त के बाद बुधवार को वॉल स्ट्रीट में तेज गिरावट देखने को मिली। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 530.49 अंक या 1.63 प्रतिशत गिरकर 32030.11 पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 65.9 अंक या 1.65 प्रतिशत गिरकर 3936.97 पर और नैस्डैक कंपोजिट 190.15 अंक या 1.6 प्रतिशत गिरकर 11669.96 पर बंद हुआ था।

एशियाई बाजार

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों की ताल मिलीजुली दिख रही है। निक्केई और स्ट्रेट टाइम्स 0.5 फीसदी की कमजोरी दिखा रहे हैं। वहीं, हैंग सैंग में हल्की बढ़त दिख रही है।

FII और DII आंकड़े

22 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 61.72 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 383.51 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

23 मार्च को NSE पर दो स्टॉक Indiabulls Housing Finance और GNFC F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

SGX Nifty

SGX Nifty के रुझान से भारत में ब्रॉडर इंडेक्स के निगेटिव से फ्लैट अपनिंग के संकेत मिल रहे हैं। SGX Nifty करीब 30 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स 17101.50 के स्तर पर दिख रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।