Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup:निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17118 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17094 और 17094 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17194 फिर 17217 और 17255 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 39880 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 39821और 39726 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 40069 फिर 40127 और 40222 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है
Trade setup:22 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 61.72 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 383.51 करोड़ रुपए की खरीदारी की
Trade setup:भारी उठापटक के बावजूद 22 मार्च को बाजार में लगातार दूसरे दिन बढ़त देखने को मिली। दूसरे एशियाई बाजारों में आई तेजी ने भारतीय बाजारों को भी सहारा दिया। निफ्टी 44 अंकों की बढ़त के साथ 17150 के थोड़ा ऊपर बंद हुआ। लेकिन 17200 पर स्थिति कल के इंट्राडे हाई के ऊपर बंद होने में कामयाब नहीं रहा। अगर निफ्टी को और तेजी पकड़नी है तो ये लेवल पार करना होगा। सेंसेक्स कल 140 अंकों की बढ़त के साथ 58215 को स्तर पर बंद हुआ था। ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी आई थी। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.30 फीसदी और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे।
5paisa.com के रुचित जैन का कहना है कि पिछले कुछ कारोबारी सत्रों के दौरान निफ्टी में 16800-16900 पर स्थिति सपोर्ट जोन से एक पुलबैक देखने को मिला है। इसके बावजूद ये 17225 पर स्थित अपनी तत्काल बाधा को पार करने में कामयाब नहीं रहा है। जहां तक अहम लेवल्स का संबंध है तो निफ्टी को लिए 20-day EMA की बाधा 17320 पर है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 16850 पर अहम सपोर्ट है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17118 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17094 और 17094 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17194 फिर 17217 और 17255 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 39880 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 39821और 39726 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 40069 फिर 40127 और 40222 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
साप्ताहिक आधार पर 17500 की स्ट्राइक पर 1.01 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 17500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 29.08 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 17800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
साप्ताहिक आधार पर 17000 की स्ट्राइक पर 80.62 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 16800 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 15.42 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 16200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें Marico, Pidilite Industries, Tata Communications, SRF और M&M Financial के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
53 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर 22 मार्च के कारोबार में 53 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें JK Cement, Metropolis Healthcare, GAIL India, Max Financial Service और Manappuram Finance के नाम शामिल हैं।
23 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 22 मार्च के कारोबार में जिन 23 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Siemens, NTPC, Mahanagar Gas, Titan Company और Crompton Greaves Consumer Electricals के नाम शामिल हैं।
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 22 मार्च के कारोबार में जिन 56 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Berger Paints, Muthoot Finance, PVR, LIC Housing Finance और Coal India के नाम शामिल हैं।
60 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 22 मार्च के कारोबार में जिन 60 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Bank of Baroda, ICICI Bank, SBI Life Insurance Company, Voltas और Coforge के नाम शामिल हैं।
FII और DII आंकड़े
22 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 61.72 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 383.51 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
23 मार्च को NSE पर दो स्टॉक Indiabulls Housing Finance और GNFC F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।