Global Market: गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा है। एशिया भी मिलीजुली चाल देखने को मिल रही है। वहीं ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली के बावजूद अमेरिकी INDICES हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे ।
Global Market: गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा है। एशिया भी मिलीजुली चाल देखने को मिल रही है। वहीं ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली के बावजूद अमेरिकी INDICES हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे ।
अमेरिकी बाजार
कल अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। नैस्डेक दिन की ऊंचाई से 110 अंक गिरकर बंद हुआ। कल डाओ जोंस में निचले स्तरों से रिकवरी दिखी। NVIDIA, टेक शेयरों के सपोर्ट से रिकवरी आई। वॉल स्ट्रीट इंडेक्स सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 68.78 अंक या 0.15% बढ़कर 46,316.07 पर, एसएंडपी 500 17.51 अंक या 0.26% बढ़कर 6,661.21 पर और नैस्डैक कंपोजिट 107.09 अंक या 0.48% बढ़कर 22,591.15 पर पहुंच गया।
अजीबो-गरीब टैरिफ की धमकी
ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ कार्ड खेला है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में फर्नीचर न बनाने वाले देशों पर भारी ड्यूटी लगाई जाएगी। नॉर्थ कैरोलाइना की खोई हुई फर्नीचर इंडस्ट्री वापस लाने की बात की गई है। इतना ही नहीं, उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि अमेरिका के बाहर बनी हर मूवी पर 100% टैक्स लगाया जाएगा। हालांकि, इन टैरिफ्स का तरीका और दर फिलहाल साफ नहीं है।
फेड अधिकारियों की राय
न्यूयॉर्क फेड चीफ जॉन विलियम्स ने कहा कि महंगाई का खतरा कुछ कम हुआ है लेकिन लेबर मार्केट पर रिस्क बढ़ा है। वहीं, दूसरे फेड अधिकारियों ने दरों में कटौती को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी।। चक शूमर ने कहा कि ट्रंप ने पहली बार डेमोक्रेट्स की बात सुनी। शटडाउन हो या नहीं रिपब्लिकन पर निर्भर रहा । फंड की कमी से शटडाउन बुधवार से शुरु होगा। सीनेट में खर्चों का बिल पास करने के लिए 60 वोट चाहिए। अमेरिकी सीनेट में रिपब्लिकन के पास 53 वोट हैं। शटडाउन से आने वाले लेबर डाटा में देर हो सकती है। नॉन-फार्म पेरोल के आंकड़े आने में भी देर हो सकती है। कॉमर्स विभाग ने कहा कि शटडाउन के बावजूद टैरिफ संबंधी जांच जारी रहेगी।
गोल्ड का रिकॉर्ड
गोल्ड पहली बार $3,820/औंस के पार निकल गया। अमेरिका के गोल्ड रिजर्व की वैल्यू भी $1 ट्रिलियन पार कर गई। अगर रिजर्व को मार्क-टू-मार्केट किया गया तो अमेरिकी खजाने को $990 अरब तक का बूस्ट मिल सकता है, जो मौजूदा बजट घाटे का आधा है। डॉलर में कमजोरी से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है । सेंट्रल बैंकों की खरीद से भी कीमतों में तेजी जारी है।
एशियाई बाजार
आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 17 अंक यानी 0.07 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.33 फीसदी की बढ़त दिख रही है। ताइवान का बाजार 1.15 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है। हैंगसेंग की चाल सपाट है। वहीं, कोस्पी में फ्लैट कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.41 फीसदी की तेजी दिखा रहा है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।