Credit Cards

Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market News: एचडीएफसी बैंक के साथ विलय से पहले HDFC प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 57,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना पर काम कर रही है। HDFC के बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है। कंपनी ने कहा है कि ये प्लेसमेंट कई किश्तों के जरिए से किया जाएगा। पिछले दो महीनों में एचडीएफसी की तरफ से घोषित यह दूसरा बड़ा इश्यू है। एचडीएफसी ने 26 फरवरी को 7.97 प्रतिशत कूपन दर पर बॉन्ड के जरिए 25,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। यह देश का अब तक का सबसे बड़ा बॉन्ड इश्यू था

अपडेटेड Mar 28, 2023 पर 10:18 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market: 27 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 890.64 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,808.94 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Stock Market News- अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार आज बढ़त के साथ खुले हैं। एसजीएक्स निफ्टी करीब 70 अंकों की बढ़त के साथ कारोबर कर रहा है। फिलहाल निफ्टी 44.80 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 17030 को आसपास दिख रहा है। वहीं,सेंसेक्स 245.06 अंक यानी 0.43 फीसदी की तेजी लेकर 57898 के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं, कल के कारोबार की बात करें तो सेंसेक्स 127 अंकों की बढ़त के साथ 57654 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 41 अंकों की तेजी लेकर 16986 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर डोजी पैटर्न बनाया था जो बाजार में दिशाहीनता का संकेत है।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

आदित्य बिड़ला कैपिटल अपनी इंश्योरेंस ब्रोकिंग शाखा को बेच कर बीमा ब्रोकिंग व्यवसाय से होगी बाहर


फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी आदित्य बिड़ला कैपिटल, आदित्य बिड़ला इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड (एबीआईबीएल) में अपनी पूरी हिस्सेदारी एडमी सर्विसेज को बेचकर बीमा ब्रोकिंग व्यवसाय से बाहर निकलने का फैसला किया है। इसके लिए प्रस्तावित सौदे के तहत आदित्य बिड़ला कैपिटल अपने कुल 2565103 ( शेयर पूंजी के 50.002 प्रतिशत) शेयर एडमे सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को बेचेगी।

S&P ने FY24 के लिए भारत के आर्थिक ग्रोथ अनुमान को 6% पर बनाए रखा

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने सोमवार को 1 अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष 2023-24 के लि भारत के ग्रोथ अमुामन के 6 प्रतिशत पर बनाए रखा है। वहीं अगले वर्ष यानी वित्त वर्ष 2024-25 का ग्रोथ पूर्वानुमान को बढ़ा कर 6.9 प्रतिशत कर दिया है।

एशिया-प्रशांत के लिए अपनी तिमाही इकोनॉमिक अपडेट में S&P ने वित्त वर्ष 2023-24 में महंगाई की दर 5 प्रतिशत रहने का अनुमान किया जो चालू वित्त वर्ष में 6.8 प्रतिशत पर रही है।

विश्व अर्थव्यवस्था के सामने बड़ा खतरा: विश्व बैंक

विश्व बैंक ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि हाल के इतिहास में आर्थिक प्रगति के लगभग सभी ड्राइवर्स के कमजोर पड़ने के साथ ही वैश्विक अर्थव्यवस्था की ग्रोथ सबसे बड़े खतरे का सामना कर रही है। विश्व बैंक ने 27 मार्च को जारी 'फॉलिंग लॉन्ग-टर्म ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट्स: ट्रेंड्स, एक्सपेक्टेशंस एंड पॉलिसीज' शीर्षक वाली एक रिपोर्ट में लिखा है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था की ग्रोथ रेट तीन दशक के सबसे निचले स्तर पर जाती दिख रही है।

एचडीएफसी बैंक के साथ विलय से पहले HDFC की प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 57,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना

एचडीएफसी बैंक के साथ विलय से पहले HDFC प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 57,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना पर काम कर रही है। HDFC के बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है। कंपनी ने कहा है कि ये प्लेसमेंट कई किश्तों के जरिए से किया जाएगा। पिछले दो महीनों में एचडीएफसी की तरफ से घोषित यह दूसरा बड़ा इश्यू है। एचडीएफसी ने 26 फरवरी को 7.97 प्रतिशत कूपन दर पर बॉन्ड के जरिए 25,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। यह देश का अब तक का सबसे बड़ा बॉन्ड इश्यू था।

Stocks on Broker's Radar today : एबी कैपिटल, पेटीएम, टेक महिंद्रा और हीरो मोटो हैं ब्रोकरेज फर्मों के टॉप कॉल्स

अमेरिकी बाजार

सिलिकॉन वैली बैंक के सौदे की खबर के साथ ही सोमवार को एस एंड पी 500 इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ। इस खबर के चलते बैंकिंग शेयरों में खरीदारी लौटी। लेकिन टेक शेयरों की कमजोरी ने इस बढ़त को सीमित रखा। सोमवार डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 194.55 अंक या 0.6 प्रतिशत बढ़कर 32,432.08 पर, एसएंडपी 500 6.54 अंक या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 3,977.53 पर और नैस्डैक कंपोजिट 55.12 अंक या 0.47 प्रतिशत गिरकर 11,768.84 पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार

आज के कारोबार में अधिकांश एशियाई बाजार तेजी में दिख रहे हैं। स्ट्रेट टाइम्स में 0.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं, कोस्पी में द,3 फीसदी की बढ़त है। जबकि जापान का निक्केई सपाट कारोबार कर रहा है।

FII और DII आंकड़े

27 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 890.64 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,808.94 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।