Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market News:मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में कमजोरी देखने को मिली। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 37.83 अंक या 0.12 प्रतिशत गिरकर 32394.25 पर बंद हुआ। बुधवार को शुरुआती कारोबार में एशियन मार्केट पॉजिटिव कारोबार कर रहे थे। जापान के निक्केई और ताइवान के बाजार में 0.5 फीसदी की बढ़त पर कारोबार हो रहा था
Stock Market: वेदांत के बोर्ड ने 28 मार्च को इस वर्ष के लिए पांचवें अंतरिम लाभांश के भुगतान की घोषणा की है।
Stock Market News- भारत के बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स के आज सपाट खुलने की उम्मीद है। एसजीएक्स निफ्टी 5 अंकों की बढ़त के साथ कुछ इसी तरह के संकेत दे रहा है। कल के कारोबार की बात करें तो Sensex 40 अंक गिरकर 57614 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 34 गिरकर16952 के स्तर पर बंद हुआ था। कल के कारोबार में निफ्टी के लिए 16900 पर सपोर्ट और 17100 पर रजिस्टेंस रहा। कल के कारोबार में दिग्गजों की तरह ही छोटे- मझोले शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.35 फीसदी और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स 0.9 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए थे।
आज निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16919 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 16884 और 16828 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17032 फिर 17067 और 17124 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
अमेरिकी में मार्च में कंज्यूमर कॉन्फिडेंस बढ़ा
लगातार दो मासिक गिरावट के बाद अमेरिकी में मार्च में कंज्यूमर कॉन्फिडेंस बढ़ा है। लगातार बढ़ती महंगाई, बैंकिंग संकट और संभावित की चिंता के बावजूद अमेरिकी में मार्च में कंज्यूमर कॉन्फिडेंस में बढ़त देखने के मिली है। कॉन्फ्रेंस बोर्ड ने मंगलवार को बताया कि उसका कंज्यूमर कॉन्फिडेंस इंडेक्स फरवरी के 103.4 से बढ़कर मार्च में 104.2 हो गया है। बोर्ड ने ये भी कहा कि इस बढ़त के बावजूद इंडेक्स 2022 के 104.5 के औसत स्तर से नीचे बना हुआ है।
NPCI ने UPI के जरिए होने वाले मर्चेंट लेनदेन के लिए अतिरिक्त शुल्क की सिफारिश की
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा हाल ही में जारी एक सर्कुलर में सुझाव दिया गया है कि यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का उपयोग करके किए गए मर्चेंट लेनदेन के लिए 1 अप्रैल से प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) शुल्क लागू किया जाएगा। बता दें कि एनपीसीआई, यूपीआई की गवर्निंग बॉडी है। ये 30 सितंबर को या उससे पहले इस घोषित प्राइसिंग की समीक्षा करेगी।
एनपीसीआई के सर्कुलर के मुताबिक, यूपीआई के जरिए पीपीआई का उपयोग करने पर 2,000 रुपये से अधिक के लेनदेन के लिए लेनदेन मूल्य के 1.1 फीसदी इंटरचेंज लागू होगा।
वेदांता ने 20.50 रुपये प्रति शेयर के पांचवें अंतरिम डिवीडेंड की घोषणा की
वेदांत के बोर्ड ने 28 मार्च को इस वर्ष के लिए पांचवें अंतरिम डिवीडेंड के भुगतान की घोषणा की है। अरबपति अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता लिमिटेड के बोर्ड ने कल शाम को एक बैठक आयोजित करने के बाद कहा कि कंपनी 20.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर लाभांश का भुगतान करेगी, जिसकी कुल राशि 7621 करोड़ रुपये होगी। लाभांश के भुगतान के लिए रिकॉर्ड तिथि शुक्रवार, 07 अप्रैल, 2023 है।
अमेरिकी बाजार
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में कमजोरी देखने को मिली। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 37.83 अंक या 0.12 प्रतिशत गिरकर 32394.25 पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 6.26 अंक या 0.16 प्रतिशत गिरकर 3971.27 पर और नैस्डैक कंपोजिट 52.76 अंक या 0.45 प्रतिशत गिरकर 11716.08 पर बंद हुआ।
एशियाई बाजार
बुधवार को शुरुआती कारोबार में एशियन मार्केट पॉजिटिव कारोबार कर रहे थे। जापान के निक्केई और ताइवान के बाजार में 0.5 फीसदी की बढ़त पर कारोबार हो रहा था। वहीं, कोस्पी भी हल्की बढ़त दिखा रहा है।
FII और DII आंकड़े
28 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1531.13 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 156.11 करोड़ रुपए की बिकवाली की है।
29 मार्च को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
SGX Nifty
SGX Nifty से भारतीय बाजारों के सपाट खुलने की उम्मीद नजर आ रही है। SGX Nifty सिर्फ 5.50 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स 16996 के आसपास कारोबार कर रहा है।