Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup: निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16919 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 16884 और 16828 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17032 फिर 17067 और 17124 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 39391 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 39316 और 39194 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 39635 फिर 39710 और 39832 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

अपडेटेड Mar 29, 2023 पर 8:09 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup:28 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1531.13 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 156.11 करोड़ रुपए की बिकवाली की है

Trade setup: 28 मार्च को भी बाजार भारी उतार-चढ़ाव के बीच एक दायरे में घूमता रहा और कारोबार के अंत में हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। अब ट्रेडर मार्च डेरीवेटिव्स एक्पायरी वाले दिन यानी 29 मार्च को सतर्कता से कारोबार करते दिख सकतै है। बता दें की 30 मार्च को रामनवमी होने के कारण बाजार बंद हैं। इसलिए मार्च डेरीवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट की एक्पायरी आज ही है। 20 मार्च को Sensex 40 अंक गिरकर 57614 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 34 गिरकर16952 के स्तर पर बंद हुआ था। कल के कारोबार में निफ्टी के लिए 16900 पर सपोर्ट और 17100 पर रजिस्टेंस रहा।

28 मार्च यानी कल के कारोबार में दिग्गजों की तरह ही छोटे- मझोले शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.35 फीसदी और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स 0.9 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए थे।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी बार-बार 16900-16850 का सहारा ले रहा है और इंट्राडे में आने वाले उछाल के कामय रखने में कामयाब नहीं हो रहा है। सोमवार के डोजी पैटर्न ने कल बाजार के लिए कोई पॉजिटिव असर नहीं दिखाया। अब अगर निफ्टी शॉर्ट टर्म में अपने इस सपोर्ट के ऊपर जाने में कामयाब नहीं रहता तो फिर ये सपोर्ट भी बिखरता दिखेगा। वहीं, निफ्टी में इस सपोर्ट जोन से कोई उछाल आता है तो फिर निफ्टी के लिए 17100 पर रजिस्टेंस देखने को मिलेगा।


यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16919 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 16884 और 16828 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17032 फिर 17067 और 17124 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Daily Voice: एक्सपोर्ट आधारित टेक्नोलॉजी शेयरों से रहें दूर, नियर टर्म में बाजार में बनी रहेगी वोलैटिलिटी

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 39391 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 39316 और 39194 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 39635 फिर 39710 और 39832 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

17000 की स्ट्राइक पर 1.43 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 17000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 38.85 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

17000 की स्ट्राइक पर 98.3 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 16700 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 17.98 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 17000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Ipca Laboratories, Eicher Motors, HCL Technologies, Marico और Hindustan Unilever के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

13 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 13 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Atul, Deepak Nitrite, Persistent Systems, Ramco Cements और NTPC के नाम शामिल हैं।

98 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 98 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Firstsource Solutions, Max Financial Services, Crompton Greaves Consumer Electricals, Oracle Financial और Astral के नाम शामिल हैं।

40 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 40 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Sun TV Network, Whirlpool, Samvardhana Motherson International, BHEL और Vodafone Idea के नाम शामिल हैं।

42 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 42 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें JK Cement, M&M Financial Services, Torrent Power, Page Industries और Manappuram Finance के नाम शामिल हैं।

FII और DII आंकड़े

28 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1531.13 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 156.11 करोड़ रुपए की बिकवाली की है।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

29 मार्च को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 29, 2023 8:09 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।