Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market News: एसजीएक्स निफ्टी गुरुवार को निफ्टी के 165 अंक बढ़कर 18255 पर बंद होने के बाद आज 71 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता दिख रहा है। इससे भारतीय बाजार के निगेटिव ओपनिंग के संकेत मिल रहे हैं। सिंगापुर एक्सचेंज पर SGX वायदा 18250 पर दिख रहा है। गुरुवार को एसएंडपी 500 वायदा में 0.2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। जबकि नैस्डैक 100 वायदा 0.3 फीसदी बढ़ा था
Stock Market: 05 मई को NSE पर सिर्फ दो स्टॉक GNFC और Manappuram Finance F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
Stock Market News- SGX Nifty से मिल रहे संकतों से लगता है कि सेंसेक्स-निफ्टी की शुरुआत आज हल्की गिरावट के साथ हो सकती है। SGX Nifty 18231 पर खुलने को बाद फिलहाल 32 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, सिंगापुर एक्सचेंज पर SGX फ्यूचर्स ने आज के शुरुआती कारोबार में 18314 का हाई छुआ है। कल के कारोबार की बात करें तो सेंसेक्स 555 अंकों की बढ़त के साथ 61749 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 165 अंकों की तेजी लेकर 18255 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी 50 इंडेक्स आसानी के साथ 17611 पर स्थित 200-डे मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है। उम्मीद है कि निफ्टी का करेंट मोमेंटम बना रहेगा।
आज निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18120 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 18073 और 17996 पर नजर आ रहे हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18273 फिर 18321 और 18397 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43345 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43221 और 43020 पर दिख रहे हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 43747 फिर 43871 और 44072 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
कच्चे तेल की चाल सपाट
यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गति को धीमा करने के फैसला करने के बाद गुरुवार को तेल की कीमतें लगभग अपरिवर्तित रहीं। तेल की खपत वाले बड़े देशों में मांग में नरमी के कारण कीमतें अभी भी सप्ताहि आधार पर 9 फीसदी से ज्यादा नीचे हैं। गुरुवार को ब्रेंट फ्यूचर्स 17 सेंट या 0.24 फीसदी बढ़कर 72.50 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं, यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड 4 सेंट या 0.06 की गिरावट के साथ 68.56 डॉलर पर सेटल हुआ था। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में डब्ल्यूटीआई 63.64 डॉलर प्रति बैरल के निचले स्तर पर आ गया थाजो दिसंबर 2021 के बाद का सबसे निचला स्तर है।
एसजीएक्स निफ्टी
एसजीएक्स निफ्टी गुरुवार को निफ्टी के 165 अंक बढ़कर 18255 पर बंद होने के बाद आज 71 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता दिख रहा है। इससे भारतीय बाजार के निगेटिव ओपनिंग के संकेत मिल रहे हैं। सिंगापुर एक्सचेंज पर SGX वायदा 18250 पर दिख रहा है।
अमेरिकी बाजार
गुरुवार को एसएंडपी 500 वायदा में 0.2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। जबकि नैस्डैक 100 वायदा 0.3 फीसदी बढ़ा था। वहीं, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज वायदा 21 अंक या 0.06 फीसदी बढ़ा था।
गुरुवार के नियमित कारोबारी सत्र के दौरान तीनों अहम इंडेक्स लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुए थे। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.72 फीसदी टूटा था। जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.49 फीसदी गिरा था। वहीं, डाओ 286.50 अंक या 0.86 फीसदी गिरकर बंद हुआ था।
यूरोपियन मार्केट
गुरुवार को पैन यूरोपियन Stoxx 600 इंडेक्स ने सत्र का समापन नीचे से सुधरकर 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ किया। वहीं, FTSE 1.1 फीसदी गिरकर 7702 पर बंद हुआ। जबकि DAX 0.51 फीसदी गिरकर 15734 अंक पर बंद हुआ।
आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY में 32 अंकों की गिरावट दिख रही है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.10 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.19 फीसदी गिरकर 15583.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 20023.88 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 3325.99 के स्तर पर दिख रहा है।
गोल्ड
अमेरिका में बैंकिंग संकट बढ़ने के डर से गोल्ड में और तेजी आई है। गुरुवार को हाजिर सोना 0.3 फीसदी बढ़कर 2045.79 डॉलर प्रति औंस पर सेटल हुआ था। वहीं, अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 0.9 फीसदी बढ़कर 2055.70 डॉलर पर बंद हुआ।
डॉलर
डॉलर इंडेक्स वायदा में 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 101.27 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एक डॉलर का मूल्य 81.68 रुपये के आसपास है।
Q4 में ब्रिटानिया के आय में 13 % ग्रोथ की उम्मीद
Q4 में बिस्किट बनाने वाली कंपनी ब्रिटानिया के कंसोलीडेटेड मुनाफे में सालाना आधार पर 32 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 498.4 करोड़ रुपए पर रह सकता है। बता दें की आज ही कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे आने वाले हैं। ब्रोकरेज्स के बीच कराए गए सर्वे से ये भी निकलकर आया है कि चौथी तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 13.5 फीसदी की बढ़त के साथ 4029 करोड़ रुपए पर रहा सकती है।
भारतीय बाजार पर दिख सकता है अमेरिकी मंदी का असर, निफ्टी 18000 पर कर सकता है साल का समापन: BofA
बैंक ऑफ अमेरिका (BofA)सिक्योरिटी ने गुरुवार को कहा है कि भारतीय इक्विटी में निवेशकों को अपने मुनाफे को बुक करना चाहिए। बोफा सिक्योरिटीज का मानना है कि अमेरिकी मंदी और कंपनियों के उम्मीद से कमजोर नतीजों के चलते साल के अंत तक बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। बीओएफए को उम्मीद है कि निफ्टी मौजूदा स्तर से लगभग 1 फीसदी गिरकर साल 2023 की समाप्ति 18000 के स्तर पर करेगा। बोफा सिक्योरिटीज का ये भी कहना है कि ग्रामीण मांग में धीमी रिकवरी, वैश्विक आर्थिक मंदी और कमोडिटी की कीमतों अस्थिरता जैसे जोखिमों बाजार के लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं। जिसके देखते हुए एनालिस्टों को वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2025 के अर्निंग ग्रोथ अनुमान में कटौती करनी पड़ सकती है।
04 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1414.73 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 441.56 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
05 मई को NSE पर सिर्फ दो स्टॉक GNFC और Manappuram Finance F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
5, 6 और 7 मई को आने वाले नतीजे
5 मई यानी आज ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, वन 97 कम्युनिकेशंस, अदानी पावर, अजंता फार्मा, एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स, भारत फोर्ज, डीसीबी बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, फेडरल बैंक, गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स, मैरिको, ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक, पिरामल एंटरप्राइजेज, सुंदरम-क्लेटन, सिम्फनी, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन और विंडलास बायोटेक के 31 मार्च 2023 को खत्म हुई तिमाही के नतीजे आएंगे।
6 मई को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, 3i इंफोटेक, एडीएफ फूड्स, एथर इंडस्ट्रीज, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज, गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स, ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज, ग्रिंडवेल नॉर्टन, टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स और जेन टेक्नोलॉजीज के 31 मार्च 2023 को खत्म हुई तिमाही के नतीजे आएंगे।
कोल इंडिया 7 मई 2023 को 31 मार्च 2023 को खत्म हुई चौथी तिमाही और पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के नतीजे पेश करेगी।