Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market News: यूरोपीय बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। पैन-यूरोपियन स्टोक्स 600 इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। एसजीएक्स निफ्टी, सोमवार को निफ्टी के 58 अंक गिरकर 18090 पर बंद होने के बाद आज 71अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। 2023 में दरों में कटौती की उम्मीद पर पानी फिरने से अमेरिकी बाजारों का मूड खराब हुआ है
Stock Market:4 मई को NSE पर सिर्फ एक स्टॉक Manappuram Finance F&O बैन में है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है
Stock Market News- इंडियन इक्विटी मार्केट में आज हल्की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। 9.30 बजे के आसपास निफ्टी 26.25 अंक यानी 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 18114.35 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 64.93 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 61,258.23 के स्तर पर दिख रहा। कल के कारोबार की बात करें तो सेंसेक्स 161 अंकों की गिरावट के साथ 61193 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 58 अंक गिरकर 18090 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने पिछले 6 कारोबारी सत्रों के हायर हाइज को नकारते हुए डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाता दिखा था।
आज निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18055 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 18037 और 18009 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18111 फिर 18128 और 18157 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
बल्क डील
कोल्ते-पाटिल डेवलपर्स (Kolte-Patil Developers): सोसाइटी जेनरल-नॉन ओडीआई (Societe Generale-Non ODI) ने पुणे स्थित रियल एस्टेट डेवलपर कोल्ते-पाटिल डेवलपर्स में खुले बाजार लेनदेन के जरिए से 245 रुपये प्रति शेयर की औसत भाव पर 18.45 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं। हालांकि, PGIM इंडिया म्यूचुअल फंड ने इसी कीमत पर कंपनी के 18.65 लाख शेयर बेचे हैं।
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank): झेलम इन्वेस्टमेंट फंड I (Jhelum Investment Fund I) ने सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में 5.41 लाख शेयर 102.09 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेचे हैं।
पावर मेक प्रोजेक्ट्स (Power Mech Projects): बनयान ट्री ग्रोथ कैपिटल II एलएलसी (Banyantree Growth Capital II LLC) ने पावर मेक प्रोजेक्ट्स में 1.54 लाख शेयर 2600.94 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर और 80000 शेयर 2600.5 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर कुल 60.99 करोड़ रुपये में बेचा है।
4 मई को आने वाले नतीजे
4 मई को हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन, हीरो मोटोकॉर्प, अदानी एंटरप्राइजेज, डाबर इंडिया, टाटा पावर, टीवीएस मोटर, सुंदरम फास्टनर, 360 वन डब्ल्यूएएम, एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस, ब्लू स्टार, बॉम्बे डाइंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, सीईएटी, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस, आईडीएफसी, जम्मू और कश्मीर बैंक, माइंडस्पेस बिजनेस पार्क आरईआईटी और यूनाइटेड ब्रेवरीज के 31 मार्च 2023 को खत्म हुई तिमाही के नतीजे आएंगे।
यूरोपियन मार्केट
यूरोपीय बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। पैन-यूरोपियन स्टोक्स 600 इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। रॉयटर्स के आंकड़ों के मुताबिक, बेंचमार्क इंडेक्स कल 1.2 फीसदी गिरकर लगभग एक महीने के निचले स्तर पर आ गया। FTSE 0.2 फीसदी बढ़कर 7788 पर बंद हुआ था। DAX 0.56 फीसदी बढ़कर 15,815 अंक पर बंद हुआ था।
एसजीएक्स निफ्टी
एसजीएक्स निफ्टी, सोमवार को निफ्टी के 58 अंक गिरकर 18090 पर बंद होने के बाद आज 71अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, सिंगापुर एक्सचेंज पर एसजीएक्स फ्यूचर्स 18086 पर नजर आ रहा है।
अमेरिकी बाजार
2023 में दरों में कटौती की उम्मीद पर पानी फिरने से अमेरिकी बाजारों का मूड खराब हुआ है। कल के कारोबार में डाओ जोंस 270 अंक गिरकर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स में भी 0.70 फीसदी की गिरावट दिखी। वहीं नैस्डेक में भी करीब 0.50 फीसदी की गिरावट दिखी। US में दरें बढ़ने से बैंक शेयरों में दबाव बढ़ा है। कल पैकवेस्ट बैनकॉर्प का शेयर 58 फीसदी गिरा। वहीं बीते 2 सेशन में 2 सालों की बॉन्ड यील्ड 0.34 फीसदी गिरी थी। जबकि बीते 2 सेशन में डॉलर इंडेक्स 0.85 फीसदी लुढ़का है।
एशियाई बाजार
आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 62.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.09 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.13 फीसदी चढ़कर 15,573.91 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.26 फीसदी की बढ़त के साथ 19,929.26 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 3,348.55 के स्तर पर दिख रहा है।
डॉलर
डॉलर इंडेक्स वायदा में 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 101.13 पर सेटल हुआ था, जबकि कल एक डॉलर का मूल्य 81.70 रुपये के आसपास रहा।
क्रूड में नरमी
मंदी की आशंकाओं के बीच क्रूड में फिर 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। कच्चे तेल का भाव 72 डॉलर के नीचे फिसलकर 16 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। वहीं सोने में तेज उछाल भाव COMEX पर सोना 2060 डॉलर के पार निकला है। बुधवार के कारोबार के दौरान ब्रेंट का भाव 71.70 डॉलर प्रति बैरल के निचले स्तर पर भी फिसलते हुए दिखाई दिया । ये मार्च 2020 के बाद सबसे निचला स्तर है। WTI भी 4.3 फीसदी गिरकर 68.60 डॉलर पर सेटल हुआ। एक दिन पहले यानी मंगलवार को कच्चे तेल के दाम में 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी।
सोना करीब 3 सालों की ऊंचाई पर पहुंचा है। COMEX पर सोना 2080 डॉलर के पार निकला है। कल सोने का भाव 2,082.80 डॉलर तक पहुंचा था जबकि आज भी सोने में 2060 डॉलर के ऊपर कायम है। फेड की दरें बढ़ने से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।
FII और DII आंकड़े
3 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1338 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 583.99 करोड़ रुपए की बिकवाली की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
4 मई को NSE पर सिर्फ एक स्टॉक Manappuram Finance F&O बैन में है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।