Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Market Today : विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 21 अक्टूबर को लगातार पांचवें सत्र में अपनी खरीदारी जारी रखी और उन्होंने 96 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक नेट सेलर रहे और उन्होंने उसी दिन 600 करोड़ रुपये से अधिक की इक्विटी बेची
Stock Market : गिफ्ट निफ्टी बढ़त के साथ 26,254 के आसपास कारोबार कर रहा है, जो आज के दिन के लिए अच्छे संकेत हैं
Market view : ट्रंप के दोस्ती के पैगाम को बाजार का सलाम किया है। सेंसेक्स 746.35 अंक यानी 0.88 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 208.80 अंक यानी 0.81 फीसदी की तेजी के साथ 26,082.05 के स्तर पर नजर आ रहा होगा। बाजार की आज ही न्यू हाई लगाने की तैयारी है। FIIs की कैश में लगातार पांचवे दिन खरीदारी देखने को मिल रही है। हालांकि एशियाई बाजार नरमी के साथ कारोबार कर रहे हैं। कल अमेरिकी बाजारों में भी मुनाफावसूली दिखी थी। नैस्डैक सबसे ज्यादा 200 प्वाइंट फिसला था।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
PM मोदी को ट्रंप की दिवाली बधाई
दिवाली के मौके पर भारत-US रिश्तों में उम्मीदों ने उजाला भर दिया है। ट्रंप ने PM मोदी को दिवाली की बधाई दी है और PM मोदी को महान नेता बताया है। उन्होंने पीएम मोदी को अपनी दोस्त भी कहा है। ट्रंप ने ये भी कहा कि दोनों देशों के बीच बेहतरीन ट्रेड डील पर बातचीत चल रही है। वहीं, PM मोदी ने कहा है कि दो महान लोकतंत्र दुनिया को रोशनी दिखाएंगे।
रूस पर US की सख्ती क्रूड में उछाल, गोल्ड में मुनाफावसूली, करीब 6% फिसला
यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस पर ट्रंप प्रशासन की नई पाबंदियों से कच्चे में 3 परसेंट का उछाल आया है। ब्रेंट 64 डॉलर के ऊपर निकल गया है। उधर इस हफ्ते अमेरिका में आने वाले महंगाई के आंकड़े से पहले गोल्ड में मुनाफावसूली आई है। अंतरराष्ट्रीय मार्कट में सोना करीब 6 परसेंट फिसला है।
बायबैक में हिस्सा नहीं लेंगे इंफोसिस के प्रोमोटर
इंफोसिस के प्रोमोटर्स ने शेयर बायबैक में हिस्सा नहीं लेने का इरादा जताया है। प्रोमोटर्स के फैसले से शेयर होल्डर्स के लिए बायबैक रेश्यो बेहतर होने की उम्मीद है। कंपनी 1800 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 10 करोड़ शेयरों का बाय बैक कर रही है।
टाटा मोटर्स: फेस्टिव सीजन में 1 लाख कारें बेचीं
आज टाटा मोटर्स का शेयर फोकस में रहेगा। नवरात्रि और दिवाली के फेस्टिव सीजन में कंपनी ने बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने एक लाख से ज्यादा गाड़ियों की डिलीवरी की है। वहीं, Jaguar Land Rover का प्रोडक्शन अगले साल जनवरी से फिर शुरू होगा। साइबर अटैक चलते सितंबर से उत्पादन पर असर पड़ा था।
आज आएंगे HUL और कोलगेट के नतीजे
निफ्टी कंपनियों में आज HUL के दूसरी तिमाही के नतीजे आएंगे। कंपनी के मुनाफे में 5 परसेंट तो मार्जिन में एक परसेंट कमी का अनुमान है। वहीं वायदा में COLGATE PALMOLIVE और LAURUS LABS के रिजल्ट का भी इंतजार रहेगा।
गिफ्ट निफ्टी
गिफ्ट निफ्टी बढ़त के साथ 26,254 के आसपास कारोबार कर रहा है, जो आज के दिन के लिए अच्छे संकेत हैं।
एशियाई बाजार
वॉल स्ट्रीट पर कल के वोलेटाइल सेशन के बाद एशियाई शेयर बाजारों में आज मिला जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्टी निफ्टी 225 अंक यानी 0.87 फीसदी की बढ़त के साथ 26,162 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निक्केई 644.79 अंक यानी 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 48,663 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.09 फीसदी की हल्की बढ़त है। वहीं, हैंगसेंग 0.12 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान के बाजार में भी 0.41 फीसदी की कमजोरी है। कोस्पी भी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में हैं।
अमेरिकी बाजार
वॉल स्ट्रीट बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। नेटफ्लिक्स के निराशाजनक नतीजों ने बाजार की मूड खराब कर दिया। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 334.33 अंक या 0.71% गिरकर 46,590.41 पर, एसएंडपी 500 35.95 अंक या 0.53% गिरकर 6,699.40 पर और नैस्डैक कंपोजिट 213.27 अंक या 0.93% गिरकर 22,740.40 पर बंद हुआ।
FIIs और DIIs का एक्शन
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 21 अक्टूबर को लगातार पांचवें सत्र में अपनी खरीदारी जारी रखी और उन्होंने 96 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) नेट सेलर रहे और उन्होंने उसी दिन 600 करोड़ रुपये से अधिक की इक्विटी बेची।