Credit Cards

Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market News : शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में थोड़ी बढ़त हुई थी। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ तीन दिन की गिरावट के सिलसिले को तोड़ता हुआ 4457.49 पर बंद हुआ था। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 75.86 अंक या 0.22 फीसदी बढ़कर 34576.59 पर बंद हुआ था। जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 13761.53 पर बंद हुआ

अपडेटेड Sep 11, 2023 पर 9:17 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market : 08 सितंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 224.22 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1150.15 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Stock Market News : सेंसेक्स-निफ्टी की शुरुआत आज 11 सितंबर के हल्की गिरावट के साथ होने के संकेत मिल रहे हैं। GIFT Nifty 10 अंकों की कमजेरी के साथ ब्रॉडर इंडेक्स के सुस्त शुरुआत के संकेत दे रहा है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो सेंसेक्स 333 अंक उछलकर 66599 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 93 अंक बढ़कर 19819 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। साथ ही इसमें लगातार छठे दिन हायर हाई और हायर लो बनता दिखा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि बाजार ने हाल ही में एक के बाद एक बाधाओं को पार करना शुरू कर दिया है। अब इसके 19865 के मौजूदा रजिस्टेंस से ऊपर जाने की उम्मीद है। निफ्टी के लिए 19650 पर तत्काल सपोर्ट है। इसका शॉर्ट टर्म ट्रेंड सकारात्मक बना हुआ है।

पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिलता है कि निफ्टी के लिए 19751 पर सपोर्ट है, इसके बाद 19718 और 19665 पर अगले सपोर्ट हैं। ऊपर की तरफ इसके लिए 19858 पर पहला रजिस्टेंस दिख रहा है। इसके बाद 19891 और 19945 पर अगले रजिस्टेंस हैं।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।


भारत से यूरोप तक बिछेगी रेल शिपिंग लाइन!

शानदार मेजबानी और कूटनीतिक सफलता के बाद भारत ने ब्राजील को G20 की अध्यक्षता सौंप दी है। समिट के दौरान भारत से यूरोप तक रेल शिपिंग लाइन बिछाने के लिए 8 देशों के बीच करार हुआ है। एथनॉल के उत्पादन और खपत के लिए 19 देशों ने साथ मिलकर ग्लोबल बायोफ्यूल एलायंस बनाया गया है।

प्रोमोटर्स ने क्यूपिड को बेचने का किया करार

क्यूपिड के प्रोमोटर्स Universal-Halwasiya ग्रुप को अपनी करीब 42 फीसदी हिस्सेदारी बेचेंगे। 325 रुपये के भाव पर 26 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर भी आएगा।

आज 2 IPO की होगी लिस्टिंग

आज 2 IPO की लिस्टिंगहोगी। रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग आज एक्चेंज पर करेगा अपनी शुरुआत करेगा। इसका इश्यू प्राइस 98 रुपए । यहा आईपी 94 गुना भरा था। साथ ही, ऋषभ इंस्ट्रूमेंट की भी आज लिस्टिंग होगी। ये IPO 31 गुना ज्यादा भरा था।

बल्क डील

वीआरएल लॉजिस्टिक्स : एसबीआई म्यूचुअल फंड ने वीआरएल लॉजिस्टिक्स में 131.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे है। जबकि प्रमोटर आनंद विजय संकेश्वर ने कंपनी में 4 फीसदी हिस्सेदारी बेची है।

ज्योति स्ट्रक्चर्स : निवेशक फोलिस एडवाइजरी एलएलपी ने ज्योति स्ट्रक्चर्स में 2.3 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।

11 सितंबर को होने वाली निवेशकों की बैठक

ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज: कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी हांगकांग में 30वें CITIC CLSA इन्वेस्टर्स फोरम में भाग लेंगे।

एमटीएआर टेक्नोलॉजीज: कंपनी के अधिकारी संस्थागत निवेशकों के साथ बातचीत करेंगे।

गिफ्ट निफ्टी

GIFT निफ्टी 10 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। इससे ब्रॉडर इंडेक्सों के मामूली गिरावट के साथ शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। GIFT निफ्टी वायदा 19937 अंक का उच्चतम स्तर बनाने के बाद 19927 अंक पर दिख रहा है।

अमेरिकी बाजार

शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में थोड़ी बढ़त हुई थी। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ तीन दिन की गिरावट के सिलसिले को तोड़ता हुआ 4457.49 पर बंद हुआ था। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 75.86 अंक या 0.22 फीसदी बढ़कर 34576.59 पर बंद हुआ था। जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 13761.53 पर बंद हुआ। हालांकि साप्ताहिक आधार पर बाजार में कमजोरी आई थी। एसएंडपी और नैस्डैक साप्ताहिक आधार पर 1.3 फीसदी और 1.9 फिसदी कमजोरी लेकर बंद हुए थे। वहीं, डॉव लगभग 0.8 फीसदी गिरकर बंद हुआ था।

यूरोपियन मार्केट

यूरोपीय बाजार भी शुक्रवार को थोड़ी बढ़त के साथ बंद हुए। बेसिस रिसोर्स सेक्टर में 0.4 फीसदी की गिरावट आई जबकि मीडिया शेयरों में 1.1 फीसदी की बढ़त हुई थी। पैन-यूरोपियन स्टॉक्स 600 इंडेक्स 0.22 फीसदी बढ़कर बंद हुआ था। इसने पिछले 7 की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया ता। एलएसईजी डेटा के मुताबिक बीते हफ्ते इस इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट आई।

हाल के दिनों में ग्लोबल मार्केट के सेंटीमेंट में कमजेरी आई है। निवेशकों में कमजोर चाइनीज आंकड़ों, हाई बॉन्ड यील्ड और अमेरिका में महंगाई संबंधी चिंताओं को लेकर डर का माहौल है। अगस्त के अमेरिकी रिटेल महंगाई आंकड़े 13 सितंबर को जारी किए जाएंगे। जबकि निवेशक तेल और गैस की कीमतों पर भी नजर बनाए हुए हैं। तेली की कीमतें सऊदी अरब की आपूर्ति में कटौती और ऑस्ट्रेलिया में हड़ताल के कारण बढ़ी हैं।

एशियाई बाज़ार

एशिया-प्रशांत के अधिकांश बाजार इस सप्ताह को पहले दिन आज कमजोरी दिखा रहे हैं। इस हफ्ते की एशियाई देशों में अहम आंकडे आने वाले हैं। मंगलवार को भारत अगस्त के अपने महंगाई और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी करेगा, जबकि चीन शुक्रवार को अपने औद्योगिक उत्पादन, खुदरा बिक्री और घरों की बिक्री के आंकड़ों का ऐलान करेगा।

ऑस्ट्रेलिया में, S&P/ASX 200 इंडेक्स आज सुबह 0.2 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। जबकि जापान का निक्केई 225 इंडेक्स फ्लैटलाइन के पास था जबकि टॉपिक्स 0.28 फीसदी बढ़त दिखा रहा था। सुबह के कारोबार में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.27 फीसदी कमजोर था। जबकि कोस्डेक 0.28 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा था।

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

तेल की कीमतें

अमेरिकी डीजल वायदा में बढ़ोतरी और सऊदी अरब और रूस की तरफ से इस सप्ताह आपूर्ति में कटौती बढ़ाए जाने के बाद तेल की कीमतें शुक्रवार को लगभग 1 फीसदी बढ़कर नौ महीने के हाई पर पहुंच गईं। ब्रेंट वायदा 73 सेंट या 0.8 फीसदी बढ़कर 90.65 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 64 सेंट या 0.7 फीसदी बढ़कर 87.51 डॉलर पर बंद हुआ था। दोनों क्रूड बेंचमार्क लगातार छठे दिन बढ़त के साथ बंद हुए थे। ब्रेंट 16 नवंबर के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। डब्ल्यूटीआई भी नवंबर के बाद के अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था। बीते हफ्ते दोनों बेंचमार्क लगभग 2 फीसदी ऊपर बंद हुए है।

डॉलर सूचकांक

डॉलर इंडेक्स वायदा में 0.06 फीसदी गिरकर 105.06 पर दिख रहा है। जबकि एक डॉलर की कीमत 83.12 रुपये के करीब है।

गोल्ड प्राइस

डॉलर में मामूली गिरावट से सोने में शुक्रवार को तेजी आई। हाजिर सोना 0.1 फीसदी बढ़कर 1920.49 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। वहीं, अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 1942.70 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था।

FII और DII आंकड़े

08 सितंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 224.22 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1150.15 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

11 सितंबर को NSE पर 9 स्टॉक चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, बलरामपुर चीनी मिल्स, डेल्टा कॉर्प, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस, पंजाब नेशनल बैंक और SAIL F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।