Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup : वीकली बेसिस पर 20000 की स्ट्राइक पर 79.27 लाख का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। वहीं, 19600 की स्ट्राइक पर 64.07 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा
Trade setup: 11 सितंबर को NSE पर 9 स्टॉक चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, बलरामपुर चीनी मिल्स, डेल्टा कॉर्प, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस, पंजाब नेशनल बैंक और SAIL F&O बैन में हैं
Trade setup : इस महीने अब तक बाजार में काफी अच्छी तेजी देखने को मिली है। निफ्टी 50 इंडेक्स ने 8 सितंबर को सात हफ्तों के बाद 19800 के अहम स्तर को पार कर लिया। बाजार जानकारों को उम्मीद है कि अगर निफ्टी 19700-19600 के ऊपर बने रहने में कामयाब रहता है। आने वाले कारोबारी सत्रो में इसमें 20000 का स्तर देखने को मिल सकता है। लेकिन इससे पहले कुछ कंसोलीडेशन से इंकार नहीं किया जा सकता। पिछले कारोबारी दिन 8 सितंबर को सेंसेक्स 333 अंक उछलकर 66599 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 93 अंक बढ़कर 19820 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलस्टिक बनाया था। इसके अलावा इसने लगातार छठे दिन हायर हाई और हायर ले बनाया था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि बाजार ने हाल ही में एक के बाद एक बाधाओं को पार करना शुरू कर दिया है। अब इसके 19865 के मौजूदा रजिस्टेंस से ऊपर जाने की उम्मीद है। निफ्टी के लिए 19650 पर तत्काल सपोर्ट है। इसका शॉर्ट टर्म ट्रेंड सकारात्मक बना हुआ है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19751और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19718 और 19665 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19858 फिर 19891 और 19945 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 44899 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 44764 और 44546 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 45336 फिर 45470 और 45689 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
वीकली बेसिस पर 20000 की स्ट्राइक पर 79.27 लाख का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 20000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 29.97 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
19600 की स्ट्राइक पर 64.07 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 19800 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 37.14 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें ICICI Lombard General Insurance, Pidilite Industries, Astral, Britannia Industries और Dabur India के नाम शामिल हैं।
52 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर 08 सितंबर के कारोबार में 52 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Indian Energy Exchange, Container Corporation of India, PFC, IRCTC और ONGC के नाम शामिल हैं।
35 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 08 सितंबर के कारोबार में जिन 35 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Balrampur Chini Mills, SRF, SAIL, SBI Life Insurance Company और Bharat Forge के नाम शामिल हैं।
37 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 08 सितंबर के कारोबार में जिन 37 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Dr Lal PathLabs, Chambal Fertilisers and Chemicals, ITC, Glenmark Pharma और PVRInox के नाम शामिल हैं।
62 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 08 सितंबर के कारोबार में जिन 62 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें DLF, Punjab National Bank, BHEL, ICICI Prudential Life Insurance और United Breweries के नाम शामिल हैं।
FII और DII आंकड़े
08 सितंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 224.22 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1150.15 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
11 सितंबर को NSE पर 9 स्टॉक चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, बलरामपुर चीनी मिल्स, डेल्टा कॉर्प, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस, पंजाब नेशनल बैंक और SAIL F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।