Credit Cards

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today : एफआईआई ने 25 सितंबर को लगातार चौथे सत्र में बिकवाली जारी रखी और उन्होंने 4995 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि डीआईआई ने उसी दिन 5000 करोड़ रुपये से अधिक की इक्विटी खरीदी

अपडेटेड Sep 26, 2025 पर 9:38 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market : पिछले कारोबारी सत्र में, कमजोर ग्लोबल संकेतों, विदेशी पूंजी की निकासी और वीज़ा संबंधी चिंताओं के चलते निवेशकों का मूड खराब हुआ था। इसकी वजह से भारतीय बाजारों में लगातार पांचवें सत्र में गिरावट दर्ज की गई थी

Market views : भारतीय बाजारों के लिए आज कमजोर संकेत नजर आ रहे हैं। FIIs की कैश में करीब 5000 करोड़ की बिकवाली देखने को मिली है। वायदा में भी इनके शॉर्ट सौदे बढ़ाए गए हैं। गिफ्ट निफ्टी में करीब 70 प्वाइंट का दबाव देखने को मिल रहा है। एशिया भी कमजोर नजर आ रही है। वहीं अमेरिकी INDICES में कल लगातार तीसरे दिन मुनाफावसूली रही। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

ट्रंप ने फार्मा कंपनियों पर टैरिफ का किया एलान

फार्मा कंपनियों को तगड़ा झटका लगा है। ट्रंप ने फार्मा कंपनियों पर टैरिफ लगाने का एलान किया है। अमेरिका में 1 अक्टूबर से ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाओं पर 100% टैरिफ लगेगा। लेकिन US में मैन्युफैक्चरिंग करने पर टैक्स नहीं लगेगा। साथ ही हैवी ड्यूटी ट्रक पर भी 25% टैरिफ लगेगा।


ACCENTURE के अनुमान से अच्छे नतीजे

चौथी तिमाही में ACCENTURE की रेवेन्यू ग्रोथ और गाइडेंस अनुमान से अच्छा रहा है। AI डिमांड की वजह से Q4 में रेवेन्यू 7 परसेंट की ग्रोथ रही है। न्यू बुकिंग भी 6% बढ़कर 21 बिलियन डॉलर के पार रही है। हलांकि मार्जिन करीब पौने तीन परसेंट फिसले है। इंफोसिस और विप्रो के ADR 3 परसेंट नीचे कारोबार कर रहे हैं।

वोडाफोन की याचिका पर SC में आज सुनवाई, भूषण पावर एंड स्टील मामले में भी सुनवाई आज

वोडाफोन आइडिया की AGR री-कैलकुलेशन याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। साथ ही, भूषण पावर एंड स्टील को लेकर JSW Steel के रेजोल्यूशन प्लान को चुनौती देने वाली याचिका पर भी SC का फैसला आज ही संभव है।

62,000 Cr की मेगा डिफेंस डील

इंडियन एयर फोर्स को 97 तेजस फाइटर जेट के ऑर्डर का 'बूस्टर डोज'मिला है। 62 हजार करोड़ की मेगा डिफेंस डील फाइनल हो गी है। रक्षा मंत्रालय ने HAL को फाइटर जेट बनाने का ऑर्डर दिया है। HAL के CMD ने कहा है कि तेजस फाइटर जेट में 70 परसेंट स्वदेशी उपकरणों का इस्तेमाल होगा।

एफआईआई निवेश

कल विदेशी संस्थागत निवेशक नेट सेलर रहे। इन्होंनें 4,995 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थान खरीदार रहे थे, जिन्होंने 5,103 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की।

अमेरिकी बाजार

गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाज़ार में लगातार तीसरे सत्र में गिरावट देखने को मिली। बेरोज़गारी दावों में बड़ी गिरावट और जीडीपी ग्रोथ रेट में बड़े बदलाव के बाद फ़ेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती के समय को लेकर अनिश्चितता पैदा हो गई है। इसके चलते कल डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.4 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि एसएंडपी 500 में लगभग 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक कंपोजिट भी लगभग 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ था।

एशियाई बाजार

महंगे वैल्यूएशन को लेकर बनी चिंता और फेडरल रिजर्व के अधिकारियों द्वारा ब्याज दरों में कटौती को लेकर दिए जा रहे मिलेजुले संकेतों के कारण वॉल स्ट्रीट रिकॉर्ड तोड़ तेजी थम गई, जिसके बाद एशियाई शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी 76 अंक यानी 0.30 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,888.50 के आसपास कारोबार कर रहा है।

जापान के निक्केई में 0.61 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। हालांकि स्ट्रेटटाइम्स में 0.09 फीसदी की मामूली बढ़त दिख रही है। हैंगसेंग में 0.67 फीसदी की कमजोरी है। वहीं। वहीं, ताइवान का बाजार 1.77 फीसदी टूटा है। कोस्पी तो 2.57 फीसदी टूट गया है। शांघाई कंपोजिट भी 0.18 फीसदी की गिरावट को साथ कारोबार कर रहा है।

25 सितंबर को कैसी रही बाजार की चाल

पिछले कारोबारी सत्र में, कमजोर ग्लोबल संकेतों, विदेशी पूंजी की निकासी और वीज़ा संबंधी चिंताओं के चलते निवेशकों का मूड खराब हुआ था। इसकी वजह से भारतीय बाजारों में लगातार पांचवें सत्र में गिरावट दर्ज की गई थी। सेंसेक्स 555.95 अंक गिरा था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 166.05 अंक गिरकर 25,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 24,890.85 बंद हुआ था।

गिफ्टी निफ्टी में कमजोरी

गिफ्ट निफ्टी 76 अंक यानी 0.30 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,888.50 के आसपास कारोबार कर रहा है। ये बाजार के लिए सुस्ती का संकेत है।

 

Market today : टेक्निकल और मोमेंटम इंडीकेटर से मिल रहे बाजार में गिरावट बढ़ने के संकेत, 24900 पर अहम सपोर्ट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।