Credit Cards

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today: आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 17 अंक यानी 0.07 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने फिल्म और फर्नीचर इंडस्ट्री पर टैरिफ लगाया है। देश के बाहर बनी सभी फिल्मों पर अमेरिका में 100% टैरिफ लगेगा

अपडेटेड Sep 30, 2025 पर 9:00 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market : मान इंडस्ट्रीज के 2 टॉप एग्जीक्यूटिव पर SEBI का एक्शन देखने को मिला है। कंपनी के चेयरमैन और MD पर बाजार में कारोबार पर रोक लगाई गई है

Market views : सितंबर सीरीज की मंथली एक्सपायरी के दिन भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत नजर आ रहे हैं। FIIs की कैश में बिकवाली देखने को मिली है। लेकिन स्टॉक फ्यूचर्स में इनकी तरफ से खरीदारी हुई है। गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कारोबार कर रहा है। एशिया भी मिलाजुला है। वहीं ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली के बावजूद अमेरिकी इंडेक्स हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे हैं। करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

4% गिरा क्रूड, सोना 1.16 लाख रुपए के पार

इराक से सप्लाई बहाल होने की खबरों से कच्चे तेल में दबाव बना है। एक दिन में 4% गिरकर ब्रेंट $67 के नीचे फिसल गया है। वहीं रुपए में गिरावट से सोने चांदी में रिकॉर्ड तेजी जारी है। MCX पर सोना रिकॉर्ड 1 लाख 16 हजार के पार निकल गया है।


फिल्म और फर्नीचर इंडस्ट्री पर लगा भारी टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने फिल्म और फर्नीचर इंडस्ट्री पर टैरिफ लगाया है। देश के बाहर बनी सभी फिल्मों पर अमेरिका में 100% टैरिफ लगेगा। साथ ही अमेरिका के बाहर प्रोडक्शन करने वाली फर्नीचर इंडस्ट्रीज को भी भारी टैरिफ देना होगा।

मूडीज ने टाटा मोटर्स की रेटिंग घटाई

MOODY'S ने TATA MOTORS की रेटिंग पॉजिटिव से निगेटिव करके 'Ba1' कर दी है। आउटलुक भी बदलकर निगेटिव कर दिया है। MOODY'S का कहना है कि साइबर अटैक की वजह से JLR का प्रोडक्शन रुकना कंपनी के लिए बड़ा निगेटिव है।

आज एक साथ 4 IPOs की लिस्टिंग

आज एक साथ 4 IPOs Anand Rathi Share, Seshaasai Tech, Jaro Institute और Solarworld Energy की लिस्टिंग होगी। Anand Rathi Share का IPO 20 गुना से ज्यादा भरा था। इसका इश्यू प्राइस 414 रुपए है।

अगस्त में IIP ग्रोथ 4% रही

इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में ग्रोथ धीमी हुई है। अगस्त में IIP ग्रोथ 3.5 फीसदी से बढ़कर 4 फीसदी पर रही है। ये आंकड़े अनुमान से कम रहे हैं। माइनिंग, इलेक्ट्रिसिटी और प्राइमरी गुड्स की ग्रोथ में बढ़ोतरी हुई है।

फोकस में मान इंडस्ट्रीज

मान इंडस्ट्रीज के 2 टॉप एग्जीक्यूटिव पर SEBI का एक्शन देखने को मिला है। कंपनी के चेयरमैन और MD पर बाजार में कारोबार पर रोक लगाई गई है। चेयरमैन रमेश मनसुखानी और MD निखिल मनसुखानी पर रोक लगी है। फंड डायवर्जन के आरोप में 25 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। कंपनी की तरफ से 2015 से 2021 के बीच फंड की गलत जानकारी दी गई है। कंपनी ने अपनी असली वित्तीय स्थिति को छुपाकर रखा है।

अमेरिकी बाजार

वॉल स्ट्रीट इंडेक्स सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 68.78 अंक या 0.15% बढ़कर 46,316.07 पर, एसएंडपी 500 17.51 ​​अंक या 0.26% बढ़कर 6,661.21 पर और नैस्डैक कंपोजिट 107.09 अंक या 0.48% बढ़कर 22,591.15 पर पहुंच गया।

एशियाई बाजार

आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 17 अंक यानी 0.07 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.33 फीसदी की बढ़त दिख रही है। ताइवान का बाजार 1.15 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है। हैंगसेंग की चाल सपाट है। वहीं, कोस्पी में फ्लैट कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.41 फीसदी की तेजी दिखा रहा है।

FII और DII फंड फ्लो

सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) 2,832 करोड़ रुपये के नेट सेलर रहे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs)3,846 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार रहे। कल के कारोबारी सत्र में DIIs ने 40,257 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 36,411 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि FIIs ने 17,421 करोड़ रुपये खरीदे और 20,253 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस साल अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2025 तक अब तक FIIs ने 2.37 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचें है। जबकि DIIs ने 5.70 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है।

 

FIIs ने की 2832 करोड़ रुपए की बिकवाली, ओवरसोल्ड पोजीशन के चलते निफ्टी में कंसोलीडेशन की उम्मीद

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।