Credit Cards

FIIs ने की 2832 करोड़ रुपए की बिकवाली, ओवरसोल्ड पोजीशन के चलते निफ्टी में कंसोलीडेशन की उम्मीद

Market trend: 29 सितंबर को FIIs ने 2832 करोड़ रुपये की नेट सेलिंग की है। इसी दिन DIIs ने 3846 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की है। कल के कारोबारी सत्र में DIIs ने 40,257 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 36,411 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि FIIs ने 17,421 करोड़ रुपये खरीदे और 20,253 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

अपडेटेड Sep 30, 2025 पर 8:24 AM
Story continues below Advertisement
बाज़ार ने कल इस हफ़्ते भारी वोलैटिलिटी के साथ शुरुआत की और सपाट बंद हुआ। एक सपाट शुरुआत के बाद, निफ्टी दोनों तरफ़ तेज़ी से ऊपर-नीचे होता रहा और अंततः 24,634.90 पर बंद हुआ

Market consolidation : एक्सचेंज द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) 2,832 करोड़ रुपये के नेट सेलर रहे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs)3,846 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार रहे। कल के कारोबारी सत्र में DIIs ने 40,257 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 36,411 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि FIIs ने 17,421 करोड़ रुपये खरीदे और 20,253 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

इस साल अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2025 तक अब तक FIIs ने 2.37 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचें है। जबकि DIIs ने 5.70 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है।

कल कैसा रहा बाजाार


29 सितंबर को कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 61.52 अंक या 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 80,364.94 पर और निफ्टी 19.80 अंक या 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 24,634.90 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़ा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में मामूली गिरावट देखने को मिली है।

निफ्टी पर एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, एलएंडटी, अपोलो हॉस्पिटल्स, डॉ रेड्डीज लैब्स सबसे ज़्यादा गिरने वाले शेयरों में शामिल रहे, जबकि इटरनल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इंडसइंड बैंक, टाइटन कंपनी और विप्रो के शेयर बढ़त में रहे थे।

तेल एवं गैस, पीएसयू बैंक, एनर्जी और रियल्टी सेक्टरों में 1-1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। जबकि मीडिया इंडेक्स में लगभग 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी।

Trade setup for today : बाजार में कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद, निफ्टी के लिए 24600 पर तत्काल सपोर्ट

मार्केट आउटलुक

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने कहा कि बाज़ार ने कल इस हफ़्ते भारी वोलैटिलिटी के साथ शुरुआत की और सपाट बंद हुआ। एक सपाट शुरुआत के बाद, निफ्टी दोनों तरफ़ तेज़ी से ऊपर-नीचे होता रहा और अंततः 24,634.90 पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्सों में मिले-जुले रुझान देखने को मिले। रियल्टी, एनर्जी और मेटल शेयरों में बढ़त रही। जबकि ऑटो और एफएमसीजी शेयरों में सुस्ती रही। बेंचमार्क इंडेक्सों की तरह ही मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स भी सपाट स्तर पर बंद हुए। उन्होंने आगे कहा कि हाल के दिनों में अमेरिकी नीतिगत कदमों का असर थोड़ा कम हुआ है। हालांकि, विदेशी पूंजी की लगातार हो रही निकासी और एमपीसी बैठक से पहले बाजार में सतर्कता का माहौल देखने को मिल रहा है।

जीत मिश्रा का मानना ​​है कि ओवरसोल्ड पोजीशन के चलते निफ्टी में अब कुछ कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। इसके लिए 24,400-24,500 के आसपास मजबूत सपोर्ट है। वहीं, 24,800-25,000 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है। ट्रेडरों को सलाह है कि वे बहुत आक्रामक पोजीशन लेने से बचें और सेक्टोरल रुझानों को ध्यान में रखते हुए चुनिंदा स्टॉक्स पर फोकस करें।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।