Credit Cards

Stock Market Views: 24930 बाजार के लिए अहम लेवल, एनबीएफसी सेक्टर में आगे ग्रोथ संभव

Stock Market Views: अनिल राय का कहना है कि टेक्निकल चार्ट पर देखें तो निफ्टी 24930 के स्तर पर (50DMA) का लेवल है। शुक्रवार को बाजार की क्लोजिंग संकेत दे रही है कि बाजार इस लेवल के आसपास टिकता दिखाई दे। अगर निफ्टी वहां से रिबाउंड होता है तो बाजार में तेजी देखने को मिलेगी

अपडेटेड Jul 19, 2025 पर 12:55 PM
Story continues below Advertisement
एनबीएफसी सेक्टर में आगे अच्छी ग्रोथ की संभावनाएं नजर आ रही है। बिजनेस मॉडल के लिहाज से एनबीएफसी की एसेट ग्रोथ बढ़िया है जो बैंकों में नहीं है।

Stock Market Views:  बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट अनिल राय का कहना है कि टेक्निकल चार्ट पर देखें तो निफ्टी 24930 के स्तर पर (50DMA) का लेवल है। शुक्रवार को बाजार की क्लोजिंग संकेत दे रही है कि बाजार इस लेवल के आसपास टिकता दिखाई दे। अगर निफ्टी वहां से रिबाउंड होता है तो बाजार में तेजी देखने को मिलेगी। अगर यह लेवल नीचे की तरफ टूटता है तो बाजार में एक शॉर्प सेलिंग देखने को मिलेगी, जो निफ्टी को 24,500 तक के लेवल पर ले जा सकती है।

अब तक आए कंपनियों के नतीजे बाजार का मूड़ माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे है। बैंक, आईटी के नतीजे खराब रहे है। बैंक और आईटी इंडेक्स का वेटेज इंडेक्स में ज्यादा होने के कारण बाजार में जल्द ऊपर की तरफ जाने की संभावना कम नजर आ रही है। मेरा मानना है कि कहीं ना कहीं इस रिजल्ट सीजन में बाजार थोड़ा सा साइडवेज या और डाउनसाइड जाने की संभावनाए ज्यादा नजर आ रही है। उसके बाद हो सकता है बाजार कंसोलिडेट करके वहां से ऊपर आने की कोशिश करें।

एनबीएफसी सेक्टर में आगे ग्रोथ संभव


टेक्निकली देखा जाए एनबीएफसी सेक्टर में आगे अच्छी ग्रोथ की संभावनाएं नजर आ रही है। बिजनेस मॉडल के लिहाज से एनबीएफसी की एसेट ग्रोथ बढ़िया है जो बैंकों में नहीं है। बैंकों के एसेट ग्रोथ में दबाव दिख रहा है। एनबीएफसी अपने बिजनेस को बड़े फास्ट अडॉप्ट करते हैं और अपने रेवेन्यू में अगर नई स्ट्रीम ऐड करनी है तो उनके लिए बड़ा क्विक होता है। किसी भी चीज को ऐड करना और वो टेक्नोलॉजिकल बेस जो है नए-नए एवन्यूस ढूंढते रहते हैं कि कैसे हम कोई नई रेवेन्यू स्ट्रीम डेवलप कर सकें।

थीमैटिक सेक्टर में फास्ट मूव

कोविड के बाद से थीमैटिक सेक्टर (थीम वाले सेक्टर) में फास्ट मूव देखने को मिलता है। 2-4 सालों में जो रिटर्न मिलता है वह 2-3 महीने में ही मिल जाता है। उदाहरण के तौर पर देखें तो रेलवे सेक्टर का दौर आया था, डिफेंस शेयरों में एका-एक तेजी आई थी। ग्रीन एनर्जी का थीम चला तो सबने ग्रीन एनर्जी शेयरों में पैसा बनाना शुरु किया। यहीं वजह है कि अब वह समय नहीं रहा है कि हम थीम वाले सेक्टर में अपना निवेश 1-2 साल तक होल्ड करके रखें। वो पहले ही डिस्काउंट हो जा रहा है।

Experts Views: आईटी पर अभी भी निगेटिव नजरिया, होटल सेक्टर में इन शेयरों पर लगाए दांव- दीपन मेहता

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 19, 2025 12:54 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।