Stock Markets- खबरों के दम पर इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, यह अहम इवेंट तय करेंगे बाजार की आगे की दिशा
Stock Markets- बाजार जानकारों का मानना है कि अगर निफ्टी आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में इस लेवल को बचाए रखने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 18350 पर स्थित इस कैलेंडर ईयर का हाई भी मुश्किल नहीं नजर आ रहा है
Stocks In News Today: शेयरों की हर चाल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर। लेकिन सबसे पहले जानते है कि कल यानी गुरुवार को भारतीय बाजार की चाल कैसी थी। 10 नवंबर को लगातार दूसरे दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली। कल वीकली एक्सपायरी भी थी। लेकिन कमजोरी के बावजूद कल निफ्टी 18000 के मनोवैज्ञानिक लेवल को बचाए रखने में कामयाब रहा। ऐसे में बाजार जानकारों का मानना है कि अगर निफ्टी आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में इस लेवल को बचाए रखने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 18350 पर स्थित इस कैलेंडर ईयर का हाई भी मुश्किल नहीं नजर आ रहा है। कल के कारोबार की बात करें सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए थे। Sensex 420 अंक गिरकर 60614 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty 129 अंक गिरकर 18028 के स्तर पर बंद हुआ था।
कैसे है आज ग्लोबल मार्केट के संकेत
ग्लोबल मार्केट से शानदार संकेत मिल रहे है। महंगाई के बेहतर आंकड़े से अमेरिकी बाजारों में साल 2020 के बाद सबसे बड़ी तेजी आई । नैस्डैक कल 7 परसेंट से ज्यादा उछला है। DOW ने 12 सौ अंकों की दौड़ लगाई है। एशिया में अच्छी रौनक देखने को मिल रही है । SGX NIFTY में 300 अंकों की जोरदार मजबूती नजर आ रही है। महंगाई उम्मीद से कम होने पर US मार्केट झूमा है। US मार्केट में पिछले 2 साल की रिकॉर्ड तेजी आई है। DOW में 1201 और NASDAQ में 760 प्वाइंट की बढ़त आई है। रियल्टी और मेटेरियल्स शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। S&P में 208 प्वाइंट यानी 5.54% की जबरदस्त उछाल देखने को मिली। टेक शेयरों में अच्छी खरीदारी से NASDAQ 7.35% चढ़ा है। 83% शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। 46% शेयरों में 200 DMA के नीचे कारोबार हो रहा है। डॉलर इंडेक्स 3 महीने के निचले स्तर पर है।
दूसरी तिमाही में कंपनी का सालाना आधार पर हॉस्पिटल सेगमेंट में 5% ग्रोथ रही है। डिजिटल हेल्थ, फार्मेसी में 43% की मजबूत ग्रोथ रही है। रिटेल और डायग्नोस्टिक में 17% की गिरावट रही है। हेल्थेकयर सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी का मुनाफा 20% घटकर 212.8 करोड़ रुपए पर रहा है। दूसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस में कमजोरी रही। कंपनी की आय 14.4% की ग्रोथ के साथ 4,251 करोड़ रुपए पर ही रही है।
मिडिलवेट मोटरसाइकिल्स के मामले में वैश्विक स्तर पर जाना-माना ब्रांड Royal Enfield की पैरेंट कंपनी आयशर मोटर्स के लिए सितंबर 2022 तिमाही बेहतरीन रही। चालू वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 76 फीसदी उछल गया।वहीं रॉयल एनफील्ड की बिक्री में तेज उछाल रही। कंपनी ने सितंबर तिमाही के नतीजे आज 10 नवंबर को घोषित किए हैं। रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक सितंबर 2022 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 55.8 फीसदी बढ़ गया।
महंगे रेंट और कर्मचारी कॉस्ट से ग्रॉस मार्जिन पर दबाव रहा है। Westside में Like-for-Like ग्रोथ 20% रही है । ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में 32% की ग्रोथ रही है। कुल बिक्री में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का योगदान 6% रहा है।
दूसरी तिमाही में कंपनी का एंट्री लेवल प्रोडक्ट की मांग सुस्त रही। महंगे कच्चे माल से लागत पर असर पड़ा। अच्छे वॉल्यूम की वजह से आय को सपोर्ट मिला। Sneakers की ग्रोथ लगातार शानदार जारी है।
कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी Support Properties में 100% हिस्सेदारी AdaniConnex को बेचने के लिए करार किया है। ये डील कुल 1,556.5 करोड़ रुपए में होगी। ये कंपनी Adani Enterprises और EdgeConneX की 50:50 जॉइंड वेंचर है।
फूड डिलीवरी कंपनी का जुलाई-सितंबर तिमाही में घाटा कम होकर 251 करोड़ रुपए का रह गया है। पिछले साल की सामान तिमाही में ये 430 करोड़ रुपए पर था। कंपनी की या 62% बढ़कर 1,661 करोड़ रुपए रही है। कामकाजी मुनाफे की बात करें तो यह भी 536 करोड़ रुपए से कम होकर 311 करोड़ रुपए पर रही है।
Q2 में EBITDA/tn अनुमान से कम 7095/tn रहा है। तिमाही आधार पर सेल्स वॉल्यूम ग्रोथ 16% रही। घरेलू सेल्स वॉल्यूम 1.88mt अनुमान के मुकाबले 2.01 Mt रही। Q2 में विदेशी लॉन्ग टर्म कर्ज समय से पहले चुकाया।
आज क्या है खास
आज निफ्टी की कंपनियों में से Hindalco और M&M के नतीजे आने वाले हैं. इसके अलावा वायदा बाजार से Alkem Laboratories, Astral Pipes, BHEL, Exide Industries समेत अन्य कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं।
आज Inox Green Energy का IPO खुलने वाला है। ये IPO आज से 15 नवंबर तक के लिए खुलेगा. इस IPO का प्राइस बैंड 61-65 रुपए प्रति शेयर पर तय किया गया है। IPO के जरिए कंपनी 740 करोड़ रुपए जुटाएगी, जिसमें से 370 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू है।
आज Kaynes Tech IPO का दूसरा दिन है। इसके अलावा Fivestar Business Finance और Archean Chemical के IPO में निवेशक का आखिरी दिन है।