अच्छे ग्लोबल संकतों के दम पर आज भारतीय बाजारों की बढ़त के साथ ओपनिंग की अच्छी उम्मीद दिख रही है। एसजीएक्स निफ्टी 330 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ करोबार कर रहा है। इससे भारत में भी ब्रॉडर मार्केट के तेजी के साथ शुरुआत करने की संभावना है। कल के कारोबार की बात करें तो BSE Sensex 420 अंक टूटकर 60614 पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty50 इंडेक्स 129 अंक गिरकर 18028 पर बंद हुआ था। कल के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए थे। निफ्टी ने गुरुवार को डेली चार्ट पर हाई वेव पैटर्न बनाया था।
आज के कैसा है बाजार का सेटअप और निफ्टी-बैंक निफ्टी में कहां हो सकती है कमाई इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि मार्केट को अब लगेगा US में दरें शिखर पर पहुंच गई हैं। US बॉन्ड मार्केट ने शिखर बनने के संकेत दिए हैं। उम्मीद हा कि दुनिया में IT शेयरों में फिर खरीदारी लौटेगी। नैस्डेक में रैली शुरू भी हो गई है। कल ये 7 फीसदी भागा था। डॉलर, बॉन्ड यील्ड और क्रूड सभी से आज अच्छे संकेत मिल रहे हैं।
निफ्टी में आज कैसे होगी कमाई इस पर बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी 52 हफ्ते के शिखर 18351 के आस-पास खुलेगा। 18350 मुनाफावसूली का अच्छा स्तर है। अभी तक गिरावट में खरीदने की रणनीति ने काम किया है। गैप को पकड़ने की रणनीति फेल रही है। 81.8 के मुकाबले डॉलर-रुपया 80.6 पर खुलेगा। 18050-18100 पर मिले तो निफ्टी को फिर खरीदें। 18400 के ऊपर निकलने पर निफ्टी में 18600+ के लक्ष्य संभव हैं।
बैंक निफ्टी पर कमाई की रणनीति बताते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि आज निफ्टी बैंक रिकॉर्ड हाई के ऊपर ही खुलेगा। फिर 600 अंकों के गैप अप को पकड़ने में फायदा नहीं है। 41,500-41,800 पर बैंक निफ्टी में नई खरीदारी करें। कल, HDFC बैंक में आखिरी घंटे में खरीदारी आई थी। SBI और ICICI बैंक में फिर खरीदारी आ सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।