स्टॉक मार्केट्स का मूड 27 जनवरी से बदला है। इस दौरान निफ्टी 4 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। 4 फरवरी को मार्केट में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। 5 जनवरी को भी मार्केट के प्रमुख सूचकांक हरे निशान में दिखे। इस बार का मार्केट करेक्शन 126 दिन का रहा। बीते 10 सालों में यह दूसरा सबसे लंबा मार्केट करेक्शन है। बीते 10 साल में मार्केट में 10 करेक्शन देखने को मिला है। हालिया करेक्शन के बाद निफ्टी में 1 साल के फारवर्ड पीई के 18.8 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। यह निफ्टी के 10 साल के औसत से अब भी 3-4 फीसदी ज्यादा है। लेकिन, निफ्टी की वैल्यूएशन सितंबर 2024 के हाई से नीचे आई है।
