बाजार के अच्छे दिन लौटने वाले हैं, क्या आप इसका फायदा उठाने के लिए तैयार हैं?

ऐसी कई चीजें हैं जो आगे हालात बदलने का संकेत दे रही हैं। इनमें सबसे अहम है निफ्टी की मौजूदा वैल्यूएशन। Nifty 10 साल की अपनी एवरेज वैल्यूशन से 5 फीसदी नीचे आ चुका है। सरकार ने इनकम टैक्स में बड़ी कमी कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। RBI ने 5 सालों में पहली बार इंटरेस्ट रेट में कमी की है

अपडेटेड Feb 17, 2025 पर 12:49 PM
Story continues below Advertisement
पिछले साल सितंबर के अपने ऑल-टाइम हाई से निफ्टी 13 फीसदी टूट चुका है।

ज्यादातर कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे आ गए हैं। नतीजे न तो ज्यादा निराशाजनक हैं और न ही बहुत उत्साहजनक हैं। ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल का कहना है कि ऐसा लगता है कि अर्निंग्स का सबसे खराब दौर बीत चुका है। इसका मतलब है कि मार्केट पर दबाव आने वाले दिनों में घटेगा। निफ्टी की मौजूदा वैल्यूएशन से भी इसकी पुष्टि होती है। पिछले साल सितंबर के अपने ऑल-टाइम हाई से निफ्टी 13 फीसदी टूट चुका है। इसमें एक साल के फॉरवर्ड अर्निंग्स के 19 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। इसका मतलब है कि निफ्टी की वैल्यूएशन 10 साल के औसत से 5 फीसदी नीचे आ चुकी है। इस लेवल को अट्रैक्टिव कहा जा सकता है।

यूएस इकोनॉमी में मजबूती से फायदा

आईटी और बैंकिंग सेक्टर का प्रदर्शन अच्छा रहा है। अमेरिका जैसे दुनिया के बड़े बाजारों में हालात बेहतर हुए हैं। यह आईटी कंपनियों के लिए अच्छी खबर है। करीब 2 तिमाही पहले अमेरिका और यूरोप में स्लोडाउन की आशंका जताई जा रही थी। बेहतर हो रही एसेट क्वालिटी और क्रेडिट की स्ट्रॉन्ग डिमांड से बैंकिंग सेक्टर में भी मजबूती आई है। हालांकि, डिपॉजिट बैंकिंग शेयरों के लिए अब भी चैलेंज बना हुआ है। इसकी बड़ी वजह बैंक डिपॉजिट में निवेशकों की कम होती दिलचस्पी है।


सरकार और RBI ने उठाए बड़े कदम

फेस्टिव सीजन के बावजूद एफएमसीजी कंपनियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। ऑटो सेक्टर की ज्यादातर कंपनियों का प्रदर्शन भी कमजोर रहा है। केमिकल सेक्टर की कंपनियां अब भी पैर जमाने की कोशिश कर रही हैं। अर्निंग्स में भी कुछ इम्प्रूवमेंट देखने को मिला है। इसके उलट, रियल एस्टेट, हेल्थकेयर और कैपिटल गुड्स में हालात बेहतर रहे हैं। सरकार ने यूनियन बजट में इनकम टैक्स घटाकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं। RBI ने 5 साल बाद इंटरेस्ट रेट घटा दिया है। अगर महंगाई में कमी का सिलसिला जारी रहता है तो इंटरेस्ट रेट में और कमी देखने को मिल सकती है। क्या ऐसे में मार्केट के अच्छे दिन लौटने नहीं जा रहे हैं?

कई दिग्गज स्टॉक्स में बड़ी गिरावट

एक्सपर्ट्स का कहना है कि कई दिग्गज स्टॉक्स की कीमतें अपने पीक से 30-40 फीसदी तक गिर चुकी हैं। अभी उनमें निवेश करने पर मीडियम टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है। मार्केट एनालिस्ट इनवेस्टर्स को उन कंपनियों के शेयरों में निवेश की सलाह दे रहे हैं, जिनके स्टॉक्स अच्छे फंडामेंटल्स के बावजूद काफी गिरे हैं। हीरो मोटोकॉर्प का शेयर गिरकर अपने 52 हफ्ते के लो पर आ गया है। बीते एक हफ्ते में यह स्टॉक 8 फीसदी से ज्यादा गिरा है। बीते एक साल में यह 21 फीसदी टूटा है।

गिरावट के बीच इन शेयरों का अच्छा प्रदर्शन

कई स्टॉक्स का प्रदर्शन गिरावट के दौर में भी शानदार रहा है। इनमें पहला नाम BSE का है। यह Nifty 500 Index का टॉप परफॉर्मर है। गिरावट के दौर में यह स्टॉक 42 फीसदी चढ़ा है। दूसरे नंबर पर Amber Enterprises और तीसरे नंबर पर Zensar Technologies है। Amber के शेयरों ने 38 फीसदी और जेनसार के शेयरों ने 32 फीसदी रिटर्न दिया है। इनके अलावा Laurus Labs, Redington, Vijaya Diagnostic Center, Lloyds Metals & Energy, Navin Fluorine International, Crisil, Avanti Feeds, Coforge, Wipro, SRF और Narayana Hrudayalaya के शेयरों ने कमाल किया है।

Rakesh Ranjan

Rakesh Ranjan

First Published: Feb 17, 2025 12:35 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।