Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 17 जून को गिरावट के साथ बंद हुए। इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव ने निवेशकों के मन में चिंता बढ़ा दी, जिससे बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 212.85 अंक यानी 0.26% टूटकर 81,583.30 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 93.10 अंक या 0.37% फिसलकर 24,853.40 के स्तर पर आ गया। आईटी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों में देखने को मिली। इसकी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वह घोषणा रही जिसमें उन्होंने जल्द ही फार्मा इंपोर्ट पर टैरिफ लगाने की बात कही। इसके अलावा मेटल, बैंकिंग और ऑटो इंडेक्स भी आधे फीसदी से ज्यादा टूटे।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स दोनों करीब 0.7% तक गिरकर बंद हुए। एनालिस्ट्स का मानना है कि जब तक पश्चिम एशिया में हालात शांत नहीं होते, बाजार में यह कमजोरी बनी रह सकती है। वहीं, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों का भी निवेशक इंतजार कर रहे हैं, जिससे आगे की दिशा तय होगी।
निवेशकों के ₹2.73 लाख करोड़ डूबे
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयरों में 1.33 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद इंफोसिस (Infosys), एशियन पेंट (Asian Paint), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर 0.57 फीसदी से लेकर 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए
सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी सन फार्मा (Sun Pharma) का शेयर 2.18 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं इटर्नल (Eternal), टाटा मोटर्स (Tata Motors), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयरों में 1.40 फीसदी से लेकर 1.92% तक की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
2,483 शेयरों में रही गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,118 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,496 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,483 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 139 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 79 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 48 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।