Happiest Minds Shares: आईटी कंपनी के शेयर ने लगाई दहाड़, 12% उछला भाव, मिला सबसे ऊंचा टारगेट प्राइस

Happiest Minds Shares: आईटी सेक्टर की कंपनी हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 17 जून को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों का भाव 12 फीसदी तक उछलकर 673.70 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। इस तेजी की वजह ब्रोकरेज फर्म आनंठ राठी की एक रिपोर्ट को माना जा रहा है। आनंठ राठी ने इस शेयर को 'Buy (खरीदें)' की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है

अपडेटेड Jun 17, 2025 पर 3:44 PM
Story continues below Advertisement
Happiest Minds Shares: आनंद राठी ने हैप्पिएस्ट माइंड्स के शेयर के लिए 790 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है

Happiest Minds Shares: आईटी सेक्टर की कंपनी हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 17 जून को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों का भाव 12 फीसदी तक उछलकर 673.70 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। इस तेजी की वजह ब्रोकरेज फर्म आनंठ राठी की एक रिपोर्ट को माना जा रहा है। आनंठ राठी ने इस शेयर को 'Buy (खरीदें)' की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। आनंद राठी ने हैप्पिएस्ट माइंड्स के शेयर के लिए 790 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो सोमवार के बंद भाव से इसमें करीब 30% तक की तेजी की संभावना दिखाता है। साथ ही हैप्पिएस्ट माइंड्स के शेयर के लिए इस समय दलाल स्ट्रीट का सबसे ऊंचा टारगेट प्राइस है।

ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि कंपनी का इनऑर्गेनिक ग्रोथ मॉडल इसके बिजनेस मिक्स को BFSI (बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस) और हेल्थकेयर सेगमेंट की ओर लेकर जा रहा है। मार्च तिमाही के दौरान हैप्पिएस्ट माइंड्स के कुल रेवेन्यू में इन दोनों सेगमेंट का योगदान 42% रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 27.5% था।

इसके अलावा, कंपनी की ओर से हाल ही में नियुक्त किए गए चीफ ग्रोथ ऑफिसर (CGO) के चलते नए क्लाइंट्स जुड़ने की उम्मीद है, जिससे बिजनेस यूनिट्स के बीच क्रॉस-सेलिंग को भी बढ़ावा मिलेगा। हैप्पिएस्ट माइंड्स ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित एक अलग बिजनेस यूनिट बनाई है, जो कंपनी की AI आधारित डील्स जीतने की प्रतिबद्धता को दिखाती है।


आनंद राठी ने हैप्पिएस्ट माइंड्स का वैल्यूएशन FY27 के लिए 35x प्राइस-टू-अर्निंग्स मल्टीपल पर किया है, जो इसके पांच साल के औसत PE मल्टीपल (57x) से करीब 40% कम है। हालांकि ब्रोकरेज हाउस ने यह भी चेतावनी दी कि अमेरिका में बाजार की सुस्ती कंपनी के लिए सबसे बड़ा रिस्क है।

ब्रोकरेज की रिपोर्ट के मुताबिक, FY26 की दूसरी छमाही में डिस्क्रेशनरी खर्च में सुधार की उम्मीद की गई है, जिसका असर हाइटेक, मैन्युफैक्चरिंग, इंडस्ट्रियल्स और BFSI जैसे सेक्टर्स पर पड़ेगा, जो हैप्पिएस्ट माइंड्स की कुल रेवेन्यू में 51% योगदान करते हैं।

कंपनी के एडटेक वर्टिकल की कुल रेवेन्यू में 17% हिस्सेदारी है और फिलहाल यह सेक्टर कमजोर प्रदर्शन कर रहा है और अगले कुछ तिमाहियों तक रेवेन्यू पर दबाव बना सकता है। हालांकि पिछले एक साल में कंपनी ने BFSI और हेल्थकेयर सेगमेंट में अधिग्रहण कर इस हिस्से की हिस्सेदारी 7 फीसदी घटाई है।

खबर लिखे जाने के समय, हैप्पिएस्ट माइंड्स के शेयर एनएसई पर 10.98 फीसदी की तेजी के साथ 667.60 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि इस तेजी के बावजूद 2025 में अब तक कंपनी के शेयरों में 8 फीसदी की गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें- Share Market Down: इन 5 कारणों से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक लुढ़का, निफ्टी आया 24850 के नीचे

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jun 17, 2025 3:38 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।