Credit Cards

अभी 10 लाख रुपये का निवेश कहां करने पर होगी मोटी कमाई? जानिए मिराए एसेट के नीलेश सुराणा का जवाब

नीलेश सुराणा ने कहा कि मार्केट की वैल्यूएशंस ज्यादा है। लेकिन, यह कहना सही नहीं है कि सभी शेयर महंगे हो गई है। करीब 30 फीसदी स्टॉक्स अब भी वैल्यूएशन के लिहाज से ठीक लग रहे हैं। उन्होंने बैंकिंग और केमिकल स्पेशियलिटी सेक्टर को निवेश के लिए अट्रैक्टिव बताया

अपडेटेड Aug 05, 2024 पर 11:27 AM
Story continues below Advertisement
5 अगस्त को मार्केट में आई गिरावट ने निवेशकों को डरा दिया है। मार्केट की दिशा को लेकर उनके मन में संदेह चल रहा है।

स्टॉक मार्केट में 5 अगस्त को लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट आई। इस गिरावट की बड़ी वजह ग्लोबल मार्केट्स में बिकवाली है। खासकर अमेरिकी बाजार में जारी बिकवाली ने इंडिया सहित दूसरे प्रमुख बाजारों पर दबाव बढ़ा दिया है। इतनी ज्यादा गिरावट काफी समय बाद देखने को मिली है। अभी निवेशकों को क्या करना चाहिए? किन सेक्टर्स में अभी निवेश के मौके दिख रहे हैं? आज 10 लाख रुपये का निवेश कहां करने पर मोटी कमाई होगी? इन सवालों के जवाब जानने के लिए मनीकंट्रोल ने मिराए एसेट इनवेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर नीलेश सुराणा से बातचीत की। सुराणा मिराए एसेट लार्ज एंड मिडकैप फंड के को-फंड मैनेजर हैं। इस फंड का एसेट करीब 39,500 करोड़ रुपये है।

अभी भी निवेश के लिए सही वैल्यूएशन वाले शेयरों की कमी नहीं

क्या मार्केट्स में वाकई वैल्यूएशंस (Valuations) काफी बढ़ गई हैं? इस सवाल के जवाब में सुराणा ने कहा कि मार्केट्स के हर सेगमेंट में वैल्यूशन बढ़ी है। लार्जकैप और मिडकैप कैटेगरी के बजाय स्माॉलकैप/कुछ थिमैटिक की वैल्यूएशन को लेकर चिंता दिख रही है। हालांकि, यह कहना सही नहीं होगा कि सभी मिडकैप (Midcap) और स्मॉलकैप (Smallcap) महंगे हो गए हैं। दरअसल, पिछले पांच साल में निवेश के लिए विकल्प काफी बढ़ा है। हम जिन सेक्टर और कंपनियों को ट्रैक करते हैं, उनकी संख्या बढ़कर करीब दोगुनी यानी 500 तक पहुंच गई है। अगर यह कहा जाए कि मार्केट में 70 फीसदी शेयरों की कीमतें महंगी हो गई हैं तो भी 30 शेयर ऐसे हैं, जो महंगे नहीं हैं। बड़े बेस की वजह से यह 30 फीसदी कम नहीं है। मार्केट महंगा है कहने की जगह यह कहना सही होगा कि अब कोई पॉकेट सस्ता नहीं रह गया है।


बैंकिंग, कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी सहति इन सेक्टर में निवेश का मौका

अभी किन सेक्टर्स में निवेश करना सही होगा? इसके जवाब में सुराणा ने कहा कि कोई सेगमेंट सस्ता नहीं है। लेकिन, रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो के लिहाज से देखने पर तीन सेगमेंट्स अच्छे दिख रहे हैं। इनमें पहला बैंकिंग है। कई बैंकिंग शेयरों की कीमतें सही दिख रही हैं। कुछ बड़े बैंकों ने बाजार की तेजी में अभी पार्टिसिपेट नहीं किया है। उनकी अर्निंग्स में भी स्थिरता दिखी है। दूसरा सेगमेंट कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी है। तीसरा स्पेशियलिटी केमिकल्स या फार्मा मैन्युफैक्चरिंग है। पिछले दो साल में अर्निंग्स अच्छी नहीं रही है। लेकिन अब उसमें स्थिरता दिख रही है। उधर, कैपिटल गुड्स और इंफ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट्स में वैल्यूएशन ज्यादा दिख रही है।

यह भी पढ़ें: Short Call: बेयर्स ने मार्केट पर पकड़ बढ़ाई, Sun Pharma, Zomato और मारुति सुजुकी क्यों सुर्खियों में हैं?

अभी 10 लाख का निवेश कहां करने में ज्यादा फायदा?

अभी 10 लाख रुपये का निवेश कहां करने पर मिलेगा मोटा रिटर्न? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जो निवेशक पहले से SIP में निवेश कर रहे हैं, उन्हें अपना सिप जारी रखना चाहिए। उन्हें 12-15 फीसदी रिटर्न की उम्मीद के साथ कम से कम 3-5 साल तक सिप में अपना निवेश बंद नहीं करना चाहिए। नए निवेशकों को बाजार की मौजूदा स्थितियों में हाइब्रिड प्रोडक्ट्स में निवेश करना चाहिए। मल्टी-एसेट फंड्स, इक्विटी सेविंग्स, बैलेंस्ड एडवान्टेज या एग्रेसिव हाइब्रिड फंड्स में वे अपने रिस्क लेने की क्षमता के हिसाब से निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।