स्टॉक मार्केट में 5 अगस्त को लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट आई। इस गिरावट की बड़ी वजह ग्लोबल मार्केट्स में बिकवाली है। खासकर अमेरिकी बाजार में जारी बिकवाली ने इंडिया सहित दूसरे प्रमुख बाजारों पर दबाव बढ़ा दिया है। इतनी ज्यादा गिरावट काफी समय बाद देखने को मिली है। अभी निवेशकों को क्या करना चाहिए? किन सेक्टर्स में अभी निवेश के मौके दिख रहे हैं? आज 10 लाख रुपये का निवेश कहां करने पर मोटी कमाई होगी? इन सवालों के जवाब जानने के लिए मनीकंट्रोल ने मिराए एसेट इनवेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर नीलेश सुराणा से बातचीत की। सुराणा मिराए एसेट लार्ज एंड मिडकैप फंड के को-फंड मैनेजर हैं। इस फंड का एसेट करीब 39,500 करोड़ रुपये है।