Stock of the day : ABB हो सकता है आज का हीरो स्टॉक, लेकिन बाजार का खराब मूड तोड़ सकता है उम्मीद

Hero stock : नतीजों से पहले 2 हफ्ते में शेयर 16 फीसदी गिर चुका है। कंपनी कैपिटल गुड्स सेक्टर को कैटर करती है। कैपिटल गुड्स सेक्टर सबसे अहम सेक्टर्स में से एक माना जाता है। स्टॉक के लिए अकेली दिक्कत ये है कि बाजार काफी कमजोर है

अपडेटेड Nov 05, 2024 पर 10:30 AM
Story continues below Advertisement
स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो कल एनएसई पर ये शेयर 69.55 रुपए यानी 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 7360.85 रुपए पर बंद हुआ था। 1महीने में ये शेयर 7.18 फीसदी और 3 महीने में 2.88 फीसदी टूटा है

Stock of the day : सीएनबीसी आवाज़ के मैनेजिंग अडिटर अनुज सिंघल का कहना है कि ABB आज का स्टॉक ऑफ द डे या दूसरे शब्दों में कहें तो आज की हीरो साबित हो सकता है। खराब नतीजों के आशंका में इस स्टॉक में जोरदार शॉर्ट बने थे। लेकिन कंपनी के नतीजे अनुमान से थोड़े कमजोर रहे हैं लेकिन बहुत खराब नहीं हैं। ऐसे में आज इस शेयर में जोरदार शॉर्ट कंवरिंग देखने को मिल सकती है।

दूसरी तिमाही के कंपनी के नतीजों पर नजर डालें तो EBITDA ग्रोथ 23 फीसदी के मजबूत स्तर पर रही है। मार्जिन भी काफी जोरदार रही है। 10 बजे कंपनी की कॉनकॉल है। अगर मैनेजमेंट ने कुछ अच्छा कहा तो स्टॉक में बड़ी रैली संभव है। नतीजों से पहले 2 हफ्ते में शेयर 16 फीसदी गिर चुका है। कंपनी कैपिटल गुड्स सेक्टर को कैटर करती है। कैपिटल गुड्स सेक्टर सबसे अहम सेक्टर्स में से एक माना जाता है। स्टॉक के लिए अकेली दिक्कत ये है कि बाजार काफी कमजोर है। टेक्निकल चार्ट पर शेयर 200 DMA के बेहद करीब है। वहीं, 23,450 के 200 DMA से निफ्टी भी अब 550 अंक ही दूर रहा गया है। वैसे कल की गिरावट पूरी तरह से अप्रत्याशित थी।

ABB पर नोमुरा


ABB पर नोमुरा ने न्यूट्रल रेटिंग के साथ 8260 रुपए का टारेगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q3CY24 को मजबूत मार्जिन का असर कमजोर एक्जीक्यूशन के चलते हल्का पड़ गया है। इस अवधि में कंपनी की आय में सालाना आधार पर 5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है जो अनुमान से 11 फीसदी कम रही है। वहीं, मार्जिन अनुमान से बेहतर रहा है। जबकि ऑर्डर इनफ्लो सालाना आधार पर 11 फीसदी की बढ़त के साथ 3,340 करोड़ रुपए पर रहा है।

Trade setup for today : बाजार में कमजोरी बढ़ने के मिल रहे संकेत, निफ्टी में 23500 का स्तर भी मुमकिन

स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो कल एनएसई पर ये शेयर 69.55 रुपए यानी 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 7360.85 रुपए पर बंद हुआ था। 1महीने में ये शेयर 7.18 फीसदी और 3 महीने में 2.88 फीसदी टूटा है। वहीं, 1 साल में इसने 76.63 फीसदी रिटर्न दिया है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।