Market mood : बाजार पर बात करते हुए prakashdiwan.in के प्रकाश ने कहा कि बाजार में ये करेक्शन आना ही था। काफी हद तक ओवरड्यू हो चुका था। अब हमें वही देखने को मिल रहा है। बाजार काफी महंगा हो गया था। लेकिन इस करेक्शन में समझदार निवेशकों के लिए निवेश के मौके दिख रहे हैं। अगले डेढ़ से दो महीने हमारे लिए अच्छे शेयरों में निवेश करने का अच्छा मौका होगा।
प्रकाश ने आगे कहा की डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में बढ़त के चलते उभरते बाजारों से पैसे की निकासी हो रही है। ये पैसा अमेरिका की तरफ जा रहा है। 20 जनवरी को ट्रंप की ताजपोशी के साथ ही स्थितियां और साफ होंगी। तब एफआईआई की निकासी जारी रहेगी। एफआईआई की बिकवाली अभी और बढ़ भी सकती है। बाजार में अनिश्चितता के चलते घरेलू फंडों की खरीदारी भी थमती दिख सकती है। इस सबके बावजूद एक बात साफ है कि जो लोग लंबे नजरिए से निवेश करना चहाते हैं उनके लिए अगले कुछ महीने बहुत अच्छे मौके रहेंगे।
आईटी शेयरों पर बात करते हुए प्रकाश ने कहा कि आगे मिडकैप आईटी में थोड़ा गहरा करेक्शन आ सकता है। लेकिन लार्ज कैप आईटी में अब यहां से किसी बड़ी गिरावट की संभावना नहीं है। अगर 20 जनवरी को ट्रंप की ताजपोशी के बाद इमीग्रेशन और एच-1 बी वीजा को लेकर कोई बड़े प्रतिबंध नहीं आते तो लार्ज कैप आईटी में तेजी शुरू हो सकती है। आईटी लार्ज कैप में नतीजों के बाद या 20 जनवरी के बाद की स्थितियां देख कर दांव लगाने की सलाह होगी। नतीजों के बाद टीसीएस का मैनेजमेंट पॉजिटिव नजर आ रहा है। इस गिरावट में स्टॉक में निवेश का अच्छा मौका है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।