Credit Cards

TCS outlook : क्रॉस करेंसी से डॉलर आय और CC आय ग्रोथ पर पड़ा असर,आगे नतीजों में सुधार संभव : TCS मैनेजमेंट

TCS share: नतीजों के बाद कंपनी के CFO समीर सेकसरिया और CHRO मिलिंद लक्कड़ ने आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ खास बातचीत की। समीर सेकसरिया ने कहा कि तीसरी तिमाही में क्रॉस करेंसी में उतार-चढ़ाव रहा क्रॉस करेंसी से डॉलर आय और कॉन्सटेंट करेंसी आय ग्रोथ पर असर पड़ा है। तीसरी तिमाही में ग्लोबल स्तर पर डॉलर काफी मजबूत हुआ

अपडेटेड Jan 10, 2025 पर 12:00 PM
Story continues below Advertisement
TCS Stock price: ब्रोकरेज भी TCS को लेकर बुलिश हैं। CLSA का कहना है कि ग्रोथ और मार्जिन के लिहाज से तीसरी तिमाही सुस्त रही है। आगे के लिए ग्रोथ के कई ट्रिगर मौजूद हैं

TCS Q3 results : तीसरी तिमाही में TCS के नतीजे सुस्त रहे है। हालांकि कंपनी के मैनेजमेंट की कमेंट्री उम्मीद जगाने वाली है। मैनेजमेंट को पूरा भरोसा है कि आने वाली तिमाहियों में सभी सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ दिखेगी। नतीजों के बाद कंपनी के CFO समीर सेकसरिया और CHRO मिलिंद लक्कड़ ने आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ खास बातचीत की है। इस बातचीत में समीर सेकसरिया ने कहा कि तीसरी तिमाही में क्रॉस करेंसी में उतार-चढ़ाव रहा क्रॉस करेंसी से डॉलर आय और CC (कॉन्सटेंट करेंसी) आय ग्रोथ पर असर पड़ा है। तीसरी तिमाही में ग्लोबल स्तर पर डॉलर काफी मजबूत हुआ। सभी करेंसी के मुकाबले डॉलर मजबूत हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि BFSI और रिटेल सेगमेंट में ग्रोथ लौट रही है। लाइफसाइंस,मैन्युफैक्चरिंग और टेलीकम्युनिकेशन में रिकवरी के संकेत हैं। इन तीनों सेगमेंटों में अच्छे संकेत से नतीजों में आगे सुधार संभव है। पिछली 6 तिमाही से डिस्क्रिशनरी खर्च पर क्लाइंट्स सतर्क हैं। BFSI और रिटेल में अच्छी रिकवरी दिख रही है। कंज्यूमर सेंटिमेंट में सुधार से अन्य सेगमेंट में ग्रोथ आएगी।

कंपनी के CHRO मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि पिछले 2 तिमाहियों में 11000 नए कर्मजारी जोड़े गए हैं। एट्रिशन रेट में बढ़ोतरी की कई वजह हैं। कंपनी वित्त वर्ष 2025 में 40000 फ्रेशर्स हाइरिंग के लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है। वित्त वर्ष 2025 के मुकाबले वित्त वर्ष 2026 में ज्यादा हायरिंग संभव है।


Trading Plan: क्या निफ्टी नवंबर के निचले स्तर तक गिर सकता है,मंदी की भावना के बीच बैंक निफ्टी 49200 पर बना रह सकता है?

TCS पर ब्रोकरेज

ब्रोकरेज भी TCS को लेकर बुलिश हैं। CLSA का कहना है कि ग्रोथ और मार्जिन के लिहाज से तीसरी तिमाही सुस्त रही है। आगे के लिए ग्रोथ के कई ट्रिगर मौजूद हैं। डिमांड कमेंट्री में सुधार है। ऑर्डर बुक में तेजी है। डिमांड के लिहाज से AI स्पेस अहम है। वहीं, JEFFERIES का कहना है कि डिस्क्रीशनरी खर्च में रिवाइवल के संकेत मिल रहे हैं। डिस्क्रीशनरी खर्च में रिवाइवल से आगे मार्जिन में सुधार संभव है। NOMURA का कहना है कि कंपनी के नतीजे मिलेजुले रहे हैं। वित्त वर्ष 2026 के लिए तस्वीर साफ नहीं है। कैलेंडर ईयर 2025 में डिस्क्रीशनरी खर्च में रिवाइवल के संकेत हैं। वित्त वर्ष 2026 में मार्जिन सुधर सकते हैं।

जेफरीज ने TCS पर BUY कॉल देते हुए 4760 रुपए का लक्ष्य दिया है। वहीं, BERNSTEIN ने 4700 रुपए के टारगेट के साथ OUTPERFORM रेटिंग दी है। CLSA ने भी स्टॉक को OUTPERFORM रेटिंग देते हुए 4546 रुपए का लक्ष्य दिया है। जबकि HSBC ने होल्ड रेटिंग देते हुए 4540 रुपए का टारगेट सेट किया है। वहीं, NOMURA ने 4020 रुपए के टारगेट के साथ NEUTRAL कॉल दिया है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 10, 2025 12:00 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।