Credit Cards

Trading Plan: क्या निफ्टी नवंबर के निचले स्तर तक गिर सकता है,मंदी की भावना के बीच बैंक निफ्टी 49200 पर बना रह सकता है?

Nifty trend: अगर निफ्टी 23,500 से नीचे टूटता है और टिका रहता है तो 23,263 (नवंबर का निचला स्तर) और फिर 23,000 तक गिरने की संभावना अधिक है। हालांकि, इस स्तर से ऊपर टिके रहने पर 23,700 का तत्काल लक्ष्य संभव है

अपडेटेड Jan 10, 2025 पर 11:10 AM
Story continues below Advertisement
Nifty Trend : चंदन तापड़िया का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,750, 50,000 पर रजिस्टेंस और 49,250, 48,750 पर सपोर्ट है। 49,750 पर रजिस्टेंस के साथ उछाल पर बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को बेचें

Nifty Trading Plan: 9 जनवरी को निफ्टी और बैंक निफ्टी में लगभग 0.7% की गिरावट आई। कल एक और कारोबारी सत्र में कमजोरी जारी रही। मोमेंटम इंडीकेटरें में निगेटिव रुझान और सभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार करने वाले इंडेक्स को देखते हुए ओवरऑल रुझान मंदी का बना हुआ है। अगर निफ्टी टूट जाता है और 23500 से नीचे बना रहता है तो उसके बाद इसके 23263 (नवंबर का निचला स्तर) और 23,000 तक गिरने की संभावना है। हालांकि,इस स्तर से ऊपर टिकने पर निफ्टी के लिए 23,700 का तत्काल लक्ष्य होगा। वहीं, बैंक निफ्टी को 50,000 पर तत्काल रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है,उसके बाद 50,500 (10-डे ईएमए) पर अगला रजिस्टेंस होगा। जबकि सपोर्ट 49,200 (पिछले दिन का निचला स्तर) पर दिख रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर बैंक निफ्टी 49,200 से नीचे जाता है तो फिर इसके 48,900 तक गिरने की संभावना है।

निफ्टी में क्या हो रणनीति

चॉइस ब्रोकिंग में डेरिवेटिव विश्लेषक हार्दिक मटालिया का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,700, 23,850 पर रजिस्टेंस और 23,500, 23,200 पर सपोर्ट है। 23,850 के स्तर के निकट बढ़त पर निफ्टी फ्यूचर्स को बेचें, क्लोजिंग बेसिस पर 24,000 के स्टॉप-लॉस के साथ, 23,200 के स्तर को लक्ष्य बनाएं।


मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,700, 23,850 पर रजिस्टेंस और 23,500, 23,200 पर सपोर्ट है। 23,800 पर रजिस्टेंस के साथ उछाल पर निफ्टी वायदा बेचें, 23,450/23,333 के स्तर तक नीचे जाने का लक्ष्य रखें।

बोनान्ज़ा के कुणाल कांबले का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,900, 24,250 पर रजिस्टेंस और 23,200, 22,900 पर सपोर्ट है। तेजी पर निफ्टी फ्यूचर्स को 24,250 के स्टॉप-लॉस के साथ बेचें और 23,200 का लक्ष्य रखें।

बैंक निफ्टी में क्या हो रणनीति

हार्दिक मटालिया का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 50,000, 50,500 पर रजिस्टेंस और 49,200, 48,900 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 50,000 के स्तर के निकट बढ़ने पर बेचें, क्लोजिंग बेसिस पर 50,500 के स्टॉप-लॉस के साथ, 48,900-48,500 के स्तर को लक्ष्य बनाएं।

चंदन तापड़िया का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,750, 50,000 पर रजिस्टेंस और 49,250, 48,750 पर सपोर्ट है। 49,750 पर रजिस्टेंस के साथ उछाल पर बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को बेचें, 49,250/48,750 क्षेत्रों की ओर नीचे की ओर लक्ष्य बनाएं।

Budget 2025 : सरकार बजट में पावर सेक्टर के लिए कर सकती है खास ऐलान, नई नेशनल इलेक्ट्रीसिटी पॉलिसी संभव

कुणाल कांबले का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 50,700, 51,700 पर रजिस्टेंस और 48,900, 48,500 पर सपोर्ट है। बैंकिंग इंडेक्स में 50,700 की ओर बढ़ने पर 51,700 पर स्टॉप-लॉस के साथ 48,500 के स्तर की ओर नीचे की ओर बढ़ने का लक्ष्य रखते हुए शॉर्ट पोजीशन पर विचार किया जा सकता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 10, 2025 11:10 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।