Stock Picks : निफ्टी 25000 की रैली के लिए तैयार, HUL समेत पूरी कंज्यूमर थीम में तेजी बढ़ने के संकेत - सुशील केडिया

Market trend : सुशील केडिया का कहना है कि कंज्यूमर स्टोरी में एक बार मुनाफावसूली करके पुल बैक में फिर से खरीदारी की रणनीति होनी चाहिए। सुशील का ये भी कहना है कि अगर हम साल भर के नजरिए से देखें तो बाजार खरीदारी के जोन में है। लेकिन महीने भर के ट्रेडिंग नजरिए में खरीदने वाले को चोट लगेगी और बेचने वाले की पैंट उतर जाएगी

अपडेटेड Apr 15, 2025 पर 4:27 PM
Story continues below Advertisement
रियल इस्टेट में सुशील केडिया को DLF और GODREJ PROP अच्छे लग रहे है। उनका मानना है कि ये स्टॉक डिलिवरी लेकर बैठने वाले स्टॉक हैं। DLF में 1100-1200 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है

Stock market : HDFC बैंक, रिलायंस और L&T के दम पर बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी करीब 500 प्वाइंट चढ़कर 23350 के आसपास कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी भी 1300 प्वाइंट का उछलकर 4 महीने की ऊंचाई पर दिख रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप भी 2 फीसदी से ज्यादा भागे हैं। उधर संभावित वोलैटिलिटी को मापने वाला इंडेक्स INDIA VIX 19 फीसदी टूटा है। ये तेजड़ियों के लिए एक अच्छा संकेत है।

डिपॉजिट दरों में कटौती से बैंकिंग शेयरों ने जोरदार रफ्तार पकड़ी है। 6 फीसदी के उछाल के साथ इंडसइंड बैंक वायदा का टॉप गेनर बना है। वहीं NBFCs में श्रीराम फाइनेंस और चोला फाइनेंस 4 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं। बैंकिंग के साथ साथ दूसरे रेट सेंसटिव सेक्टर्स में भी जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। रियल एस्टेट इंडेक्स करीब 5 फीसदी उछला है। टैरिफ में राहत की उम्मीद से ऑटो और ऑटो एंसिलरी टॉप गियर में हैं। निफ्टी ऑटो इंडेक्स करीब 3 फीसदी मजबूत हुआ है। साथ ही कैपिटल गुड्स, IT और मेटल शेयरों में भी जोरदार खरीदारी दिख रही है।

इस माहौल में मार्केट टेक्निकल्स पर बात करते हुए केडियानॉमिक्स ( Kedianomics) के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि यूएस बॉन्ड यील्ड में अभी और गिरावट आएगी। अमेरिकी बाजारों में अभी और तेजी बाकी है। अमेरिकी बाजारों के लिए अगला हफ्ता भी तेजी वाला रह सकता है। लेकिन दुनिया के किसी भी इंडेक्स में अभी फाइनल बॉटम बनने के संकेत नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में ऐसा लगाता है कि अभी एक बार और रैली देखने को मिल सकती है। इस रैली में हमारी निफ्टी हो सकता है एक बार 24200 तक जा कर 1000 अंक गिरे और फिर वापस 25000 तक जाए। लेकिन हम फाइनल लो को दोबारा छूने के लिए लौट सकते हैं। यह भय खबरों में भी और चार्ट्स के पैटर्न में भी बना हुआ है।


सुशील केडिया का कहना है कि भारती एयर टेल और इंडस टावर में बिकवाली आने के संकेत मिल रहे हैं। इनमें शॉर्ट सेलिंग से कमाई की जा सकती है। टाटा कंज्यूमर में मुनाफावसूली की सलाह होगी। HUL समेत पूरी कंज्यूमर थीम में तेजी बढ़ सकती है। कोलगेट में भी खरीदारी की सलाह होगी। लेकिन प्राइवेट बैंक और टेलीकॉम में बिकवाली की रणनीति की सलाह होगी। सुशील केडिया का कहना है कि यह एक साल के नजरिए से खरीदारी का बाजार है।

सुशील केडिया ने कहा कि सारे कंज्यूमर थीम्स के स्टॉक्स में बने रहना चाहिए। VARUN BEVERAGES में खरीदारी का सिगनल बन गया है। इसमें पिछले दिन के हाई को स्टॉपलॉस बना कर रखिए। मीडियम टर्म के नजरिए से BOSCH सहित चुनिंदा ऑटो एंसिलरी शेयरों में बहुत बड़ी तेजी की संभावना दिख रही है। EXIDE, CEAT और MRF ये सब डिलिवरी के ट्रेड्स हैं।

March WPI data : मार्च में थोक महंगाई छह महीने के निचले स्तर पर आई, 2.38% से घट कर 2.05% पर रही

रियल इस्टेट में सुशील केडिया को DLF और GODREJ PROP अच्छे लग रहे है। उनका मानना है कि ये स्टॉक डिलिवरी लेकर बैठने वाले स्टॉक हैं। DLF में 1100-1200 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है। सुशील की प्राइवेट बैंक और टेलीकॉम में बिकवाली की सलाह है। कंज्यूमर स्टोरी में एक बार मुनाफावसूली करके पुल बैक में फिर से खरीदारी की रणनीति होगी। सुशील का ये भी कहना है कि अगर हम साल भर के नजरिए से देखें तो बाजार खरीदारी के जोन में है। महीने भर के ट्रेडिंग नजरिए में खरीदने वाले को चोट लगेगी और बेचने वाले की पैंट उतर जाएगी।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।