March WPI data : मार्च में थोक महंगाई छह महीने के निचले स्तर पर आई, 2.38% से घट कर 2.05% पर रही

Wholesale inflation : मार्च में थोक मंहगाई दर छह महीने के निचले स्तर पर आ गई है। यह फरवरी के 2.38 फीसदी से घटकर 2.05 फीसदी पर आ गई है। वहीं, जनवरी की WPI 2.31 फीसदी से संशोधित होकर 2.51 फीसदी पर रही है

अपडेटेड Apr 15, 2025 पर 1:54 PM
Story continues below Advertisement
मार्च में ऑल कमोडिटी इंडेक्स में 0.19 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इस अवधि में प्राइमरी ऑर्टिंकिल इंडेक्स में भी 1.07 फीसदी की गिरावट आई है

WPI for March : सरकार द्वारा 15 अप्रैल को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत की थोक महंगाई दर मार्च में घटकर 2.05 प्रतिशत हो गई है जो पिछले महीने 2.4 प्रतिशत रही थी। WPI में लगभग दो-तिहाई हिस्सेदारी वाले मैन्यूफैक्चर्ड आइटम्स की थोक महंगाई दर पिछले महीने के 2.9 फीसदी की तुलना में 3.1 फीसदी पर रही है। जबकि खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई दर में और गिरावट देखने को मिली है। वहीं, जनवरी की WPI 2.31 फीसदी से संशोधित होकर 2.51 फीसदी पर रही है।

घटती महंगाई के साथ-साथ विकास में नरमी की आशंका को ध्यान में रखते हुए आरबीआई ने अप्रैल की बैठक में लगातार दूसरी बार रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती की। इससे आरबीआई की नीति दर अब 6 फीसदी पर आ गयी है जबकि वर्ष के आरम्भ में यह 6.5 फीसदी थी।

भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी टिप्पणी में वित्त वर्ष 2026 के लिए भारत के विकास अनुमान को पहले के 6.7 फीसदी से घटाकर 6.5 फीसदी कर दिया है। इसके साथ महंगाई का अनुमान फरवरी में अनुमानित 4.2 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी कर दिया है।


मार्च में खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई फरवरी के 5.94 फीसदी से घटकर 4.66 फीसदी पर रही है। वहीं, ईंधन और बिजली की थोक महंगाई फरवरी के -0.71 फीसदी से बढ़कर 0.20 फीसदी पर रही है। जबकि प्राइमरी आर्टिकल की थोक महंगाई फरवरी के 2.81 फीसदी से घटकर 0.76 फीसदी रही है। मैन्यूफैक्चर्ड आइटम्स की थोक महंगाई दर पिछले महीने के 2.9 फीसदी की तुलना में 3.1 फीसदी पर रही है।

मार्च में आलू की थोक महंगाई फरवरी के 27.54 फीसदी के मुकाबले -6.77 फीसदी पर रही है। वहीं, प्याज की थोक महंगाई फरवरी के 48.05 फीसदी से घटकर 26.65 फीसदी पर रही है। मार्च में अंडे, मीट और मछली की थोक महंगाई फरवरी के 1.48 फीसदी से घटकर 0.71 फीसदी पर रही है। मार्च में सब्जियों की थोक महंगाई फरवरी के -5.80 फीसदी से घटकर -15.88 फीसदी पर रही है। मार्च में अनाज की थोक महंगाई फरवरी के 6.77 फीसदी से घट कर 5.49 फीसदी रही है। इस अवधि में कोर महंगाई फरवरी के 1.30 फीसदी के मुकाबले 1.5 फीसदी पर रही है।

Market Outlook : टैरिफ वॉर से भारत को हो सकता है फायदा, पावर शेयरों में अगले 10-15 साल तक रहेगी तेजी - गौतम त्रिवेदी

मार्च में ऑल कमोडिटी इंडेक्स में 0.19 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इस अवधि में प्राइमरी ऑर्टिंकिल इंडेक्स में भी 1.07 फीसदी की गिरावट आई है। ईंधन और बिजली इंडेक्स में 0.91 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। मैन्यूफैक्चर्ड प्रोडक्ट इंडेक्स में 0.42 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। जबकि फूड इंडेक्स में 0.11 फीसदी की गिरावट आई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।