Credit Cards

Stock Picks : 2025 में जोरदार तेजी की उम्मीद, निफ्टी के लिए 32000 का स्तर भी असंभव नहीं

Market outlook: Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि बाजार में इस समय बिकवाली की रणनीति अपना बहुत बड़ी गलती साबित होगी। हालांकि बाजार में अभी तेजी शुरू नहीं हुई है। लेकिन 23300 के ऊपर जाने के बाद बाजार में नई तेजी शुरू हो सकती है

अपडेटेड Jan 28, 2025 पर 7:15 PM
Story continues below Advertisement
सुशील केडिया ने अपने जाने पहचाने लहजे में कहा कि उनको 2025 में बाजार में खतरनाक भयंकर तेजी की उम्मीद नजर आ रही है

Stock market : बाजार पर बात करते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि निफ्टी हमें जल्द ही 30000 का स्तर छूता नजर आ सकता है। उन्होंने तो यहां तक कहा कि अगर निफ्टी 32000 की स्तर भी छू ले तो बहुत बड़ी बात नहीं होगी। बाजार में इस समय बिकवाली की रणनीति अपना बहुत बड़ी गल्ती साबित होगी। हालांकि बाजार में अभी तेजी शुरू नहीं हुई है। लेकिन 23300 के ऊपर जाने के बाद बाजार में नई तेजी शुरू हो सकती है। सुशील का ये भी कहना है कि अब से लेकर बजट तक की अनिश्चितता में निफ्टी में 23300 से लेकर 22700 तक के उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे।

लार्ज कैप शेयर करेंगे लीड

सुशील का ये भी कहना है कि इस तेजी को लार्ज कैप शेयर लीड करेंगे। अगले 12 महीनों में हिंदुस्तान यूनीलीवर जैसा थका हुआ स्टॉक भी 50 फीसदी रिटर्न दे सकता है। कोलगेट तो यहां से डबल हो सकता है। रिलायंस जैसा हाथी भी 50 फीसदी भागता दिख सकता है। रिलायंस में 1800 रुपए का भाव हंसते-हंसते देखने को मिल सकता है। हालांकि आईटीसी में यहां से 25 फीसदी से ज्यादा के रिटर्न की उम्मीद नहीं है।


स्टील शेयरों में जोरदार कमाई की उम्मीद

सुशील केडिया को स्टील शेयरों में जोरदार कमाई की उम्मीद है। उनका मानना है कि टाटा स्टील में 200 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है। सेल का शेयर यहां से डबल हो सकता है। एनएमडीसी स्टील यहां से तीन गुना हो सकता है। हिंडाल्को अब 900 रुपए के ऊपर जाने के लिए तैयार है। हिंदुस्तान जिंक और हिंदुस्तान कॉपर जैसे स्टॉक यहां से डबल हो जाएंगे।

स्मॉल फाइनेंस बैंकों में जोरदार तेजी की उम्मीद

सुशील का कहना है कि स्मॉल फाइनेंस बैंकों में एयू बैंक का भाव 850 रुपए पर पहुंच सकता है। वित्त मंत्री पता नहीं क्या देनें वाली हैं। लगता है कि सारे स्मॉल फाइनेंस बैंक आसमान के ऊपर चले जाएंगे। एलआईसी का करेक्शन भी अब पूरा हो चुका है। एलआईसी में 1300-1400 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है। एचडीएफसी लाइफ और एसबीआई लाइफ भी लगाता है कि न्यू हाई में चले जाएंगे।

2025 में बाजार में खतरनाक भयंकर तेजी की उम्मीद

सुशील केडिया ने अपने जाने पहचाने लहजे में कहा कि उनको 2025 में बाजार में खतरनाक भयंकर तेजी की उम्मीद नजर आ रही है। क्या पता डॉलर इंडेक्स 15 फीसदी घट जाए और इंडियन रूपी 12 फीसदी मजबूत हो जाएगा तो निफ्टी इसी में हंसते-हंसते बढ़ जाएगा।

बाजार में अच्छी रिकवरी के बावजूद आज EMS शेयरों की हुई जोरदार पिटाई, जानिए क्या रही वजह

कैपिटल गुड्डस में सुशील खरीदारी के मूड में नहीं

सुशील केडिया ने आगे कहा कि इस बजट में सरकार आयकर के मोर्चे पर कुछ राहत दे सकती है। इसके अलावा रेलवे और डिफेंस पर होने वाला खर्च भी बढ़ाया जा सकता है। रेलवे और डिफेंस के शेयर भागने के लिए तैयार हैं। कैपिटल गुड्डस में सुशील खरीदारी के मूड में नहीं हैं। उनका कहना है कि इस समय बाजार में जब 50-60 फीसदी रिटर्न की संभावना वाले शेयर मौजूद हैं तो 30-35 फीसदी रिटर्न की संभावना वाले शेयरों के पीछे क्यों भागा जाय।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।