Stock Radar: वीकली बैंकेक्स और निफ्टी मिडकैप की आखिरी एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन शेयरों से बनेगा फटाफट तगड़ा पैसा

Stock Radar: इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन के साथ-साथ आखिरी वीकली बैंकेक्स और निफ्टी मिडकैप एक्सपायरी के दिन मार्केट में उठा-पटक दिख सकती है। पिछले कुछ समय से मार्केट में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज कुछ कंपनियों के नतीजे आएंगे तो कुछ के नतीजे पिछले हफ्ते ही आ चुके हैं। इनके अलावा कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है

अपडेटेड Nov 18, 2024 पर 9:20 AM
Story continues below Advertisement

Stock Radar: इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन के साथ-साथ आखिरी वीकली बैंकेक्स और निफ्टी मिडकैप एक्सपायरी के दिन मार्केट में उठा-पटक दिख सकती है। पिछले कुछ समय से मार्केट में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। एक कारोबारी दिन पहले यानी 14 नवंबर को सेंसेक्स 77,690.95 और निफ्टी 23,532.70 पर बंद हुआ था। अभी रिकॉर्ड हाई से ये 10 फीसदी से अधिक नीचे हैं। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज कुछ कंपनियों के नतीजे आएंगे तो कुछ के नतीजे पिछले हफ्ते ही आ चुके हैं। इनके अलावा कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

गोदावरी बायोरिफाइनरीज, वारी एनर्जीज, वलेचा इंजीनियरिंग, और सम्यक इंटरनेशनल आज सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगे।


इन कंपनियों के आ चुके हैं नतीजे

Hero MotoCorp

सितंबर तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प का स्टैंडएलोन मुनाफा सालाना आधार पर 14.2 फीसदी उछलकर 1,203.5 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 10.8 फीसदी बढ़कर 10,463.2 करोड़ रुपये, EBITDA भी 14.1 फीसदी उछलकर 1,515.9 करोड़ रुपये और मार्जिन 0.40 फीसदी बढ़कर 14.5 फीसदी पर पहुंच गया।

Grasim Industries

सितंबर तिमाही में ग्रासिम इंडस्ट्रीज का स्टैंडएलोन मुनाफा सालाना आधार पर 9.3 फीसदी गिरकर 721 करोड़ रुपये पर आ गया लेकिन इस दौरन रेवेन्यू 18.3% बढ़कर 7,623.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि EBITDA इस दौरान 45.2% गिरकर 325.2 करोड़ रुपये और मार्जिन 4.90 फीसदी लुढ़ककर 4.3 फीसदी पर आ गया। इस दौरान कंपनी का एक्सपेश्नल लॉस जीरो से बढ़कर 50 करोड़ रुपये और अदर इनकम 760.3 करोड़ रुपये से उछलकर 1293.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Lemon Tree Hotels

सितंबर तिमाही में लेमन ट्री होटल्स का कंसालिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 32.8% उछलकर 35 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 24% बढ़कर 284.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Glenmark Pharma 

सितंबर तिमाही में ग्लेनमार्क फार्मा को 354.5 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड मुनाफा हुआ जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसे 180.3 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस दौरान रेवेन्यू 7.1% बढ़कर 3,433.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Easy Trip Planners

सितंबर तिमाही में ईजी ट्रिप प्लानर्स कंसालिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 45.2 फीसदी गिरकर 25.9 करोड़ रुपये पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 2.1% बढ़कर 144.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Delhivery

सितंबर तिमाही में डेल्हीवरी को 10.2 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड मुनाफा हुआ जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसे 102.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस दौरान रेवेन्यू 12.8% बढ़कर 2,189.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Stocks To Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी निगाहें

Reliance Industries

रिलायंस इंडस्ट्रीज, वायाकॉम18 (Viacom18) और डिज्नी ने ऐलान किया है कि NCLT मुंबई और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग समेत बाकी रेगुलेटरी अथॉरिटी से मंजूरी मिलने के बाद वायाकॉम18 के मीडिया और जियोसिनेमा बिजनेस का स्टार इंडिया में विलय प्रभावी हो गया है। रिलायंस ने इसकी ग्रोथ को सपोर्ट देने के लिए ज्वाइंट वेंचर में 11,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस ज्वाइंट वेंचर की कमान तीन सीईओ के पास रहेगी और चेयरपर्सन नीता अंबानी रहेंगी।

ACME Solar Holdings

एसीएमई सोलर होल्डिंग्स की सहायक कंपनी एसीएमई सन पावर ने राजस्थान और गुजरात में एसजेवीएन के सहयोग से 320 मेगावाट की फर्म एंड डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी (एफडीआरई) प्रोजेक्ट्स के विकास और निर्माण के लिए आरईसी से 3,753 करोड़ रुपये का टर्म लोन हासिल किया है।

Hindustan Zinc

दुनिया के दूसरे सबसे बड़े इंटीग्रेटेड जिंक प्रोड्यूसर हिंदुस्तान जिंक को नीलामी के जरिए राजस्थान में एक गोल्ड माइनिंग ब्लॉक का कंपोजिट लाइसेंस मिला है।

Cyient

इंफोटेक एंटरप्राइजेज (सिएंट) ने एलेग्रो माइक्रोसिस्टम्स इंक के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाया है। इसके तहत ऑटो इंडस्ट्री के लिए अगली पीढ़ी के चुंबकीय सेंसर और पावर सेमीकंडक्टर प्रोडक्ट बनाए जाएंगे।

Adani Total Gas

गेल इंडिया ने 16 नवंबर से अदाणी टोटल गैस को एपीएम गैस के आवंटन में 13% की और कटौती का ऐलान किया है। यह कटौती सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन पर लागू है और इससे कंपनी के मुनाफे को झटका लग सकता है। हालांकि कंपनी अपने ग्राहकों को बिना दिक्कत गैस सप्लाई जारी रखते हुए आवंटन में कटौती का झटका कम करने के लिए रिटेल प्राइस को एडजस्ट करेगी।

Indraprastha Gas

घरेलू गैस आवंटन की नोडल एजेंसी गेल इंडिया ने 16 नवंबर से इंद्रप्रस्थ गैस को घरेलू गैस आवंटन में और कटौती का ऐलान किया। अब इसे 20 फीसदी कम गैस मिलेगी जिससे इसके प्रॉफिटेबिलिटी को झटका लग सकता है।

Nureca

नुरेका के प्रोडक्ट्स की बिक्री जल्द ही क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेप्टो (Zepto) पर होगी। इसे लेकर डिस्ट्रीब्यूशन एग्रीमेंट हो गया है।

ब्लॉक डील्स

Ramkrishna Forgings

थिंक इंडिया अपॉर्चुनिटीज मास्टर फंड एलपी ने सोसाइटी जनरल-ओडीआई से 922.8 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर रामकृष्ण फोर्जिंग्स की 0.11% हिस्सेदारी खरीद ली है।

PNB Housing Finance

बीएनपी पारिबास फाइनेंशियल मार्केट्स ने गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) पीटीई-ओडीआई से पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में 914.75 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 0.05% हिस्सेदारी खरीदी है।

आज की लिस्टिंग

नीलम लाइन्स एंड गारमेंट्स (इंडिया) के शेयरों की आज एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

एक्स-डिविडेंड होने वाले स्टॉक

आज एमामी, मणप्पुरम फाइनेंस, सुंदरम फास्टनर्स, सीएफएफ फ्लूइड कंट्रोल के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।

F&O Ban

आज आरती इंडस्ट्रीज, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, जीएनएफसी, ग्रेन्यूल्स इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर में F&O की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।