Stock Radar: Yes Bank और Indigo समेत इन शेयरों पर रहेगी निगाहें, चेक करें किन स्टॉक्स से बरसेगा पैसा
Stock Radar: पिछले कारोबारी हफ्ते किसी भी दिन मार्केट में बिकवाली का दबाव बना रहा और पांच दिनों में Nifty 50 करीब 2 फीसदी टूट गया। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज कुछ कंपनियों के नतीजे आएंगे तो कुछ के नतीजे पिछले आ चुके हैं। इनके अलावा कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है
भारती एयरटेल, सन फार्मा, भेल, अदाणी पावर, पंजाब नेशनल बैंक (PNB), आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, अंबुजा सीमेंट्स, और टाटा टेक्नोलॉजीज समेत कई कंपनियां आज सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
Stock Radar: पिछले कारोबारी हफ्ते किसी भी दिन मार्केट में बिकवाली का दबाव बना रहा और पांच दिनों में Nifty 50 करीब 2 फीसदी टूट गया। इस गिरावट के साथ निफ्टी 50 रिकॉर्ड हाई से करीब 8 फीसदी टूटकर अब 24200 के नीचे 24180.80 पर आ चुका है। सेंसेक्स भी 79402.29 पर आ गया है। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था। अब आज की बात करें तो गिफ्ट निफ्टी से ग्रीन संकेत मिल रहे हैं यानी कि मार्केट में रिकवरी हो सकती है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज कुछ कंपनियों के नतीजे आएंगे तो कुछ के नतीजे पिछले आ चुके हैं। इनके अलावा कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।
आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
भारती एयरटेल, सन फार्मा, भेल, अदाणी पावर, पंजाब नेशनल बैंक (PNB), आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, अंबुजा सीमेंट्स, अरविंद, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (CAMS), कारट्रेड टेक, डालमिया भारत शुगर, फेडरल बैंक, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस, आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी, इंद्रप्रस्थ गैस, इंडिजीन, इंडियन बैंक, इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन, जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर, केफिन टेक्नोलॉजीज, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल, LIC हाउसिंग फाइनेंस, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल, पारस डिफेंस, फाइजर, क्वेस कॉर्प, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, श्री रेणुका शुगर, स्किपर, और टाटा टेक्नोलॉजीज आज सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
इन कंपनियों के आ चुके हैं तिमाही नतीजे
ICICI Bank
सितंबर तिमाही में प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक का स्टैंडएलोन प्रॉफिट सालाना आधार पर 14.5% उछलकर 11,746 करोड़ रुपये, नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) 9.5% बढ़कर 20,048 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 2.15 फीसदी से गिरकर 1.97 फीसदी और नेट एनपीए 0.43 फीसदी से फिसलकर 0.42 फीसदी पर आ गया।
Coal India
सितंबर तिमाही में कोल इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 22 फीसदी गिरकर 6,274.8 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 6.4 फीसदी फिसलकर 30,673 करोड़ रुपये, EBITDA भी 14.2 फीसदी लुढ़कर 8,617.1 करोड़ रुपये और मार्जिन भी 2.50 फीसदी सिकुड़कर 28.1% पर आ गया। कोल इंडिया ने हर शेयर पर 15.75 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है।
Bank of Baroda
सितंबर तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टैंडएलोन प्रॉफिट सालाना आधार पर 23% उछलकर 5,238 करोड़ रुपये, नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) 7.3% बढ़कर 11,622 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 2.88 फीसदी से गिरकर 2.50 फीसदी और नेट एनपीए 0.69 फीसदी से फिसलकर 0.60 फीसदी पर आ गया।
InterGlobe Aviation-IndiGo
इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन को सितंबर तिमाही में 986.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 188.9 करोड़ रुपये के मुनाफे में थी। वहीं सितंबर तिमाही में इंटरग्लोब एविएशन का कंसालिडेटेड रेवेन्यू 13.6 फीसदी बढ़कर 16,969.6 करोड़ रुपये पर गया। हालांकि EBITDA इस दौरान 0.5 फीसदी लुढ़कर 2,434 करोड़ रुपये और EBITDA मार्जिन 2.10 फीसदी सिकुड़कर 14.3% पर आ गया। बोर्ड ने इंडिगो वेंचर्स फंड-1 में 295 करोड़ रुपये तक के निवेश को मंजूरी दी है।
Bandhan Bank
सितंबर तिमाही में बंधन बैंक का स्टैंडएलोन प्रॉफिट सालाना आधार पर 30% उछलकर 937 करोड़ रुपये, नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) 21% बढ़कर 2,948 करोड़ रुपये और नेट इंटेरेस्ट मार्जिन 7.2 फीसदी से 7.4 फीसदी पर पहुंच गया। वहीं ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 4.23 फीसदी से बढ़कर 4.68 फीसदी और नेट एनपीए 1.15 फीसदी से उछलकर 1.29 फीसदी पर पहुंच गया।
Macrotech Developers-Lodha
सितंबर तिमाही में मैक्रोटेक डेवलपर्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 108.6 फीसदी उछलकर 423.1 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 50.1 फीसदी बढ़कर 2,625.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
DLF
सितंबर तिमाही में डीएलएफ का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 122.1 फीसदी उछलकर 1,381.2 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 46.5 फीसदी बढ़कर 1,975 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Torrent Pharmaceuticals
सितंबर तिमाही में टोरेंट फार्मा का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 17.4 फीसदी उछलकर 453 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 8.6 फीसदी बढ़कर 2,889 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
JK Cement
सितंबर तिमाही में जेके सीमेंट का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 28.5 फीसदी गिरकर 125.8 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 7 फीसदी गिरकर 2,560.1 करोड़ रुपये पर आ गया।
Phoenix Mills
सितंबर तिमाही में फीनिक्स मिल्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 4.3 फीसदी गिरकर 292.2 करोड़ रुपये पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 5 फीसदी बढ़कर 918 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
IDFC First Bank
सितंबर तिमाही में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का स्टैंडएलोन प्रॉफिट सालाना आधार पर 73% गिरकर 201 करोड़ रुपये पर आ गया लेकिन नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) 21% बढ़कर 4,788 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं दूसरी तरफ प्रोविजन्स भी 528 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,732 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 1.9 फीसदी से बढ़कर 1.92 फीसदी पर पहुंच गया लेकिन नेट एनपीए 0.59 फीसदी से फिसलकर 0.48 फीसदी पर आ गया।
Central Depository Services
सितंबर तिमाही में सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 48.6 फीसदी उछलकर 162 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 55.4 फीसदी बढ़कर 322.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Yes Bank
सितंबर तिमाही में यस बैंक का स्टैंडएलोन प्रॉफिट सालाना आधार पर 145.6% उछलकर 553 करोड़ रुपये, नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) 14.3% बढ़कर 2,200 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 1.7 फीसदी से गिरकर 1.6 फीसदी पर आ गया लेकिन नेट एनपीए 0.5 फीसदी पर स्थिर रहा।
इन स्टॉक्स पर भी रहेगी निगाहें
ITD Cementation
आईटीडी सिमेंटेशन की प्रमोटर इटालियन-थाई डेवलपमेंट पब्लिक कंपनी ने अदाणी ग्रुप की Renew Exim DMCC के साथ एक शेयर पर्चेज एग्रीमेंट किया है। इसके तहत यह 46.64% हिस्सेदारी ₹400 प्रति शेयर के औसत भाव पर बेचेगी। Renew Exim DMCC ने ITD में अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी खरीदने के लिए ₹571.68 प्रति शेयर के एक ओपन ऑफर का भी ऐलान किया है। 25 अक्टूबर को BSE पर आईटीडी के शेयर 532.80 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।
Suven Pharmaceuticals
सुवेन फार्मा को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) से कैस्पर फार्मा के साथ विलय की मंजूरी मिल गई है। कैस्पर फार्मा पूरी तरह से सुवेन के मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी है।
Avenue Supermarts
डीमार्ट चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने फोर्थ पार्टनर एनर्जी की पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी एफपी एंपियर एनर्जी की 26% हिस्सेदारी ₹2 करोड़ में खरीद ली है। इस अधिग्रहण के बाद एफपी एंपियर अब एवेन्यू सुपरमार्ट्स की एक एसोसिएट कंपनी बन गई है।
Axis Bank
बाजार नियामक SEBI ने एक्सिस बैंक और उसकी सहायक कंपनियों एक्सिस सिक्योरिटीज और एक्सिस कैपिटल को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह मामला मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के शेयरों की खरीद से जुड़ी है।
Bharat Petroleum Corporation Limited (BPCL)
भारत पेट्रोलियम के बोर्ड ने ऑयल इंडिया के साथ एक ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट करने को मंजूरी दी है। यह एग्रीमेंट अरुणाचल प्रदेश में एक सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) प्रोजेक्ट को विकसित करने से जुड़ा है। इस ज्वाइंट वेंचर में BPCL और ऑयल इंडिया की आधी-आधी हिस्सेदारी होगी।
Adani Enterprises
अदाणी एंटरप्राइजेज की सहायक कंपनी अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने यूएई में आम कारोबार के लिए Celeritas International FZCO नाम से एक सहायक कंपनी स्थापित की है।
Sky Gold
स्काई गोल्ड के बोर्ड ने 9:1 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दी है यानी कि शेयरहोल्डर्स को रिकॉर्ड डेट के हिसाब से हर शेयर पर नौ नए बोनस इक्विटी शेयर मिलेंगे।
KRN Heat Exchanger and Refrigeration
केआरएन हीट एक्सचेंजर और रेफ्रिजरेशन की सहायक कंपनी KRN HVAC प्रोडक्ट्स ने राजस्थान सरकार के साथ ₹1,000 करोड़ के प्रस्तावित निवेश के लिए एक एमओयू किया है।
बल्क डील्स
IndusInd Bank
इंडसइंड बैंक में Societe Generale ने ₹417.61 करोड़ में आधा फीसदी हिस्सेदारी औसतन ₹1,070.61 प्रति शेयर के भाव पर बेचे है।
Mac Charles (India)
RBS कॉन्ट्रैक्ट्स ने कचासा इन्वेस्टमेंट्स से मैक्स चार्ल्स की 1.58% हिस्सेदारी औसतन ₹580 प्रति शेयर के भाव पर खरीदे हैं।
Vadilal Enterprises
ब्रेस्कॉन वेंचर्स ने वाडिलाल एंटरप्राइजेज की 0.87% हिस्सेदारी औसतन ₹4,150 प्रति शेयर के भाव पर बेच दिए जबकि निर्मल कुमार दीपचंद गंगवाल ने औसतन ₹4,093.07 रुपये के भाव पर 2.05% हिस्सेदारी बेचे हैं।
आज की लिस्टिंग
मेनबोर्ड यानी बीएसई और एनएसई पर आज वारी एनर्जीज और दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया के शेयरों की लिस्टिंग है। वहीं एसएमई सेगमेंट में आज प्रीमियम प्लास्ट के शेयरों की मार्केट में एंट्री होगी।
एक्स-डिविडेंड के साथ-साथ राइट्स, अमलगमेशन, स्प्लिट और बोनस की एक्स-डेट
आज ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी, इलेकॉन इंजीनियरिंग और सोल्व्स इंडिया के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे तो Shangar Decor के राइट इश्यू की आज एक्स-डेट और जुबिलैंट इंडस्ट्रीज के अमलमेशन की एक्स-डेट है। वहीं डॉ रेड्डी लैबोरेटरीज के स्प्लिट और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोनस की एक्स-डेट है।
F&O Ban
डिक्सन टेक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एलएंडटी फाइनेंस, आरती इंडस्ट्रीज, बंधन बैंक, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, इंडिया मार्ट इंटरमेश, मणप्पुरम फाइनेंस, एनएमडीसी, आरबीएल बैंक ने नई F&O पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।