Stocks Most falls from 52 week high: वैश्विक मार्केट में उथल-पुथल और चीन के राहत पैकेजों ने भारतीय स्टॉक मार्केट को करारा झटका दिया है। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था। हालांकि अब सेंसेक्स रिकॉर्ड हाई से 7.65 फीसदी नीचे 79,402.29 और निफ्टी भी 7.98 फीसदी नीचे 24,180.80 पर है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो बिकवाली से बड़े-बड़े शेयर कांप उठे हैं और निफ्टी 50 के स्टॉक्स एक साल के हाई से करीब 43 फीसदी और निफ्टी 100 के शेयर करीब 43 फीसदी तक फिसल गए हैं। यहां उन शेयरों के बारे में बताया जा रहा है, जिनमें एक साल के हाई से 25 फीसदी से अधिक नीचे हैं।
Nifty 50 के इन शेयरों में भारी तबाही
Nifty 100 के इन शेयरों में 43% तक की गिरावट
पहली बार FIIs की नेट सेल्स ₹1 लाख करोड़ के पार
इतिहास में पहली बार विदेशी निवेशकों ने 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के शेयरों की नेट बिक्री की है। इतनी बिकवाली पर मार्केट आमतौर पर और ढह जाता लेकिन डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (DII) ने खरीदारी कर गिरावट को काफी हद तक थामने की कोशिश की। अक्टूबर महीने में अभी और कुछ कारोबारी दिन शेष हैं लेकिन अभी ही FIIs ने 1,00,242.17 करोड़ रुपये की नेट बिक्री कर दी है। इस महीने में अब तक एक भी दिन FIIs ने नेट खरीदारी नहीं की है। वहीं DII ने 97,090.83 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की है। डीआईआई मार्केट की गिरावट को मौके के तौर पर देख रहा है।
(सभी भाव NSE पर 25 सितंबर का क्लोजिंग प्राइस)