Stocks Radar: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें, समझकर बनाएं पोजिशन, जमकर बरसेगा पैसा
Stocks Radar: इजराइल-ईरान के बीच छिडे़ जंग के चलते मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव और चीन में राहत पैकेजों के ऐलान पर लगातार 6 दिनों में इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) 5 फीसदी से अधिक टूट गए थे। फिर निचले स्तर पर खरीदारी हुई तो यह संभला और दो ही दिन में इसमें हल्की रिकवरी हुई। हालांकि एक कारोबारी दिन पहले यानी 9 अक्टूबर को उतार-चढ़ाव के साथ यह रेड जोन में बंद रहा
आज देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के तिमाही नतीजे आएंगे।
Stocks Radar: इजराइल-ईरान के बीच छिडे़ जंग के चलते मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव और चीन में राहत पैकेजों के ऐलान पर लगातार 6 दिनों में इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) 5 फीसदी से अधिक टूट गए थे। फिर निचले स्तर पर खरीदारी हुई तो यह संभला और दो ही दिन में इसमें हल्की रिकवरी हुई। हालांकि एक कारोबारी दिन पहले यानी 9 अक्टूबर को उतार-चढ़ाव के साथ यह रेड जोन में बंद रहा। अब आज की बात करें तो वैश्विक मार्केट से मजबूत संकेतों के बीच तेजी के आसार दिख रहे हैं। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज जिन शेयरों पर नजरें रहेंगी, उनके बारे में नीचे डिटेल्स दी जा रही है।
इन कंपनियों के आएंगे रिजल्ट
आज देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के तिमाही नतीजे आएंगे। इसके अलावा टाटा एलेक्सी, इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA), आनंद राठी वेल्थ, डेन नेटवर्क्स, आर्केड डेवलपर्स, अशोका मेटकास्ट, जीएम ब्रुअरीज, हैथवे भवानी केबलटेल, इन्फोमीडिया प्रेस, एनबी फुटवियर और रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग के भी नतीजे आने हैं तो इनके शेयरों पर नजरें रहेंगी।
इन खबरों का भी दिखेगा असर
अब बात करते हैं ऐसे शेयरों की जिनसे जुड़ी खबरों के चलते आज हलचल दिख सकती है।
GTPL Hathway
सितंबर तिमाही में जीटीपीएल हाथवे का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 61.7% गिरकर 13.74 करोड़ रुपये पर गिर गया लेकिन कंसालिडेटेड रेवेन्यू 9.8% बढ़कर 855.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान EBITDA की बात करें तो यह 13.6 फीसदी गिरकर 107.4 करोड़ रुपये और मार्जिन 16 फीसदी से गिरकर 12.55 फीसदी पर आ गया।
Britannia Industries
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने देश में पनीर बनाने के लिए बेल ग्रुप के साथ एक और रणनीतिक साझेदारी का ऐलान किया है। महाराष्ट्र के रंजनगांव की फैक्ट्री में हर साल 10,000 टन ब्रिटानिया द लाफिंग काउ चीज प्रोडक्ट्स तैयार किए जाएंगे। दोनों कंपनिां मिलकर इस प्लांट में 220 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी।
PNC Infratech
सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ महाराष्ट्र (सिडको) की 2,090.6 करोड़ रुपये के ईपीसी प्रोजेक्ट के लिए पीएनसी इंफ्राटेक ने सबसे कम बोली लगाई है। इस प्रोजेक्ट में 20 मीटर चौड़ी सड़कों के इंफ्रा डेवलपमेंट के साथ-साथ नैना प्रोजेक्ट् के तहक फ्लाईओवर, छोटे पुल, वीयूपी और पीयूपीएस इत्यादि के निर्माण, स्ट्रीट लाइट तैयार होंगे।
Rashtriya Chemicals and Fertilizers
राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स ने थाल में LSTK (लम्पसम टर्न्की) के आधार पर 1200 एमटीपीडी (डीएपी आधार पर) कॉम्प्लेक्स फर्टिलाइजर प्लांट सेटअप करने के लिए लार्सन एंड टुब्रो (L&T) को 1,000.3 करोड़ रुपये का ऑर्डर देने को मंजूरी दे दी है।
Sonata Software
सोनाटा सॉफ्टवेयर ने इंश्योरेंस टेक्नोलॉजी मुहैया कराने वाली आईन्यूब के साथ एक रणनीतिक साझेदारी का ऐलान किया है। इससे अमेरिका और यूके में बीमा कराने वालों को आसानी से सर्विसेज मिलेंगी।
JM Financial
कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने जेएम फाइनेंशियल को 1,282 करोड़ रुपये में जेएम फाइनेंशियल क्रेडिट सॉल्यूशंस लिमिटेड (JMFCSL) में 42.99% शेयरहोल्डिंग की पहली किश्त के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। इसके बाद JMFCSL में जेएम फाइनेंशियल की हिस्सेदारी 46.68% से बढ़कर 89.67% हो जाएगी। इसके अलावा सीसीआई ने JMFCSL को जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (JMFARC) में 856 करोड़ रुपये में 71.79% शेयरहोल्डिंग के अधिग्रहण को भी मंजूरी दे दी है। इस बिक्री के बाद, JMFARC में जेएम फाइनेंशियल की हिस्सेदारी जीरो रह जाएगी, और JMFARC इसकी सब्सिडियरी कंपनी नहीं रहेगी।
Indian Railway Finance Corporation (IRFC)
आईआरएफसी ने मनोज कुमार दुबे को बोर्ड में चेयरमैन और एमडी के रूप में नामित करने के लिए एडीशनल डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया है। उन्हें पांच साल के लिए कंपनी के सीईओ के रूप में भी नामित किया गया है।
Adani Enterprises
अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (क्यूआईपी) इश्यू लॉन्च किया है। इस इश्यू के लिए 3,117.475 रुपये प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया गया है। CNBC-TV18 के सूत्रों के मुताबिक QIP इश्यू साइज 4,200 करोड़ रुपये हो सकता है।
GR Infraprojects
जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स को महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (नागपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट) से 903.53 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए LoA (लेटर ऑफ एस्सेप्टेंस) मिला है। इस प्रोजेक्ट में एक एलिवेटेड मेट्रो वायाडक्ट का डिजाइन और निर्माण शामिल है।
Rain Industries
रेन इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी रेन कार्बन इंक ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए लिथियम-आयन बैटरी में इस्तेमाल होने वाली एडवांस्ड बैटरी एनोड मैटेरियल (BAM) को बनाने के लिए नॉर्दर्न ग्रेफाइट कॉर्पोरेशन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
Star Health and Allied Insurance Company
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के करीब 3.1 करोड़ ग्राहकों के मोबाइल नंबर, पैन, पते और उनकी मेडिकल कंडीशन समेत व्यक्तिगत डेटा कथित तौर पर xenZen नामक हैकर की बनाई गई वेबसाइट पर उपलब्ध है। रिपोर्ट के मुताबिक हैकर ने दावा किया कि स्टार हेल्थ के चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर ने सारा डेटा बेच दिया और बाद में उनके सौदे की शर्तों को बदलने की कोशिश की।
Craftsman Automation
क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन ने 240 करोड़ रुपये में सनबीम लाइटवेटिंग सॉल्यूशंस के 24 करोड़ ऑप्शनली कंवर्टिबल डिबेंचर्स (OCDs) को 240 करोड़ रुपये में सब्सक्राइब किया है। इसके अलावा अजय बट्टू 9 अक्टूबर से कंपनी के चीफ टेक्निकल ऑफिसर (एलुमिनियम प्रोडक्ट्स) बन गए हैं।
Vedanta
दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता ने अज्ञात कारणों से 9 अक्टूबर को होने वाली बोर्ड की बैठक को रद्द कर दिया।
Patanjali Foods
आर्बिट्रेशन ट्रिब्यूनल ने पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि परिवहन और पतंजलि ग्रामोद्योग न्यास को 90 दिनों के भीतर पतंजलि फूड्स के 1.86 लाख शेयर आशव एडवाइजरी एलएलपी को ट्रांसफर करने का निर्देश दिया है। आशव एडवाइजरी एलएलपी को शेयर मिलने के 7 दिनों के भीतर इसका पेमेंट भी करना होगा। पतंजलि फूड्स इस आदेश के खिलाफ चुनौती दे रही है।
बल्क डील्स
IDFC
यूबीएस प्रिंसिपल कैपिटल एशिया ने 107.92 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर आईडीएफसी में आधा फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है, जिसका मूल्य 87.94 करोड़ रुपये है।
Jyoti Structures
निवेशक एयोन ज्योति एलएलसी ने कंपनी में 1.05% हिस्सेदारी 32.15 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेच दिए हैं, जिसकी कीमत 29.53 करोड़ रुपये थी।
Salasar Exteriors and Contour
एक्मे फेरो अलॉयज ने 30.35 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर कंपनी में 0.6% हिस्सेदारी खरीदी, जिसका मूल्य 1.99 करोड़ रुपये था।
एक्स-डेट
आज न्यू लाइट एपेरल्स के शेयरों की स्टॉक स्प्लिट की एक्स-डेट है तो एआरसी फाइनेंस के शेयर एक्स-राइट्स और आईडीएफसी के शेयरों के लिए अमलगमेशन की एक्स-डेट है।
F&O Ban
आज बंधन बैंक, बिड़लासॉफ्ट, जीएनएफसी, ग्रैन्यूल्स इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, मणप्पुरम फाइनेंस, पंजाब नेशनल बैंक, आरबीएल बैंक, सेल और टाटा केमिकल्स में F&O की नई पोजिशन नहीं ले सकेंगे। जो पुरानी पोजिशन है, उसे जरूर ऑफ कर सकेंगे।