Stock to buy: ग्लोबल टेंशन के बीच निवेश के मौकों की तलाश में हैं? इन स्टॉक्स में इनवेस्ट करने पर होगी मोटी कमाई

मनीकंट्रोल ने ऐसे वक्त निवेश के लिए सही सेक्टर और स्टॉक्स के बारे में जानने के लिए फंड मैनेजर्स से बातचीत की, जब इंडियन मार्केट्स पर काफी दबाव दिख रहा है। फंड मैनेजर्स ने न सिर्फ निवेश के लिए शेयरों के नाम बताए बल्कि उन्होंने उन सेक्टर और स्टॉक्स के बारे में भी बताया जिनसे अभी दूर रहने में भलाई है

अपडेटेड Oct 03, 2024 पर 5:38 PM
Story continues below Advertisement
जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने से डिफेंस एक बार फिर से अट्रैक्टिव दिख रहा है। सरकार का फोकस डिफेंस पर बना हुआ है। उधर, डिफेंस कंपनियों के स्टॉक्स अपने हाई लेवल से 20-30 फीसदी तक गिर चुके हैं।

मध्यपूर्व में बढ़ते तनाव के बीच मनीकंट्रोल ने ऐसे सेक्टर्स और स्टॉक्स की पहचान की है, जिनमें एक साल के लिए निवेश किया जा सकता है। मनीकंट्रोल ने इसके लिए तीन पोर्टफोलियो मैनेजर्स से बातचीत की। उनसे लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट के मौकों के बारे में पूछा। इसका मकसद ऐसे वक्त रीडर्स की मदद करना है, जब मार्केट में निवेश के मौके आसानी से नहीं दिख रहे हैं।

इन शेयरों में निवेश से होगी मोटी कमाई

डिफेंस स्टॉक्स का अट्रैक्शन बढ़ा


अलकेमी कैपिटल मैनेजमेंट के हेड (क्वांट एंड फंड मैनेजर) आलोक अग्रवाल ने कहा कि जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने से डिफेंस एक बार फिर से अट्रैक्टिव दिख रहा है। सरकार का फोकस डिफेंस पर बना हुआ है। उधर, डिफेंस कंपनियों के स्टॉक्स अपने हाई लेवल से 20-30 फीसदी तक गिर चुके हैं। इससे इनमें रिस्क-रिवॉर्ड अट्रैक्टिव दिख रहा है। उन्होंने कहा कि लड़ाकू विमान बनाने वाली कंपनियों में निवेश ज्यादा अट्रैक्टिव दिख रहा है। निवेशक HAL के स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं।

पावर सेक्टर में निवेश से मिलेगा पावरफुल रिटर्न

पावर दूसरा अट्रैक्टिव सेक्टर है। इसकी वजह यह है कि इंडिया में पावर की पीक डिमांड 220 GW तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि सप्लाई इससे कम है। अगले 5-7 साल में 100 GW उत्पादन क्षमता की जरूरत पड़ेगी। इसका मतलब है कि पावर ट्रांसमिशन से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में निवेश करने पर अच्छा मुनाफा मिल सकता है। निवेशक Tata Steel, Adani Power और JSW Energy के स्टॉक्स में निवेश कर सकते हैं।

एग्रीकल्चर सेक्टर में दिख रहे हैं निवेश के मौके

केयर पीएएमएस के फंड मैनेजर अमित दोषी ने कहा कि एक साल के निवेश के लिहाज से एग्रीकल्चर सेक्टर सही लग रहा है। सरकार का फोकस फूड इनफ्लेशन को काबू में लाने पर है। इससे कृषि से जुड़ी कंपनियों में निवेश के मौके बढ़ेंगे। इस सेक्टर में फर्टिलाइजर, बीज और एग्रोकेमिकल से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में निवेश किया जा सकता है। निवेशक Kaveri Seeds, Coromandel Fertilizer के शेयरों में निवेश कर सकते है।

हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर में निवेश से होगा मुनाफा

ओमिनीसाइंस कैपिटल के सीईओ विकास गुप्ता ने कहा कि हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर खासकर उन एनबीएफसी और बैंकों में निवेश के मौके दिख रहे हैं, जो एफोर्डेबल हाउसिंग के लिए लोन देती हैं। इसकी वजह यह है कि सस्ते घरों की मांग छोटे शहरों में काफी ज्यादा है। इसके अलावा हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों की वैल्यूएशन अट्रैक्टिव दिख रही है। यह ऑल-टाइम लो पर हैं। ऐसे में इन कंपनियों में निवेश करने से आगे अच्छा मुनाफा मिल सकता है। निवेशक LIC Housing Finance, ICICI Bank और Canara Bank के शेयरों में निवेश कर सकते हैं।

आपको इन शेयरों से रहना चाहिए दूर

एफएमसीजी में वैल्यूएशन काफी ज्यादा

अग्रवाल ने कहा कि एफएमसीजी सेक्टर हाई वैल्यूएशन की वजह से अट्रैक्टिव नहीं रह गया है। क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ने पर एफएमसीजी कंपनियों के लिए कॉस्ट बढ़ जाएगी। इसकी वजह यह है कि ऑयल के पाम ऑयल जैसे डेरिवेटिव्स का इस्तेमाल कई एफएमसीजी कंपनियां करती हैं। इसके अलावा निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स की वैल्यूएशन एक साल के फॉरवर्ड अर्निंग की 42 गुना चल रही है। इससे रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो अट्रैक्टिव नहीं रह गया है। निवेशकों को HUL और Marico के शेयरों में निवेश करने से बचना चाहिए।

रेलवे स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में नहीं होगी कमाई

दोषी ने कहा कि पिछले 1-2 साल में रेलवे काफी फोकस में रहा है। रेलवे से जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स लंबी अवधि के लिहाज से ठीक हैं। लेकिन, उनकी वैल्यूएशन काफी हाई हो गई है। हाई वैल्यूएशन का मतलब है कि छोटी अवधि में शेयरों की कीमतों में उछाल की ज्यादा गुंजाइश नहीं होगी। अगले तीन साल में इन शेयरों का रिटर्न निगेटिव या नाममात्र का रह सकता है। उन्होंने Titagarh Rail और Texcmaco Rail के शेयरों में निवेश नहीं करने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें: Global Stock markets पर इस बार जियोपॉलिटिकल टेंशन का पहले जैसा नहीं दिखा है असर, जानिए दुनिया के बड़े बाजारों का हाल 

मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक्स काफी महंगे

गुप्ता ने मैन्युफैक्चरिंग में कुछ कंपनियों की वैल्यूएशन बहुत बढ़ गई है। हालांकि, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के फंडामेंटल्स को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन, मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के शेयरों में बहुत हाई वैल्यूएशन पर निवेश करने पर छोटी अवधि में अच्छे रिटर्न की उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होंने Bharat Dynamics और CG Power के शेयरों से निवेशकों को दूर रहने की सलाह दी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।