Credit Cards

Stocks to BUY: 24% तक बढ़ सकता है यह सीमेंट शेयर, मॉर्गन स्टैनली ने दिया ₹14,000 का टारगेट, बताए 3 कारण

Stocks to BUY: ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) सीमेंट सेक्टर में अपना पसंदीदा स्टॉक पिक बताया है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को "ओवरवेट" की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 13,650 रुपये से बढ़ाकर 14,000 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह सोमवार के क्लोजिंग प्राइस के मुकाबले इसमें लगभग 24% की तेजी का अनुमान है

अपडेटेड Jun 10, 2025 पर 10:21 AM
Story continues below Advertisement
Stocks to BUY: मॉर्गन स्टैनली का मानना है कि अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर सीमेंट सेक्टर में सबसे बेहतर दांव हो सकता है

Stocks to BUY: ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) सीमेंट सेक्टर में अपना पसंदीदा स्टॉक पिक बताया है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को "ओवरवेट" की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 13,650 रुपये से बढ़ाकर 14,000 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह सोमवार के क्लोजिंग प्राइस के मुकाबले इसमें लगभग 24% की तेजी का अनुमान है।

मॉर्गन स्टैनली ने बताया कि वह मुख्य रूप से तीन कारणों से अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर पर बुलिश है-

1. मजबूत मार्केट शेयर ग्रोथ

मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि अल्ट्राटेक सीमेंट ने कैपिसिटी और वॉल्यूम दोनों के स्तर पर मार्केट शेयर हासिल करना जारी रखे हुए है। इनऑर्गेनिक ग्रोथ समेत कंपनी का कैपिसिटी मार्केट शेयर वित्त वर्ष 2022 में 20% था, जो वित्त वर्ष 25 के अंत तक बढ़कर 28 फीसदी हो गया है।


कंपनी की पैन-इंडिया मौजूदगी, बढ़ती इन-हाउस रिटेल आउटलेट्स और मजबूत ब्रांड वैल्यू इसकी वॉल्यूम ग्रोथ में सहायक रही है। ब्रोकरेज ने अनुमान लगाया है कि अल्ट्राटेक की वॉल्यूम ग्रोथ अगले 3 सालों में 10% CAGR से होगी, जबकि इंडस्ट्री ग्रोथ रेट 7.5% CAGR के आस-पास रहने की संभावना है।

2. मल्टीपल रेवन्यू लीवर्स

ब्रोकरेज ने कहा कि अल्ट्राटेक सीमेंट के प्रीमियम प्रोडक्ट्स, डायरेक्ट सेल्स बढ़ाने की रणनीति, और इन-हाउस रिटेल आउटलेट्स का विस्तार इसकी प्राइसिंग पावर को इंडस्ट्री की दूसरी कंपनियों की तुलना में मजबूत बनाता है।

मॉर्गन स्टैनली का मानना है कि आने वाले सालों में इंडस्ट्री प्राइसिंग सामान्य रहेगी क्योंकि कंसॉलिडेशन के दौर में कंपनियां वॉल्यूम पर ध्यान देंगी। ऐसे में अल्ट्राटेक का यह मॉडल इसे आगे रखेगा।

3. लागत में कटौती

अल्ट्राटेक सीमेंट ने वित्त वर्ष 2027 तक प्रति टन 300 रुपये तक लागत कम करने का लक्ष्य रखा है। इसमें से 86 रुपये प्रति टन की बचत कंपनी ने पिछले साल ही हासिल कर ली है। मॉर्गन स्टैनली को भरोसा है कि बाकी कटौती भी संभव है। इस लागत में कमी और स्केल की इकोनॉमीज से कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ को मजबूती मिलेगी।

सबसे पसंदीदा पिक

मॉर्गन स्टैनली का मानना है कि अल्ट्राटेक सीमेंट का पैन-इंडिया ऑपरेशंस, मजबूत बैलेंस शीट और लगातार बढ़ती क्षमता इसे इस सेक्टर में सबसे बेहतर दांव बनाते हैं। ब्रोकरेज ने कहा, "कंपनी की वैल्यूएशन अभी अपने लॉन्ग-टर्म एवरेज से ऊपर है, लेकिन हमें विश्वास है कि अल्ट्राटेक सीमेंट इस वैल्यूएशन को बनाए रखेगी क्योंकि इसका मार्केट शेयर गेन और मार्जिन विस्तार की कहानी अगले कुछ सालों तक मजबूत बनी रहेगी।"

स्टॉक का हाल

मंगलवार 9 जून को सुबह 10 बजे के करीब, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 1.62 फीसदी की तेजी के साथ 11,442 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि इस साल अब तक कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। वहीं पिछले एक साल में इसने करीब 5.5 फीसदी का मामूली रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें- Block Deal: प्रीमियर एनर्जीज के शेयरों में ₹2629 करोड़ की बड़ी डील, बिक गई 5.5% हिस्सेदारी, शेयर उछले

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।