Get App

Stock To Invest: आज के बिग स्टॉक्स बनकर उभरेंगे ये शेयर, Buy या Sell कौन सी रणनीति आएगी काम

Stock To Invest: अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर अच्छे मोमेंटम में है। 50 WMA सपोर्ट से अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। 20 WMA भी ज्यादा दूर नहीं है। क्रूड में नरमी, साल के अंत की छुट्टियां पॉजिटिव हुआ। कल करीब 4 गुना डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 29, 2024 पर 10:05 AM
Stock To Invest: आज के बिग स्टॉक्स बनकर उभरेंगे ये शेयर,  Buy या Sell कौन सी रणनीति आएगी काम
आज से शेयर वायदा कारोबार में एंट्री हुई। शेयर में अब शॉर्टिंग भी हो सकेगी। शेयर नए शिखर के जोन में है।

Stock To Invest: दिसंबर वायदा सीरीज की तेजी के साथ शुरुआत हुई। निफ्टी में 100 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी दिखा रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रफ्तार दिख रही है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।

आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे

फोकस में ZEEL (DARK GREEN)

पुनीत गोयनका ZEEL के डायरेक्टर नहीं रहेंगे। AGM में दोबारा नियुक्ति का प्रस्ताव गिरा है। 50.4% शेयरहोल्डर्स ने प्रस्ताव के खिलाफ वोट दिया जबकि 49.5% शेयरहोल्डर्स ने प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया। फिलहाल पुनीत गोयनका ZEEL के CEO बने रहेंगे । ZEEL के बोर्ड में पहली बार सुभाष चंद्रा के परिवार का कोई सदस्य नहीं है। कल शाम 4 बजे कंपनी की AGM हुई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें