बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि कल बाजार के लिए एक बहुत ही खराब दिन था। FIIs ने 1 दिन में 3 दिनों की कसर निकाल दी है। आखिर 11,000 करोड़ रुपये की बिकवाली का मतलब क्या है? इसके कुछ हद तक एक्सपायरी से जुड़ा दबाव कहा जा सकता है। लेकिन हर एक्सपायरी पर तो 11,000 करोड़ रुपये की बिकवाली नहीं होती। एक कारण रूस-यूक्रेन में बढ़े तनाव को बताया गया। लेकिन ऐसा होता तो हमारा बाजार अकेले क्यों गिरा? जो भी है, 24,350 की दीवार शायद सीमेंट की नहीं लोहे की है। आज से नई सीरीज की शुरुआत हो रही है। दिसंबर सीरीज ज्यादातर बाजार के लिए अच्छी होती है।
अनुज सिंघल ने आगे कहा कि एक थ्योरी ये थी कि पूरी बिकवाली रोलओवर से जुड़ी थी। शायद बड़े ट्रेडर्स चाहते थे लॉन्ग रोलओवर नहीं हों। FIIs ने परसेंटेज के हिसाब से अपने सारे शॉर्ट रोलओवर किए है।
अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में दोनों तरफ के ट्रेड लेने के लिए तैयार रहें। ट्रेड में बहुत सख्त SL रखें। कोई भी पोजीशन रात में कैरी नहीं करें। कुछ समय के लिए चाहें तो ट्रेड नहीं करें। अपना पैसा बचाएं ताकी ट्रेंडिंग बाजार में लगा सकें।
निफ्टी 20 DEMA और 20 WEMA दोनों के नीचे बंद हुआ। इसका पहला सपोर्ट 23,600-23,700 (200 DMA) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,200-23,300 (50 WEMA) पर है जबकि पहला रजिस्टेंस 24,050-24,100 (20 DEMA) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 24,350-24,400 पर है। पहले घंटे कोई ट्रेड ना लें। मजबूती पर खरीदें, कमजोरी पर बेचें।
अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी बैंक अब भी टूटा नहीं है। निफ्टी बैंक सभी मूविंग एवरेज के नीचे बंद हुए। पहला सपोर्ट 51,600-51,800 (10 DEMA) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 51,300-51,500 (20 DEMA) पर है। वहीं पहला रजिस्टेंस 52,400-52,500 पर है। जबकि बड़ा रजिस्टेंस 52,800-53,000 पर है। जबतक 10 और 20 DEMA बच रहा है तबतक गिरावट में खरीदें। सिर्फ इंट्राडे बिकवाली करें या फिर रैली फेल होने पर बेचें।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।