Stock to Watch: इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today - टाइटन ने UAE के दिग्गज ज्वेलरी ब्रांड DAMAS JEWELLERY में 67% हिस्सा खरीदने के लिए करार किया। करीब 2400 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर सौदा होगा। अगले साल 31 जनवरी तक सौदा पूरी होने की उम्मीद है।
टाइटन ने UAE के दिग्गज ज्वेलरी ब्रांड DAMAS JEWELLERY में 67% हिस्सा खरीदने के लिए करार किया।
Top 20 Stocks Today - टाइटन ने UAE के दिग्गज ज्वेलरी ब्रांड DAMAS JEWELLERY में 67% हिस्सा खरीदने के लिए करार किया। करीब 2400 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर सौदा होगा। अगले साल 31 जनवरी तक सौदा पूरी होने की उम्मीद है। अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म JANE STREET को राहत मिली। 4840 करोड़ की रकम चुकाने के बाद SEBI ने वायदा में ट्रेडिंग की इजाजत दी , लेकिन कंपनी को किसी भी तरह की गड़बड़ी को लेकर आगाह किया। स्टॉक एक्सचेंज को जेन स्ट्रीट की गतिविधियों पर नजर रखने को कहा गया है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए BSE और BRIGADE ENTERPRISESसहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
TITAN COMPANY (GREEN)
टाइटन ने UAE के दिग्गज ज्वेलरी ब्रांड DAMAS JEWELLERY में 67% हिस्सा खरीदने के लिए करार किया। करीब 2400 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर सौदा होगा।
BRIGADE ENTERPRISES (GREEN)
बंगलुरु के व्हाइटफील्ड एरिया में 20 एकड़ जमीन खरीदी है। कंपनी ने `588 करोड़ में जमीन खरीदी है।
M&M (GREEN)
शेयर में आज भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है।
ETERNAL (GREEN)
नतीजों के बाद शेयर में तेजी आज भी जारी संभव है।
PNB HOUSING FINANCE
कंपनी के Q1 नतीजे आज आएंगे, शेयर में तेजी संभव है।
HINDUSTAN COPPER(GREEN)
शेयर में तेजी आज भी जारी रहने की उम्मीद है।
360ONE WAM (RED)
360 One WAM में आज बड़ी ब्लॉक डील संभव है। BC Asia Investments 3.7% हिस्सा बेच सकता है। डील का साइज `1,740 करोड़ संभव है।
MCX (GREEN)
अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म JANE STREET को राहत मिली। 4840 करोड़ की रकम चुकाने के बाद SEBI ने वायदा में ट्रेडिंग की इजाजत दी , लेकिन कंपनी को किसी भी तरह की गड़बड़ी को लेकर आगाह किया।
ANGEL ONE (GREEN)
JANE STREET को राहत मिली और SEBI से वायदा में ट्रेडिंग की इजाजत दी।
CDSL (GREEN)
इस शेयर में आज तेजी देखने को मिली।
आशीष चतुर्वेदी की टीम
BSE- (GREEN)
टाइटन ने UAE के दिग्गज ज्वेलरी ब्रांड DAMAS JEWELLERY में 67% हिस्सा खरीदने के लिए करार किया। करीब 2400 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर सौदा होगा। अगले साल 31 जनवरी तक सौदा पूरी होने की उम्मीद है।
HAVELLS (Red)
Q1 में नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। मुनाफा और आय अनुमान से कम रहा जबकि EBITDA और मार्जिन भी अनुमान से कम रहा।
NUVAMA (GREEN)
टाइटन ने UAE के दिग्गज ज्वेलरी ब्रांड DAMAS JEWELLERY में 67% हिस्सा खरीदने के लिए करार किया। करीब 2400 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर सौदा होगा। अगले साल 31 जनवरी तक सौदा पूरी होने की उम्मीद है।
SWIGGY (GREEN)
Q1 में इटरनल की क्वीक कॉमर्स में अच्छी ग्रोथ संभव है। इटरनल की Q1 में NOV ग्रोथ 127% रही। औसत मासिक ट्रांजैक्शन कस्टमर ग्रोथ 123% रही।
Tata steel (GREEN)
मेटल स्टॉक में पॉजिटिव प्राइस एक्शन देखने को मिला।
SAGAR CEMENTS (GREEN)
घाटे से मुनाफे में सागर सीमेंट आई। आय 560 करोड़ से बढ़कर 670 करोड़ रुपये पर रहा।
DCM SHRIRAM (GREEN)
Q1 में आय 12% और मुनाफा 13% बढ़ा है। EBITDA ग्रोथ 22% रही, मार्जिन बढ़कर 8.8% हुए है।
UPL (GREEN)
फर्टिलाइजर शेयरों में तेजी देखने को मिली और मई 2023 के स्तर पार किया है।
FSN eCommerce(GREEN)
वीकली चार्ट मजबूत, रेजिस्टेंस के करीब शेयर पहुंचा।
Ambuja Cements (GREEN)
शेयर में तेजी आज भी जारी रहने की उम्मीद है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।