पिछले हफ्ते कई शेयरों को काफी नुकसान सहना पड़ा। बैंकिंग सेक्टर उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है, जबकि लॉन्ग टर्म निवेशकों के नजरिये से FMCG आकर्षक जान पड़ता है। सूचकांक के निचले स्तर पर पहुंचने से बुलिश कैंप का भरोसा डगमगा गया है और बेयर्स हर हफ्ते कमजोर स्टॉक पर चोट कर रहे हैं। मिड और स्मॉल कैप कंपनियों में गिरावट शुरू हो चुकी है। पूरी जनवरी के दौरान संपत्तियों में गिरावट का सिलसिला बना रहा।
अनुमानों के मुताबिक ही पिछले हफ्ते सूचकांक नए निचले स्तर पर पहुंच गए और कई स्टॉक में तेज बिकवाली देखने को मिली। आने वाले हफ्ते में भी यह सिलसिला जारी रह सकता है। शॉर्ट टर्म टाइममैप (TimeMap) में सूचकांक के लिए स्टॉप लॉस का लेवल 23,465 और साप्ताहिक आधार पर 24,285 तय किया गया है।
27 जनवरी 2025 (सोमवार, उतार-चढ़ाव वाला दिन)
यह तिथि अक्सर पॉजिटिव मानी जाती है और कीमतों में बढ़ोतरी के संकेत मिलते हैं। तिथि की दूसरी पाली (दोपहर 1.45 के बाद या लंच के बाद) विरोधाभासी ट्रेड के लिए बेहतर नतीजे देती है। खराब नतीजे वाले स्टॉक्स को गिरावट झेलनी पड़ सकती है।
28 जनवरी 2025 (मंगलवार, उतार-चढ़ाव वाला दिन)
अलग-अलग इंडिकेटर्स का प्रदर्शन बेहतर रहेगा। जल्द से जल्द सहभागिता काफी अहम होगी। ट्रेडर्स को ओवरट्रेडिंग से बचना चाहिए, क्योंकि ज्यादातर ट्रेडर्स मल्टीपल ट्रेड की तरफ आकर्षित होंगे।
29 जनवरी 2025 (बुधवार, बुलिश)
मार्केट सेंटीमेंट को लेकर अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। बाजार के खिलाड़ी व्यवस्थित होने की कोशिश करेंगे। वॉल्यूम थोड़ा कम रहने की संभावना है और प्राइस मूवमेंट स्थिर और एक दिशा में रहेगा। डे ट्रेडिंग के लिए छोटी अवधि (5 से 30 मिनट) का इस्तेमाल करें। चुनिंदा स्तर पर बिकवाली के कारण प्रॉफिट बुकिंग दिख सकती है।
30 जनवरी, 2025 (गुरुवार, बुलिश)
यह तिथि पॉजिटिव है। यह इंट्रा डे प्रॉफिट के लिए सप्ताह का सबसे बेहतर दिन है। मोमेंटम ब्रेकआउट इंडिकेटर्स मजबूत नतीजे देंगे। बाजार में आक्रामक तरीके से सहभागिता का सुझाव दिया जाता है।
31 जनवरी, 2025 (शुक्रवार, पोजिशन बिल्ड-अप)
इस दिन के लिए प्राकृतिक संसाधन वाली और लार्ज कैप कंपनियां बेस्ट पिक हैं। साथ ही, इस तारीख को पोजिशन बिल्ड-अप का सुझाव दिया जाता है।
डिस्क्लोजर: मनीकंट्रोल पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।