Stocks in Focus: केंद्रीय बैंक RBI ने देश के सबसे बड़े लेंडर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में कुल मिलाकर यानी कि सभी ग्रुप एंटिटीज को मिलाकर 9.5% हिस्सेदारी रखने की मंजूरी मिल गई है। एचडीएफसी बैंक ने एक कारोबारी दिन पहले सोमवार की देर रात एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। आरबीआई से इस मंजूरी के खुलासे के बाद आज अगले दिन यानी मंगलवार 16 दिसंबर को दोनों के शेयरों में फिलहाल खास असर नहीं दिख रहा है। दोनों के ही शेयर फिलहाल रेड जोन में हैं। एचडीएफसी बैंक के शेयर आज बीएसई पर 0.26% की गिरावट के साथ ₹993.30 (HDFC Bank Share Price) और इंडसइंड बैंक के शेयर 0.72% की फिसलन के साथ ₹845.15 (IndusInd Bank Share Price) पर बंद हुए हैं।
HDFC Bank ने क्या जानकारी दी IndusInd Bank में होल्डिंग को लेकर?
एचडीएफसी बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया कि आरबीआई से इसे इंडसइंड बैंक में एग्रीगेट 9.5% होल्डिंह रखने की मंजूरी मिल गई है। इसका मतलब है कि एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस, एचडीएफसी पेंशन फंड और एचडीएफसी सिक्योरिटीज जैसी ग्रुप एंटिटीज के स्पांसर या प्रमोटर के तौर पर एचडीएफसी बैंक को इंडसइंड बैंक में पेड-अप शेयर कैपिटल का 9.5% होल्ड करने की मंजूरी मिली है। यह अप्रूवल एक साल यानी 14 दिसंबर 2026 तक के लिए वैलिड है। अब बैंक को यह सुनिश्चित करना है कि इंडसइंड बैंक में इसकी एग्रीगेट होल्डिंग 9.5% से अधिक न होने पाए।
आरबीआई के नियमों के मुताबिक एग्रीगेट होल्डिंग का मतलब है कि एक ही मैनेजमेंट और कंट्रोल के भीतर बैंक, म्यूचूअल फंड्स, ट्रस्चटीज और प्रमोटर ग्रुप एंटिटीज की कुल होल्डिंग है। वैसे बैंक का कहना है कि उसका इंडसइंड बैंक में हिस्सेदारी खरीदने का कोई इरादा को नहीं है लेकिन ग्रुप एंटिटीज की एग्रीगेट होल्डिंग 5% के पार जा सकती है तो आरबीआई से मंजूरी लेनी जरूरी हो गई। ऐसे में बैंक ने ग्रुप एंटिटीज की तरफ से आरबीआई से मंजूरी मांगी और यह मिल गई। अभी की बात करें तो सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से एचडीएफसी म्यूचु्ल फंड के एचडीएफसी मिडकैप फंड की इंडसइंड बैंक में 4.03% होल्डिंग है
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
पहले एचडीएफसी बैंक की बात करें तो इसके शेयर 13 जनवरी 2025 को ₹812.13 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह नौ महीने में 25.64% उछलकर 23 अक्टूबर 2025 को ₹1020.35 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। अब इंडसइंड बैंक की बात करें तो इसने निवेशकों को इस साल तगड़ा शॉक दिया है। इंडसइंड बैंक के शेयर 7 फरवरी 2025 को एक साल के हाई ₹1086.50 पर थे। इस हाई से यह एक ही महीने में 44.28% फिसलकर 12 मार्च 2025 को ₹605.40 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।