Get App

Stocks in news: आज के खबरों वाले शेयर, इनमें दिख सकती है जोरदार हलचल

यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 29, 2021 पर 12:09 PM
Stocks in news: आज के खबरों वाले शेयर, इनमें दिख सकती है जोरदार हलचल

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

HDFC AMC में ब्लॉक डील

Standard Life, HDFC AMC में आज 5% हिस्सा बेचेगी । ब्लॉक डील में 1.6 करोड़ शेयर बिकेंगे और डील साइज 3042 करोड़ रुपये है। 6.65% Discount के साथ  2870 रुपए पर Floor Price तय किया है। अभी HDFC AMC में Standard Life का 21.23% हिस्सा है। इसी साल जून में Standard Life ने 5.64% हिस्सा बेचा था।

फोकस में Max Healthcare

CNBC-आवाज़ की Exclusive खबर के मुताबिक Max Healthcare में आज ब्लॉक डील संभव है। Kayak Investments की 6.5% हिस्सा बेचने की योजना है।  5% डिस्काउंट पर ब्लॉक डील संभव है। ब्लॉक डील के लिए Kotak, Jefferies ब्रोकर होंगे।


फोकस में NBCC

DTC प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर बढ़कर  1942 करोड़ रुपये रहा है। NBCC को FY 21 में 1000 करोड़ रुपये की  मंजूर हो चुके हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें