Stocks in news: ये हैं आज के खबरों वाले शेयर, इन पर बनी रहे नजर
कोटक बैंक ने अच्छे रिजल्ट्स पेश किए हैं। 29 तिमाहियों में बैंक की NII ग्रोथ सबसे अच्छी रही है। बैंक का प्रॉफिट 31 फीसदी उछला है। बैंक की NIM 5.47 फीसदी पर पहुंच गई है जो पिछले 7-8 साल में सबसे ज्यादा रही है। दिसंबर तिमाही में बैंक ती लोन ग्रोथ में बढ़कर 22.9 फीसदी पर आ गई है। SME और कार्पोरेट सेगमेंट में लोन ग्रोथ मजबूत रही है
आज खबरों के दम पर कई शेयरों में जोरदार ऐक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित बेहतर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो आज रहेंगे खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर। सबसे पहले नजर डाल लेते हैं। बल्क डील्स पर। हाई-टेक पाइप्स (Hi-Tech Pipes) में मोतीलाल ओसवाल इक्विटी ऑपर्च्युनिटीज फंड सीरीज़ II ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 937 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 2 लाख शेयर खरीदे। मोतीलाल ओसवाल बिजनेस एडवांटेज फंड सीरीज II ने भी 936.99 रुपये प्रति शेयर की औसत भाव पर 1 लाख शेयर खरीदे हैं।
खबरों वाले शेयर न चूके नजर
RIL: रिलायंस इंडस्ट्रजी ने 31 दिसंबर 2023 को खत्म हुई तिमाही के शानदार नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। मुनाफा बढ़कर 17806 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। एबिटा में भी सुधार हुआ है। जियो के नतीजे भी शानदार रहे हैं। कंपनी का ARPU बढ़कर 178 रुपए के पार चला गया है। दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर आरआईएल का कंसोलीडेटेड मुनाफा 17804 तकरोड़ रुपए से 0.6 फीसदी बढ़कर 17,806 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, कुल आय पिछले साल के इसी अव्धि के 209059 करोड़ से 14.8 फीसदी बढ़कर 2.40 लाख करोड़ रुपए पर आ गई है। इस अवधि में कंपनी की EBITDA सालाना आधार 33885 करोड़ रुपए से 13.5 फीसदी बढ़कर 38460 करोड़ रुपए पर रही है।
तीसरी तिमाही में ICICI बैंक के नतीजे अच्छे रहे हैं। बैंक का मुनाफा 34 फीसदी बढ़ा है। वहां, पर मार्जिन ऑल टाइम हाई पर रही है। ब्याज से कमाई 8 साल के शिखर पर रही है। बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 34.2 फीसदी बढ़कर 8311.9 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, ब्याज आय सालाना आधार पर 34.6 फीसदी बढ़कर 16464 करोड़ रुपए पर रही है। तिमाही आधार पर प्रोविजनिंग 1644 करोड़ रुपए से बढ़कर 2257 करोड़ रुपए पर रही है। वहीं, रिटेल लोन पोर्टफोलियो में सालाना आधार पर 23.4 फीसदी ग्रोथ रही है।
उधर कोटक बैंक ने भी अच्छे रिजल्ट्स पेश किए हैं। 29 तिमाहियों में बैंक की NII ग्रोथ सबसे अच्छी रही है। बैंक का प्रॉफिट 31 फीसदी उछला है। बैंक की NIM 5.47 फीसदी पर पहुंच गई है जो पिछले 7-8 साल में सबसे ज्यादा रही है। दिसंबर तिमाही में बैंक ती लोन ग्रोथ में बढ़कर 22.9 फीसदी पर आ गई है। SME और कार्पोरेट सेगमेंट में लोन ग्रोथ मजबूत रही है। होम लोन, LAP और पर्सनल लोन सेगमेंट में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है।
तीसरी तिमाही में अल्ट्राटेक के नतीजे अनुमान के आसपास रहे हैं। इस अवधि में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 19 फीसदी तो मुनाफा 38 फीसजी घटा है। हालांकि एबिटा मार्जिन पर दबाव दिखा है। तीसरी तिमाही में कंपनी का वॉल्यूम का आंकड़ा अनुमान से बेहतर रहा। वॉल्यूम ग्रोथ उम्मीद से थोड़ा बेहतर निकली है। वॉल्यूम सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 25.86 mt रहा है। ग्रे सीमेंट वॉल्यूम ग्रोथ सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़ी है।
वहीं दिसंबर तिमाही में JSW स्टील का प्रॉफिट सालाना आधार पर 89 फीसदी घटा है। इस अवधि में कंपनी मार्जिन पर भी दबाव देखने के मिला है। कंपनी का कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 4516 करोड़ रुपए से घटकर 474 करोड़ रुपए पर आ गया है। कंसो आय 38,071 करोड़ रुपए से बढ़कर 39134 करोड़ रुपए पर रही है। EBITDA सालाना आधार पर 9132 करोड़ रुपए से घटकर 4547 करोड़ रुपए पर और EBITDA मार्जिन 24 फीसदी से घटकर 11.6 फीसदी पर रही है।
एक्सिस बैंक के नतीजे आज आएंगे। बैंक का मुनाफा 51 फीसदी बढ़ सकता है। ब्याज से होने वाली कमाई में 26 फीसदी की बढ़त संभव है। NIM में भी सुधार की उम्मीद ङऐ। वायदा में आज CANARA BANK, CONCOR, SYNGENE और TATA COMM के नतीजों का भी
इंतजार रहेगा।
RBL BANK Q3: आरबीएल बैंक के नतीजे भी अच्छे रहे हैं। 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुआ तीसरी तिमाही में बैंक की NIM तिमाही आधार पर 4.5 फीसदी से बढ़कर 4.7 फीसदी पर आ गई है। कासा रेश्यो 36.64 फीसदी के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। वहीं, प्रोविजनिंग सालाना आधार पर 423.9 करोड़ रुपए से घटकर 292.7 करोड़ रुपए पर आ गई है। वहीं, बैंक की डिपॉजिट तिमाही आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 81746 करोड़ रुपए रही है। जबकि एडवांसेस तिमाही आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 66684 करोड़ रुपए पर रहे हैं।
IDFC FIRST BANK Q3: 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुई तिमाही में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का मुनाफा 115.1 फीसदी बढ़कर 604.6 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, ब्याज से होने वाली कमाई 2580 करोड़ रुपए से 27.3 फीसदी बढ़कर 3285.3 करोड़ रुपए पर आ गई है। इस अवधि में बैंक की नेट इंटरेस्ट मार्जिन तिमाही आधार पर 5.98 फीसदी से बढ़कर 6.36 फीसदी पर रही है। वहीं, ग्रॉस एनपीए 3.18 फीसदी से घटकर 2.96 फीसदी पर और नेट एनपीए 1.09 फीसदी से घटकर 1.03 फीसदी पर रहा है।
LTI Mindtree Q3FY23 QOQ: वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में
LTIMINDTREE की डॉलर आय तिमाही आधार पर 102.3 करोड़ डॉलर से बढ़कर 104.67 करोड़ डॉलर पर रही है। वहीं, रुपए में होने वाली आय तिमाही आधार पर 8228 करोड़ से बढ़कर 8620 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, मुनाफा तिमाही आधार पर 1188 करोड़ रुपए से घटकर 1001 करोड़ रुपए पर रहा है। तिमाही दर तिमाही आधार पर EBIT 1,439.7 करोड़ रुपए से घटकर 1169.7 करोड़ रुपए पर और EBIT मार्जिन 17.5 फीसदी से घटकर 13.9 फीसदी पर रही है। ATTRITION RATE तिमाही आधार पर 24.1 फीसदी से घटकर 22.3 फीसदी पर रही है। तिमाही आधार पर डॉलर रेवेन्यू ग्रोथ 2.4 फीसदी पर और CC रेवेन्यू ग्रोथ 1.9 फीसदी पर रही है।
आज नतीजों को चलते इस शेयरों में रहेगी हलचल
आज 23 जनवरी को Axis Bank, IDBI Bank, Canara Bank, Container Corporation of India, Amber Enterprises India, Craftsman Automation, Butterfly Gandhimathi Appliances, Gland Pharma, Gravita India, HFCL, Jammu & Kashmir Bank, Jindal Stainless, Poonawalla Fincorp, Route Mobile, Shoppers Stop, Syngene International, Tata Communications, Tamilnad Mercantile Bank और Zensar Technologies को दिसंबर तिमाही के नतीजे आएंगे। इन बाजार की नजरें बनी रहेंगी।