PB फिनटेक जल्द हेल्थकेयर सेगमेंट में एंट्री कर सकती है। कंपनी के चेयरमैन & CEO यशीष दहिया ने CNBC आवाज़ से खास बातचीत में कहा कि नए वेंचर से ग्राहकों को क्लेम रेश्यो में आसानी होगी। हालांकि इस नए वेंचर में निवेश को बोर्ड से मंजूरी मिलना बाकी है। यशीष दहिया ने बताया कि PB फिनटेक की हॉस्पिटल चेन में हिस्सा खरीदने की तैयारी है। कंपनी हॉस्पिटल चेन में 20-35 फीसदी हिस्सा खरीद सकती है। हालांकि नए वेंचर में निवेश को लेकर बोर्ड की मंजूरी ली जानी अभी बाकी है।
