Get App

Stocks in news: PB फिनटेक जल्द कर सकती है हेल्थकेयर सेगमेंट में एंट्री, 3% भागा शेयर

कंपनी के चेयरमैन & CEO यशीष दहिया ने बताया कि ये PB फिनटेक के लिए वन टाइम निवेश होगा। नया वेंचर HMO (हेल्थ मेंटेनेंस ऑर्गनाइजेशन) मॉडल के तहत काम करेगा। HMO मॉडल में इंश्योरेंस कंपनियों का हॉस्पिटल इंफ्रा लगाएगी। नए HMO मॉडल से क्लेम रेश्यो में आसानी होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 30, 2024 पर 12:21 PM
Stocks in news: PB फिनटेक जल्द कर सकती है हेल्थकेयर सेगमेंट में एंट्री, 3% भागा शेयर
कंपनी प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि वह प्रस्तावित निवेश हेल्थकेयर वेंचर में एकमुश्त निवेश होगा। कंपनी हेल्थकेयर वेंचर में माइनोरिटी निवेशक रहेगी

PB फिनटेक जल्द हेल्थकेयर सेगमेंट में एंट्री कर सकती है। कंपनी के चेयरमैन & CEO यशीष दहिया ने CNBC आवाज़ से खास बातचीत में कहा कि नए वेंचर से ग्राहकों को क्लेम रेश्यो में आसानी होगी। हालांकि इस नए वेंचर में निवेश को बोर्ड से मंजूरी मिलना बाकी है। यशीष दहिया ने बताया कि PB फिनटेक की हॉस्पिटल चेन में हिस्सा खरीदने की तैयारी है। कंपनी हॉस्पिटल चेन में 20-35 फीसदी हिस्सा खरीद सकती है। हालांकि नए वेंचर में निवेश को लेकर बोर्ड की मंजूरी ली जानी अभी बाकी है।

यशीष दहिया ने बताया कि ये PB फिनटेक के लिए वन टाइम निवेश होगा। नया वेंचर HMO (हेल्थ मेंटेनेंस ऑर्गनाइजेशन) मॉडल के तहत काम करेगा। HMO मॉडल में इंश्योरेंस कंपनियों का हॉस्पिटल इंफ्रा लगाएगी। नए HMO मॉडल से क्लेम रेश्यो में आसानी होगी। इससे ग्राहकों के हॉस्पिटल खर्चों में भी कमी आने की उम्मीद है।

कंपनी प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि वह प्रस्तावित निवेश हेल्थकेयर वेंचर में एकमुश्त निवेश होगा। कंपनी हेल्थकेयर वेंचर में माइनोरिटी निवेशक रहेगी। चेयरमैन और ग्रुप सीईओ यशिश दहिया ने सीएनबीसी टीवी18 के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि पीबी फिनटेक इस वेंचर में 20-30 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के 100 मिलियन डॉलर तक तक का निवेश कर सकती है।

बता दें कि HMO मॉडल में एक हेल्थ मेंटेनेंस ऑर्गनाइजेशन ( HMO ) होता है। यह एक चिकित्सा बीमा समूह होता है जो एक निश्चित वार्षिक शुल्क लेकर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है। यह एक ऐसा संगठन होता है जो स्वास्थ्य बीमा , स्व-वित्त पोषित स्वास्थ्य देखभाल लाभ योजनाओं, व्यक्तियों और अन्य संस्थाओं को मैनेज्ड स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करता है। ये प्रीपेड आधार पर स्वास्थ्य देखभाल प्रदाताओं (अस्पतालों, डॉक्टरों, आदि) के साथ संपर्क का काम करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें