Credit Cards

2 टुकड़ों में बंट जाएगा इस IT कंपनी का शेयर, बोर्ड ने दी मंजूरी, चेक करें डिटेल्स

Ksolves India Stock Split: आईटी सेक्टर की कंपनी केसॉल्व्स इंडिया अपने शेयरों को दो छोटे टुकड़ों में विभाजित यानी स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। कंपनी ने शुक्रवार 20 दिसंबर को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ने कंपनी के मौजूदा इक्विटी शेयरों के विभाजन को मंजूरी दे दी है। यह विभाजन 1:2 के अनुपात में किया जाएगा

अपडेटेड Dec 21, 2024 पर 5:51 PM
Story continues below Advertisement
Ksolves India Stock Split: कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब 1.200 करोड़ रुपये है

Ksolves India Stock Split: आईटी सेक्टर की कंपनी केसॉल्व्स इंडिया अपने शेयरों को दो छोटे टुकड़ों में विभाजित यानी स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। कंपनी ने शुक्रवार 20 दिसंबर को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ने कंपनी के मौजूदा इक्विटी शेयरों के विभाजन को मंजूरी दे दी है। यह विभाजन 1:2 के अनुपात में किया जाएगा। इसका मतलब है कि कंपनी अपने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर को 5 रुपये के फेस वैल्यू दो शेयरों में बांटेगी।

बयान में कहा गया है कि कंपनी के मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन के कैपिटल क्लॉज में बदलाव करके पूरी तरह से भुगतान किए गए 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले मौजूदा इक्विटी शेयरों के उप-विभाजन/विभाजन के प्रस्ताव को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मंजूरी दे दी है।

हालांकि इस प्रस्ताव पर अभी शेयरधारकों से मंजूरी लिया जाना बाकी है। केसॉल्व्स इंडिया ने कहा कि वह उनकी मंजूरी की तारीख से लगभग 2 महीने के भीतर इस प्रक्रिया को पूरा कर लेगा। कंपनी ने बताया कि उसने शेयरों में लिक्विडिटी बढ़ाने और निवेशकों के लिए इसे अधिक किफायती बनाने के उद्देश्य से यह फैसला किया है।


इस बीच केसॉल्व्स इंडिया के शेयर शुक्रवार को एनएसई पर 1,013.65 रुपये के भाव पर बंद हुए। कंपनी के शेयर इस पूरे साल दबाव में रहे है। जनवरी से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 25 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब 1.200 करोड़ रुपये है।

कंपनी की अगर वित्तीय सेहत की बात करें, तो हालिया सितंबर तिमाही में इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 34.77 बढ़कर 25.90 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 25.90 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसका शुद्ध मुनाफा 11.63 फीसदी बढ़कर 9.22 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 8.26 करोड़ रुपये रहा था।

यह भी पढ़ें- बस एक शेयर खरीदने पर ₹8,500 मुनाफा! ICICI सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक पर दी दांव लगाने की सलाह

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।