Stocks of the day : आज इन शेयरों दिख रहा जोरदार एक्शन, जानिए इनकी तेजी-मंदी के क्या हैं कारण

हैप्पिएस्ट माइंडस में एक्शन देखने को मिल रहा है। आज ये शेयर दबाव में है। अमारा राजा में भी जोरदार एक्शन दिख रहा है। लिथियम-आयन बैटरी करार से ये शेयर शुरुआती ट्रेड में ही 20 फीसदी के अपर सर्किट पर लॉक हो गया

अपडेटेड Jun 25, 2024 पर 12:22 PM
Story continues below Advertisement
किम्स में भी जोरदार एक्शन है। शुक्रवार को कंपनी की बोर्ड बैठक है। बोर्ड बैठक में शेयर स्प्लिट पर विचार संभव है। इस खबर के दम पर ये शेयर करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है

आज के कारोबारी सत्र में खबरों के दम पर कुछ शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है। इन शेयरों में हैप्पिएस्ट माइंडस, अमारा राजा, एक्साइड इंड्ट्रीज, बोरोसिल और कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के नाम शामिल है। इन शेयरों में तेजा-मंदी के कारण हैं, आइए इस पर डालते हैं एक नजर।

हैप्पिएस्ट माइंडस दबाव में

हैप्पिएस्ट माइंडस में एक्शन देखने को मिल रहा है। आज ये शेयर दबाव में है। बाजार खुलते ही इसमें बड़े सौदे हुए हैं। लार्ज ट्रेड के बाद शेयर दबाव में आ गया है। लार्ज ट्रेड में 8.39 फीसदी शेयरों में सौदा हुआ है। कंपनी के फाउंडर और प्रोमोटर अशोक सूटा के हिस्सा बेचने की खबरें हैं। इस स्टॉक पर आज लार्ड ट्रेड का ओवर हैंग देखने को मिल रहा है। फिलहाल ये स्टॉक 75.70 रुपए यानी 8.25 फीसदी की गिरावट के साथ 842 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। स्टॉक का दिन का हाई 852.90 रुपए और दिन का लो 837.55 रुपए है। स्टॉक ने 1 महीने में करीब 4 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, 1 साल में इसने 11.90 फीसदी निगेट रिटर्न दिया है।


एक्शन में अमारा राजा

अमारा राजा में भी जोरदार एक्शन दिख रहा है। लिथियम-आयन बैटरी करार से ये शेयर शुरुआती ट्रेड में ही 20 फीसदी के अपर सर्किट पर लॉक हो गया। लिथियम-आयन बैटरी के लिए कंपनी की सब्सिडियरी का स्लोवाकियन कंपनी GIB EnergyX से करार हुआ है। लिथियम-आयन बैटरी की टेक्नोलॉजी के लिए लाइसेंस करार हुआ है। अभी भी इस स्टॉक में करीब17 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। इस करार से कंपनी के गीगा फैक्ट्री के विकास में तेजी आएगी। इसका असर दूसरी बैटरी कंपनी एक्साइड इंडस्ट्री पर भी देखने को मिल रहा है। ये स्टॉक भी रफ्तार में दिख रहा है।

बोरोसिल (BOROSIL LTD)

बोरोसिल में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। QIP लॉन्च से शेयर में तेजी आई है। स्टॉक का QIP बुक कल शाम को खुला था। इसका फ्लोर प्राइस 331.75 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी की QIP के जरिए 250 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। फिलहाल ये शेयर 10.95 रुपए यानी 3.20 फीसदी की तेजी के साथ 356 रुपए के आसपास दिख रहा है। स्टॉक का दिन का हाई 367.90 रुपए और दिन का लो 355 रुपए है। स्टॉक का वॉल्यूम 598,730 शेयर के आसपास है। कंपनी का मार्केट कैप 4,083 करोड़ रुपए है। स्टॉक में 1 हफ्ते में 3.5 फीसदी और 1 महीने में 1.25 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। 1 साल में इस स्टॉक ने करीब 16 फीसदी की कमजोरी दिखाी है। वहीं, 3 साल में इसने करीब 64 फीसदी रिटर्न दिया है।

Spotlight stocks : ASTRAL जोरदार तेजी के लिए तैयार, USL में भी तेजी के संकेत कायम

कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (KIMS)

किम्स में भी जोरदार एक्शन है। शुक्रवार को कंपनी की बोर्ड बैठक है। बोर्ड बैठक में शेयर स्प्लिट पर विचार संभव है। इस खबर के दम पर ये शेयर करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। फिलहाल ये स्टॉक 66.55 रुपए यानी 3.24 फीसदी की बढ़त के साथ 2118 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। स्टॉक 1 हफ्ते में करीब 4 फीसदी और 1 महीने में 13 फीसदी भागा है। 1 साल में इसने 19 फीसदी रिटर्न दिया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।