Credit Cards

Stocks of the week : इस हफ्ते करनी है छप्पर फाड़ कमाई तो सुदीप शाह के पसंदीदा इन शेयरों पर लगाएं दांव

Multibagger stocks : एमसीएक्स इंडिया पर बात करते हुए सुदीप में कहा कि स्टॉक ने मजबूत वॉल्यूम के साथ-साथ डेली स्केल पर कंसेलीडेशन ब्रेकआउट दिया है। डेली आरएसआई ने 60 के स्तर के पास सपोर्ट लिया है और वहां से वापसी की है। टेक महिंद्रा पर उन्होंने कहा कि इस स्टॉक ने डेली स्केल पर स्टेज-2 कप पैटर्न ब्रेकआउट दिया है

अपडेटेड Aug 19, 2024 पर 1:31 PM
Story continues below Advertisement
सुदीप ने कहा कि टेक्निकल नजरिए से बिरलासॉफ्ट भारी गिरावट के संकेत दे रहा है क्योंकि यह अपने शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है

Multibagger Picks : एसबीआई सिक्योरिटीज में तकनीकी और डेरिवेटिव रिसर्च के हेड सुदीप शाह का मानना है कि इस हफ्ते टेक महिंद्रा और एमसीएक्स इंडिया में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है। कैपिटल मार्केट का 17 सालों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले सुदीप शाह का मानना है कि सभी मूविंग एवरेज और मोमेंटम आधारित इंडीकेटर टेक महिंद्रा में तेजी के साफ संकेत दे रहे हैं। जबकि एमसीएक्स इंडिया के लिए आरएसआई इंडीकेटर , रेंज शिफ्ट नियमों के मुताबिक सुपर तेजी वाले जोन में शिफ्ट हो गया है।

टेक महिंद्रा

सुदीप शाह में कहा कि टेक महिंद्रा और एमसीएक्स इंडिया चार्ट पर बहुत अच्छे दिख रहे हैं। टेक महिंद्रा पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस स्टॉक ने डेली स्केल पर स्टेज-2 कप पैटर्न ब्रेकआउट दिया है। इस ब्रेकआउट की पुष्टि मजबूत वॉल्यूम से होती है। चूंकि स्टॉक अब तक के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है, इसलिए सभी मूविंग एवरेज और मोमेंटम इंडीकेटर स्टॉक में जोरदार तेजी के संकेत दे रहे हैं। ऐसे में इस स्टॉक में सुदीप की 1,530 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 1,590-1,580 रुपये के स्तर के आसपास निवेश शुरू करने की सलाह। उनका कहना है कि इस हफ्ते ये स्टॉक 1,670 रुपये और उसके बाद शॉर्ट टर्म में 1,720 रुपये का स्तर छूता दिख सकता है।


शॉर्ट में 25200 तक जा सकता है निफ्टी, आईटी शेयरों में भी दिखेगी तेजी, निफ्टी में कमाई के लिए बुल कॉल स्प्रेड रणनीति अपनाएं : सुदीप शाह

एमसीएक्स इंडिया

एमसीएक्स इंडिया पर बात करते हुए सुदीप में कहा कि स्टॉक ने मजबूत वॉल्यूम के साथ-साथ डेली स्केल पर कंसेलीडेशन ब्रेकआउट दिया है। डेली आरएसआई ने 60 के स्तर के पास सपोर्ट लिया है और वहां से वापसी की है। यह इस बात का संकेत है कि आरएसआई रेंज शिफ्ट नियमों के मुताबिक इसकी रेंज बुलिश से सुपर बुलिश वाले जोन में शिफ्ट हो गई है। आगे चलकर यह शेयर 4,870 रुपये और उसके बाद शॉर्ट टर्म में 4,950 रुपये के स्तर को छू सकता है। 4,490 रुपये का स्टॉप-लॉस बनाए रखें।

पीबी फिनटेक के बारे में आपकी क्या राय है?

पीबी फिनटेक ने डेली स्केल पर 6-वीक का कंसोलिडेशन ब्रेकआउट दिया है। इस ब्रेकआउट की पुष्टि मजबूत वॉल्यूम से होती है, जो स्टॉक में आई मजबूत खरीददारी का संकेत है। इसके अलावा, इसने वीकली और डेली स्केल पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाई है, जो ब्रेकआउट को और मजबूती प्रदान करता है।

चूंकि पीबी फिनटेक अब तक के हाइएस्ट लेवल पर कारोबार कर रहा है, इसलिए सभी मूविंग एवरेज और मोमेंटम आधारित इंडेक्स शेयर में मजबूत तेजी का संकेत दे रहे हैं। डेली और वीकली आरएसआई सुपर तेजी वाले जेन में है। डेली और वीकली एमएसीडी (मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डाइवर्जेंस) तेजी के मूड में बने हुए हैं क्योंकि यह अपनी ज़ीरो लाइन और सिग्नल लाइन से ऊपर है। एमएसीडी हिस्टोग्राम तेजी में भी और तेजी आने का संकेत दे रहा है।

ये सभी टेक्निकल फैक्टर स्टॉक में तेजी का संकेत दे रहे हैं। ऐसे में सुदीप का मानना ​​है कि पीबी फिनटेक में तेजी जारी रहेगी। शॉर्ट टर्म में ये शेयर 1850 रुपये और उसके बाद 2,000 रुपये के स्तर को छू सकता है। नीचे की ओर इसके लिए 1,590-1,570 रुपये के जोन में तत्काल सपोर्ट है।

क्या बिरलासॉफ्ट पर इस समय दांव लगाने का मौका है?

इसके जवाब में सुदीप ने कहा कि टेक्निकल नजरिए से बिरलासॉफ्ट भारी गिरावट के संकेत दे रहा है क्योंकि यह अपने शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है। ऐसे में अभी इस स्टॉक से बचने की सलाह है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।