Stocks on Broker's Radar: सितंबर तिमाही में IDFC First Bank का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 556 करोड़ रुपये से 35 फीसदी उछलकर 751 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट (ट्रेडिंग गेन निकालकर प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट) भी 38 फीसदी मजबूत होकर 1456 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ब्याज से नेट इनकम (NII) 32 फीसदी उछलकर 3950 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। नेट इंटेरेस्ट मार्जिन (NIM) सालाना आधार पर 5.83 फीसदी पर 6.32 फीसदी पर पहुंच गया। मॉर्गन स्टैनली ने इस पर Equal-Weight रेटिंग दी है। इसके अलावा M&M FIN,और DRL के स्टॉक भी ब्रोकरेज के रडार पर आ गये हैं।
IDFC FIRST BANK पर मॉर्गन स्टैनली की राय
ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर टारगेट को बढ़ाते हुए कहा कि मार्जिन और वॉल्यूम ग्रोथ के मोर्च पर दूसरी तिमाही के नतीजे मजबूत रहे हैं। लोन ग्रोथ और डिपॉजिट में भी मजबूती देखने को मिली है। तिमाही आधार पर ग्रॉस स्लिपेजेज बढ़ने की वजह से एसेट क्वॉलिटी में कुछ हद तक कमजोरी देखने को मिली है। मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर Equal-Weight रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 90 रुपये का लक्ष्य दिया है।
यूबीएस ने M&M FIN पर न्यूट्रल रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 315 रुपये के टारगेट प्राइस से घटाकर 290 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि दूसरी तिमाही में ब्याज से आय और PPOP अनुमान से कमजोर रहे हैं। ऊंचे क्रेडिट कॉस्ट की वजह से मुनाफा घटा है। NIMs आगे यील्ड्स में सुधार होने से बाउंस बैक करेगा। एसेट क्वॉलिटी स्थिर है। आगे चलकर क्रेडिट कॉस्ट कम होने का अनुमान है।
नोमुरा ने डॉ रेड्डीज पर न्यूट्रल रेटिंग की राय दी है और स्टॉक पर 5802 रुपये का लक्ष्य दिया है। वहीं Investec ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। Investec ने स्टॉक के लिए 6520 रुपये का लक्ष्य दिया है।
जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि दूसरी तिमाही में कमजोर रिफाइनिंग और मार्केटिंग की वजह से EBITDA में कमजोरी देखने को मिली। छोटी अवधि में देखें तो दूसरी छमाही में कंपनी के नतीजों पर असर देखने को मिलेगा। छोटी अवधि में रिफाइनिंग मार्जिन पर दबाव होगा और डीजल पर मार्केटिंग घाटा देखने को मिला। जेफरीज ने स्टॉक पर Underperform रेटिंग की राय दी है और स्टॉक ने 300 रुपये का लक्ष्य दिया है।
सिटी ने महानगर गैस पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक पर 1240 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि दूसरी तिमाही में मार्जिन एक बार अनुमान से बेहतर रहा है. वॉल्यूम के मोर्चे पर अनुमान से बेहतर प्रदर्शन रहा है। कंपनी का EBTIDA अनुमान से 480 करोड़ रुपए के साथ अनुमान से करीब 10% ज्यादा रहा। नेट इनकम भी 340 करोड़ रुपए के साथ अनुमान के मुकाबले 11% ज्यादा रहा।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)