Credit Cards

Brokerage Radar: टाटा मोटर्स से लेकर हिंडाल्को तक, इन 7 शेयरों पर आई ब्रोकरेज की रिपोर्ट, अभी नोट कर लें टारगेट प्राइस

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज 9 जनवरी का कारोबार शुरू होने से पहले कई सेक्टर्स और कंपनियों के शेयरों को लेकर अपनी राय जारी की है। इनमें मण्णापुरम फाइनेंस, टाटा मोटर्स, जाइडस लाइफ, हिंडाल्को और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े स्टॉक शामिल हैं। इनके अलावा ब्रोकरेज ने सीमेंट और टेलीकॉम सेक्टर को लेकर भी अपनी राय जारी की है। इन रिपोर्ट के चलते इन कंपनियों के शेयर आज फोकस में बने हुए हैं

अपडेटेड Jan 09, 2025 पर 10:20 AM
Story continues below Advertisement
Brokerage Radar: टाटा मोटर्स को नोमुरा ने 990 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज 9 जनवरी का कारोबार शुरू होने से पहले कई सेक्टर्स और कंपनियों के शेयरों को लेकर अपनी राय जारी की है। इनमें मण्णापुरम फाइनेंस, टाटा मोटर्स, जाइडस लाइफ, हिंडाल्को और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े स्टॉक शामिल हैं। इनके अलावा ब्रोकरेज ने सीमेंट और टेलीकॉम सेक्टर को लेकर भी अपनी राय जारी की है। इन रिपोर्ट के चलते इन कंपनियों के शेयर आज फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज का इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इन्हें क्या टारगेट प्राइस दिए हैं।

1. मण्णापुरम फाइनेंस (Manappuram Finance)

जेफरीज ने इस शेयर को "होल्ड" की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹190 प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने आशीर्वाद फाइनेंस पर लगाया गया बैन हटा लिया है, जिसे पॉजिटिव माना जा रहा है। हालांकि, MFI (माइक्रोफाइनेंस) पोर्टफोलियो में तनाव के कारण निकट भविष्य में डिस्बर्समेंट धीमा रहने की संभावना है। जेफरीज का कहना है कि बैन हटाने का असर पहले ही कंपनी के शेयर प्राइस में दिख चुका है, जो हाल ही में प्री-बैन स्तर तक लौट आया है। हालांकि, एमएफआई पोर्टफोलियो के तनाव के कारण निकट भविष्य के परिणाम दबाव में रह सकते हैं।

2. टाटा मोटर्स (Tata Motors)


मॉर्गन स्टेनली ने टाटा मोटर्स को "इक्वल-वेट" की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹920 प्रति शेयर रखा है। एनालिस्ट्स के मुताबिक, जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की Q3FY25 की होलसेल वॉल्यूम ग्रोथ अनुमान से 2% अधिक रही। जेएलआर का EBIT मार्जिन 9.6% रहने की उम्मीद है, जो FY25 के 8.5% गाइडेंस के अनुरूप है।

नोमुरा ने टाटा मोटर्स पर "खरीदें (Buy)" की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹990 प्रति शेयर तय किया है। नोमुरा का कहना है कि जेएलआर की बिक्री में केवल उत्तरी अमेरिका और यूरोप में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। तीसरी तिमाही में कंपनी का फ्री कैश फ्लो GBP 250 मिलियन रहने का अनुमान है। FY27 तक टाटा मोटर्स का नेट कैश ₹86 प्रति शेयर तक पहुंच सकता है।

3. जायडस लाइफ (Zydus Life)

नोमुरा ने जायडस लाइफ को "बाय (Buy)" रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस ₹1,140 प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि सिटाग्लिप्टिन से बढ़ती आय के कारण कंपनी के अर्निंग्स अनुमानों को बढ़ाया गया है। नोमुरा का मानना है कि अमेरिकी बाजार से होने वाली कंपनी की आय में बढ़ोतरी होगी और FY27 तक कुल राजस्व का 77% हिस्सा अमेरिका से आएगा।

4. हिंडाल्को (Hindalco)

हिंडाल्को को लेकर CLSA ने "आउटपरफॉर्म" रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹800 प्रति शेयर रखा है। कंपनी की सहायक इकाई नोवेलिस ने Q3FY25 के लिए कमजोर नतीजों का संकेत दिया है। नोवेलिस की वॉल्यूम ग्रोथ स्थिर रही है, लेकिन मुनाफा Q3FY23 के बाद सबसे निचले स्तर पर है। हालांकि, घरेलू कारोबार मजबूत बना हुआ है और एल्यूमिनियम की स्थिर कीमतों से इसे सहारा मिला है। एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि नोवेलिस में वॉल्यूम सुधार के साथ प्रॉफिट ग्रोथ में भी सुधार होगा।

5. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)

मॉर्गन स्टेनली ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर "ओवरवेट" रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹1,662 प्रति शेयर तय किया है। एनालिस्ट्स का कहना है कि रिफाइनिंग क्षेत्र में साइक्लिक चुनौतियां अब कम हो रही हैं, जबकि रिटेल सेक्टर में सुधार की संभावना है। इसके अलावा, न्यू एनर्जी प्रोजेक्ट्स से कंपनी की रेटिंग में सुधार हो सकता है।

6. सीमेंट सेक्टर पर नोमुरा की राय

नोमुरा का मानना है कि भारतीय सीमेंट इंडस्ट्री में FY26-27 के दौरान 5-6% की वॉल्यूम ग्रोथ होगी। हालांकि, कीमतों में कोई बड़ा सुधार नहीं होगा। कंपनी ने अल्ट्राटेक, अंबुजा और रैमको के शेयर में "खरीदारी" की सलाह दी है। अल्ट्राटेक के लिए इसने 12,800 रुपये, अंबुजा सीमेंट के लिए 690 रुपये और रैमको के लिए 1,060 रुपये का टारगेट तय किया है। वहीं श्री सीमेंट, ACC और नुवोको की रेटिंग को इसने घटा दिया है।

7. टेलीकॉम सेक्टर पर CLSA की राय

CLSA का मानना है कि भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में FY26 की दूसरी छमाही में 10% की टैरिफ बढ़ोतरी कर सकती है। पिछले 12 महीनों में सेक्टर का रेवेन्यू 10% के सालाना दर से बढ़ा है, जो मुख्य रूप से टैरिफ बढ़ोतरी के कारण हुआ। आगामी सालों में 4G और 5G पेनिट्रेशन में बढ़ोतरी और 5G FWA (फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस) के विस्तार से रेवेन्यू में और इजाफा होने की उम्मीद है।

2025 टेलीकॉम सेक्टर के लिए कई महत्वपूर्ण घटनाओं का साल साबित हो सकता है। इनमें 5G FWA के बड़े पैमाने पर अपनाने, वोडा आइडिया की फंड जुटाने की प्रक्रिया, और सबसे बड़े आयोजन के रूप में रिलायंस जियो के IPO की संभावना शामिल है।

एनालिस्ट्स के मुताबिक, भारती एयरटेल इस सेक्टर में शीर्ष पसंद बनी हुई है। इसके अलावा, इंडस टावर्स को 5.6x EV/EBITDA पर "डीप वैल्यू" ऑफर करने वाला माना गया है। टाटा कम्युनिकेशंस को 15% डेटा राजस्व CAGR के साथ "आउटपरफॉर्म" रेटिंग दी गई है। वहीं, वोडा आइडिया को "अंडरपरफॉर्म" रेटिंग दी गई है, और स्टरलाइट एवं हेक्साकॉम पर "होल्ड" की सिफारिश की गई है।

यह भी पढ़ें- Brokerage Radar: टाटा मोटर्स को नोमुरा ने 990 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।